दिल्‍ली CM के शपथ ग्रहण में केजरीवाल को न्‍योता, बॉलीवुड की नो-एंट्री

1 month ago

February 19, 2025, 13:06 (IST)

Delhi CM News Live Updates: केजरीवाल को दिल्‍ली की जनता ने सबक सिखाया... नए सीएम के शपथ ग्रहण पर क्‍या बोले केंद्रीय मंत्री?

Delhi CM News Live Updates: केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और अरविंद केजरीवाल के बीच समानताएं बताते हुए आरोप लगाया कि दोनों नेताओं ने अपनी कमियों के लिए केंद्र को दोषी ठहराया. मंत्री ने एएनआई से कहा कि लोगों ने उन्हें सबक सिखाया है. डबल इंजन वाली सरकार दिल्ली की हालत सुधारेगी, क्योंकि न केवल देश बल्कि पूरी दुनिया इसकी ओर देख रही है. यह देश की सत्ता का केंद्र है… जो भी सीएम हो, मुझे खुशी है कि सीएम भाजपा से होगा. अरविंद केजरीवाल को अब घर पर बैठकर दिल्ली के सीएम का शपथ ग्रहण समारोह देखना चाहिए.

February 19, 2025, 12:53 (IST)

Delhi CM News Live Updates: पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और आतिशी को कितनी पेंशन देगी दिल्‍ली सरकार? जानें पूरी डिटेल

Delhi CM News Live Updates: दिल्‍ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और बीजेपी की नई सरकार बनने तक कार्यवाहक सीएम आतिशी को जीवनभर दिल्‍ली सरकार पेंशन देती रहेगी. उन्‍हें हर महीने 15 हजार रुपये की पेंशन दी जाएगी. पूर्व मुख्यमंत्रियों को मासिक पेंशन मिलती है. यह राशि आमतौर पर लगभग 15,000 रुपये प्रति माह होती है, जो पूर्व विधायकों को मिलने वाली राशि के बराबर होती है. इसके अलावा पूर्व सीएम और उनके परिवारों को सरकारी अस्पतालों और कुछ निजी अस्पतालों में मुफ़्त चिकित्सा उपचार का अधिकार है.

February 19, 2025, 12:23 (IST)

Delhi CM News Live Updates: झुग्‍गी झौपड़ी के प्रधान मंच पर करेंगे पीएम मोदी का स्‍वागत? क्‍या है दिल्‍ली सीएम के शपथ ग्रहण का पूरा प्‍लान

Delhi CM News Live Updates: दिल्‍ली के नए सीएम के शपथ ग्रहण के दौरान पीएम मोदी राजधानी के झुग्‍गी झोपड़ी के प्रधानों से मिलेंगे. यही प्रधान पीएम मोदी का स्‍वागत करेंगे. सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आ रही है. दिल्‍ली की करीब 250 झुग्‍गी-झोपड़ी इलाकों के प्रधानों को रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान बुलाया गया है.

February 19, 2025, 12:11 (IST)

Delhi CM News Live Updates: दिल्‍ली सीएम के शपथ ग्रहण में बॉलीवुड में किसी को नहीं भेजा गया न्‍योता, बीजेपी ने कर दिया साफ

Delhi CM News Live Updates: दिल्‍ली के नए सीएम के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान बॉलीवुड से कोई भी हस्‍ती मौजूद नहीं रहेगी. यह जानकारी बीजेपी सूत्रों के हवाले से सामने आ रही  है. पहले यह कहा जा रहा था कि कम से कम 50 बॉलीवुड हस्थियों को रामलीला मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए न्‍योता भेजा गया है.

February 19, 2025, 12:07 (IST)

Delhi CM News Live Updates: गोवा के सीएम आज रात को पहुंचेंगे दिल्‍ली, सीएम के शपथ ग्रहण का होंगे हिस्‍सा

Delhi CM News Live Updates: बीजेपी सूत्रों के हवाले से यह खबर सामने आ रही है कि गोवा के सीएम प्रमोद सावंत आज रात दिल्ली पहुंच रहे है. वो राम लीला मैदान में दिल्‍ली के नए सीएम के शपथ ग्रहण समारोह का हिस्‍सा होंगे। कल दोपहर 12:05 बजे नए सीएम का शपथ ग्रहण होना है.

February 19, 2025, 12:04 (IST)

Delhi CM News Live Updates: अरविंद केजरीवाल और आतिशी भी हो सकते हैं दिल्‍ली सीएम के शपथ ग्रहण में शामिल, किसके नाम से भेजा जाएगा न्‍योता? जानें

Delhi CM News Live Updates: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और कार्यवाहक सीएम आतिशी को मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण भेजेंगे. दिल्ली के कैब ड्राइवर, ऑटो ड्राइवर और झुग्गीवासियों को भी आमंत्रित किया जा रहा है. कैब ड्राइवर, ऑटो ड्राइवर, गिग वर्कर्स और झुग्गीवासियों को शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया जाएगा.

February 19, 2025, 11:58 (IST)

Delhi CM News Live Updates: दिल्‍ली सीएम रेस के बीच कांग्रेस पार्टी ने बुरी नजर से बचने के लिए एक टोटका आजमाया है

Delhi CM News Live Updates: दिल्‍ली सीएम रेस पर से पर्दा आज शाम को उठ जाएगा. इसी बीच यह खबर सामने आ रही है कि कांग्रेस पार्टी के नए मुख्‍यालय पर एक नजर-बट्टू लगाया गया है ताकि पार्टी को बुरी नजर से बचाया जा सके. कांग्रेस पार्टी पिछले 11 साल से केंद्र की सत्‍ता से बाहर है.

February 19, 2025, 11:54 (IST)

Delhi CM News Live Updates: गोदरा कांड के वक्‍त पीएम मोदी का साथ देने वाला विधायक बनेगा दिल्‍ली का नया सीएम? चर्चाओं का बाजार गर्म

Delhi CM News Live Updates: दिल्‍ली के नए सीएम रेस में उत्‍तम नगर के विधायक पवन शर्मा का नाम भी है। ऐसा कहा जाता है कि गुजरात में जब गोधरा कांड हुआ था तब पवन शर्मा ने पीएम मोदी की काफी मदद की थी। ये वो दौर था जब पीएम मोदी गुजरात के सीएम हुआ करते थे. दिल्ली में मोदी जी उनके घर पर भी रुके थे और संगठन के भी करीबी है और मोदी जी के पसंदीदा में भी हैं.

February 19, 2025, 11:41 (IST)

Delhi CM News Live Updates: भगदड़ की घटना के कारण दिल्‍ली सीएम चुनने में देरी हुई.... बीजेपी नेता विष्‍णु मित्‍तल का दावा

Delhi CM News Live Updates: बीजेपी नेता विष्‍णु मित्‍तल ने दिल्‍ली के नए सीएम चेहरे को चुनने में हुई देरी पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्‍होंने कहा कि नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पर भगदड़ की घटना के कारण दिल्‍ली के नए सीएम को चुनने की प्रक्रिया में देरी हुई. आम आदमी पार्टी 12 दिन तक दिल्‍ली सीएम नहीं चुन पाने के लिए बीजेपी पर सवाल उठा रही है.

February 19, 2025, 11:37 (IST)

Delhi CM News Live Updates: दिल्‍ली के नए सीएम पर चर्चा के बीच पटपड़गंज विधायक दफ्तर से गायब हुए कुर्सियां और AC

Delhi CM News Live Updates: दिल्‍ली के नए सीएम के नाम पर चर्चाओं का बाजार गर्म है. इसी बीच यह जानकारी सामने आई कि पटपड़गंज विधानसभा सीट पर एमएलए दफ्तर से टेबल-कुर्सी और AC जैसी चीजें गायब हो गई हैं। इस सीट से पूर्व डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया विधायक थे. बीजेपी के नए एमएलए ने मनीष सिसोदिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

February 19, 2025, 11:13 (IST)

Delhi CM News Live Updates: पर्ची या पैगाम आएगा, जिसमें दिल्‍ली के नए सीएम का नाम आएगा, क्‍या है बीजेपी की नई पर्ची वाली परंपरा?

Delhi CM News Live Updates: दिल्‍ली के नए सीएम का नाम पिछले करीब दो साल से चली आ रही बीजेपी की नई परंपरा के तहत ही होता नजर आ रहा है. दिल्‍ली बीजेपी के किसी नेता को नहीं पता कि दिल्‍ली का अगला सीएम कौन होने वाला है. राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश और छत्‍तीसगढ़ की तर्ज पर ही दिल्‍ली के नए सीएम का नाम एक पर्ची या फिर पैगाम के माध्‍यम से दिल्‍ली बीजेपी विधायक दल की बैठक में भेजा जा सकता है.

February 19, 2025, 11:07 (IST)

Delhi CM News Live Updates: उज्‍जैन के आचार्य ने बताया दिल्‍ली के नए सीएम के शपथ ग्रहण के मूहर्त का राज

Delhi CM News Live Updates: दिल्‍ली सीएम फेस के लिए चाहे जिस भी नाम को चुना जाए, वो कल दोपहर 12:05 बजे रामलीला मैदान में शपथ लेगा. ऐसा इसलिए क्‍यों उज्‍जैन के आचार्य योगेंद्र शर्मा ने कहा कि यह मूहर्त बेहद शुभ है. जो भी इस मुहर्त पर शपथ लेगा वो बेहद प्रभावशाली व्‍यक्ति के तौर पर उभरेगा. यह दिल्‍ली के लिहाज से बेहद अच्‍छा मूहर्त है.

February 19, 2025, 10:55 (IST)

Delhi CM News Live Updates: कल 12:05 पर ही दिल्‍ली के नए सीएम क्‍यों लेंगे शपथ? इसके पीछे की क्‍या है वजह

Delhi CM News Live Updates: दिल्‍ली के नए सीएम का शपथ ग्रहण समारोह कल यानी गुरुवार को दोपहर 12:05 बजे पर होगा। सुबह 11:15 बजे कार्यक्रम शुरू होगा और 12: 25 पर खत्म हो जाएगा. ऐसे में 12:05 पर ही नए सीएम के शपथ ग्रहण के पीछे की वजह शुभ मूहर्त बताया जा रहा है.

February 19, 2025, 10:48 (IST)

Delhi New CM Announcement LIVE Updates: नए सीएम की चर्चा के बीच गोपाल राय AAP मुख्‍यालय में ले रहे अहम बैठक, क्‍या है मकसद?

Delhi New CM Announcement LIVE Updates: नए सीएम नाम पर चर्चा के बीच आम आदमी पार्टी आज दोपहर 12 बजे AAP मुख्यालय में अहम बैठक करने जा रही है. प्रदेश अध्यक्ष गोपाल राय की अध्यक्षता में यह होगी बैठक होगी. बैठक में आप के सभी विधानसभा अध्यक्ष और संगठन मंत्री रहेंगे शामिल. आप के सभी प्रदेश कार्यकारिणी भी रहेंगे मौजूद.

February 19, 2025, 10:46 (IST)

Delhi New CM Announcement LIVE Updates: क्‍या दिल्‍ली में होगा राजस्‍थान, MP, छत्‍तीसगढ़ वाला खेल? कुछ घंटों में हो जाएगा फैसला

Delhi New CM Announcement LIVE Updates: पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी क्‍या दिल्‍ली में राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश और छत्‍तीसगढ़ वाला खेल खेल सकते हैं. इस बात के कयास इस वक्‍त दिल्‍ली की राजनीति में लगाए जा रहे हैं. इन राज्‍यों में बीजेपी ने ऐसे चेहरों को सीएम बनाया, जिसकी किसी ने भी उम्‍मीद नहीं की होगी. अब देखना होगा कि दिल्‍ली का अगला सीएम कौन होगा? आज शाम विधायक दल की बैठक के बाद इससे पर्दा हट जाएगा.

February 19, 2025, 10:37 (IST)

Delhi New CM Announcement LIVE Updates: दिल्‍ली सीएम के शपथ ग्रहण में तीन स्‍टेज क्‍यों? जान लें क्‍या है पूरा प्‍लान

Delhi New CM Announcement LIVE Updates: दिल्‍ली के नए सीएम का शपथ ग्रहण कल रामलीला मैदान में होना है. इसके लिए कुल तीन बड़े स्टेज बनाए जा रहे हैं. मेन स्टेज पर प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, लेफ्टिनेंट गवर्नर और दिल्ली के मुख्यमंत्री बैठेंगे. दूसरे मंच पर धर्म गुरुओं को बैठने की जगह होगी. तीसरे मंच पर दिल्ली के मौजूदा सांसद और चुने हुए विधायक बैठेंगे.

February 19, 2025, 10:36 (IST)

Delhi New CM Announcement LIVE Updates: कल 12:05 पर होगा दिल्‍ली के नए सीएम का शपथ ग्रहण समारोह? 30 हजार लोगों के बैठने की व्‍यवस्‍था

दिल्ली नए सीएम की घोषणा लाइव अपडेट: दिल्ली में शपथ ग्रहण को लेकर रामलीला मैदान में तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. एसपीजी ने रामलीला मैदान को टेकओवर किया. कल 12:05 पर होगा मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण. दिल्ली के उपराज्यपाल मुख्यमंत्री को शपथ दिलवाएंगे. रामलीला मैदान में 30000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. कल सुबह 11:15 पर यह कार्यक्रम शुरू होगा और 12: 25 पर खत्म होगा. फिल्मी सितारों को मंच के नीचे जगह दी गई है

February 19, 2025, 10:24 (IST)

Delhi New CM Announcement LIVE Updates: क्‍या मोहन सिंह बिष्‍ट होंगे दिल्‍ली के नए सीएम? आप की आंधी में भी बीजेपी को निकालकर दी थी सीट

दिल्ली नए सीएम की घोषणा लाइव अपडेट: आम आदमी पार्टी की आंधी में भी बीजेपी को अपनी सीट से जीत दिलाने वाले मुस्तफाबाद से बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि पार्टी एक साधारण कार्यकर्ता को दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री चुनेगी. अगर मैं सीएम बनूंगा, तो देखूंगा कि क्या-क्या करना है। अगर मुझे दिल्ली विधानसभा का अध्यक्ष चुना जाता है, तो उन्होंने कहा कि मेरी प्राथमिकता सदन का सुचारू संचालन और सदन में दिल्ली के महत्वपूर्ण मुद्दे उठाना होगी.

February 19, 2025, 10:13 (IST)

Delhi New CM Announcement LIVE Updates: क्‍या अरविंद केजरीवाल को भी दिल्‍ली सीएम के शपथ ग्रहण में मिलेगा न्‍योता?

दिल्ली नए सीएम की घोषणा लाइव अपडेट: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्रियों अरविंद केजरीवाल और आतिश को क्‍या दिल्‍ली के नए सीएम के शपथ ग्रहण समारोह के लिए न्‍योता भेजा जाएगा? बीजेपी सूत्रों के मुताबिक केजरीवाल सहित बीजेपी 50 फिल्मी सितारों, कुछ उद्योगपतियों, किसान नेताओं, बाबा रामदेव, स्वामी चिदानंद और बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री को भी आमंत्रित कर सकती है. समारोह में 1 लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।

February 19, 2025, 10:10 (IST)

Delhi New CM Announcement LIVE Updates: रामलीला मैदान अरविंद केजरीवाल के लिए बेहद खास, अब यहीं से बीजेपी कर रही 26 साल बाद सत्‍ता की शुरुआत

Delhi New CM Announcement LIVE Updates: साल 2011 में दिल्‍ली में अन्‍ना आंदोलन की शुरुआत हुई थी। पूरे भारत में विरोध और प्रदर्शनों की लहर थी, जिसका उद्देश्य व्यापक राजनीतिक भ्रष्टाचार से निपटने के लिए मजबूत कानून बनाना और उसे लागू करना था. आंदोलन के दौरान, रामलीला मैदान में एक रैली आयोजित की गई थी, जहां अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह, प्रशांत भूषण, किरण बेदी, राम जेठमलानी और मेधा पाटकर सहित राजनेताओं और कार्यकर्ताओं के एक समूह ने अन्ना हजारे को आंदोलन का नेतृत्व करने के लिए आमंत्रित करने का फैसला किया. यहीं से आम आदमी पार्टी का उदय हुआ था.

अधिक पढ़ें

Delhi CM News Live Updates: दिल्‍ली सीएम के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां इस वक्‍त जोर-शोर से चल रही हैं। कोई नहीं जानता कि दिल्‍ली का अगला सीएम कौन होगा. इसी बीच इस तरह की चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं कि मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान और छत्‍तीसगढ़ की तर्ज पर दिल्‍ली के सीएम चेहरे को लेकर भी नाम केंद्रीय नेतृत्‍व पर्ची या पैगाम के जरिए भिजवा सकती है. डायरेक्‍ट आज शाम साढ़े छह बजे होने वाली दिल्‍ली के विधायक दल की बैठक के दौरान नए सीएम के नाम की पर्ची वहां पहुंच सकती है. बीजेपी ने दिल्‍ली की सभी झुग्ग्यिों के प्रधानों को भी रामलीला मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण के लिए न्‍योता भेजा है. इसके पीछे का मकसद अरविंद केजरीवाल के लिए कान खड़े करने वाला है.

बीजेपी दिल्‍ली में केजरीवाल के वोट-बैंक में सेंधमारी का बड़ा प्‍लान बना रही है. दिल्‍ली का अगला सीएम कौन होगा? इस राज पर से आज पर्दा हट जाएगा. आज शाम को बीजेपी के विधायक दल की बैठक है. इस बैठक के बाद पता चला जाएगा कि नेता सदन कौन होगा. पीएम मोदी और अमित शाह सहित बीजेपी के शीर्ष नेतृत्‍व ने कई दौर की बैठक के बाद दिल्‍ली के नए मुख्‍यमंत्री का नाम फाइनल कर लिया है. अब देखना होगा कि परवेश वर्मा को सीएम की कुर्सी सौंपी जाती है या फिर मनोज तिवारी को. सीएम रेस में महिला चेहरा रेखा गुप्‍ता से लेकर सिख एमएलए मनजिंदर सिंह सिरसा भी हैं. रामलीला मैदान नए मुख्‍यमंत्री के शपथ ग्रहण के लिए तैयार हो रहा है.

बीजेपी ने रामलीला मैदान में एक लाख लोगों को बुलाने की योजना बनाई है, जिसमें दिल्‍ली के झुग्‍गी बस्‍ती वाले भी शामिल हैं. इसके अलावा पंडितों और ग्रंथियों को भी इस समारोह में बुलाया जा रहा है. अरविंद केजरीवाल की दिल्‍ली में राजनीति का आधार झुग्‍गी बस्‍ती वाले ही हैं. ऐसे में बीजेपी का प्‍लान केजरीवाल की राजनीति को जड़ से खत्‍म करने की है. उधर, आम आदमी पार्टी सीएम के नाम का ऐलान होने और नई सरकार के शपथ ग्रहण में इतनी देरी होने के मुद्दे पर हमलावर है. कार्यवाहक सीएम आतिशी ने एक दिन पहले ही कहा था कि दिल्‍ली की जनता ने बीजेपी को 48 एमएलए चुनकर दिए, लेकिन इसके बावजूद भी पार्टी इनमें से एक चेहरे का चयन नहीं कर पा रही है. साफ है कि उन्‍हें इनमें से एक भी योग्‍य उम्‍मीदवार सीएम पद के लिए नहीं नजर आ रहा है.

म की कुर्सी सौंपी जाती है या फिर मनोज तिवारी को. सीएम रेस में महिला चेहरा रेखा गुप्‍ता से लेकर सिख एमएलए मनजिंदर सिंह सिरसा भी हैं. रामलीला मैदान नए मुख्‍यमंत्री के शपथ ग्रहण के लिए तैयार हो रहा है.

बीजेपी ने रामलीला मैदान में एक लाख लोगों को बुलाने की योजना बनाई है, जिसमें दिल्‍ली के झुग्‍गी बस्‍ती वाले भी शामिल हैं. इसके अलावा पंडितों और ग्रंथियों को भी इस समारोह में बुलाया जा रहा है. अरविंद केजरीवाल की दिल्‍ली में राजनीति का आधार झुग्‍गी बस्‍ती वाले ही हैं. ऐसे में बीजेपी का प्‍लान केजरीवाल की राजनीति को जड़ से खत्‍म करने की है. उधर, आम आदमी पार्टी सीएम के नाम का ऐलान होने और नई सरकार के शपथ ग्रहण में इतनी देरी होने के मुद्दे पर हमलावर है. कार्यवाहक सीएम आतिशी ने एक दिन पहले ही कहा था कि दिल्‍ली की जनता ने बीजेपी को 48 एमएलए चुनकर दिए, लेकिन इसके बावजूद भी पार्टी इनमें से एक चेहरे का चयन नहीं कर पा रही है. साफ है कि उन्‍हें इनमें से एक भी योग्‍य उम्‍मीदवार सीएम पद के लिए नहीं नजर आ रहा है.

Read Full Article at Source