नेक्‍स्‍ट जेनरेशन रिफॉर्म्‍स पर एक्‍शन शुरू... पीएम मोदी ने क‍िया था ऐलान

2 days ago

Last Updated:August 18, 2025, 21:48 IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल क‍िले की प्राचीर से जो बातें कही थीं, अब उन पर अमल भी शुरू हो गया है. सोमवार को प्रधानमंत्री ने मंत्र‍ियों, अफसरों, विशेषज्ञों, आर्थिक सलाहकारों के साथ लगातार मीटिंग की. साफ मैस...और पढ़ें

नेक्‍स्‍ट जेनरेशन रिफॉर्म्‍स पर एक्‍शन शुरू... पीएम मोदी ने क‍िया था ऐलानप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्र‍ियों अफसरों के साथ लंबी मीटिंग की. (PTI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को लगातार बैठकों में व्यस्त रहे. सुबह से देर शाम तक उन्होंने मंत्रियों, वरिष्ठ अधिकारियों और अर्थशास्त्रियों के साथ नेक्‍स्‍ट जेनरेशन रिफॉर्म्‍स पर रोडमैप को लेकर मंथन किया. यह वही एजेंडा है, जिसे उन्होंने 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से देश के सामने रखा था. अब उस घोषणा को जमीन पर उतारने की तैयारियां तेज हो गई हैं. इसी के तहत पीएम मोदी मंगलवार को आरएसएस के नेताओं के साथ भी मीटिंग करने वाले हैं.

अपने स्वतंत्रता दिवस संबोधन में पीएम मोदी ने नेक्स्ट-जेनरेशन इकोनॉमिक रिफॉर्म्स टास्क फोर्स बनाने का ऐलान किया था. मकसद, पुराने कानूनों और बेवजह की प्रक्रियाओं को हटाकर, अर्थव्यवस्था को जनता और इंडस्‍ट्री के अनुकूल बनाना है. प्रधानमंत्री ने बताया कि अब तक 40,000 से ज्यादा अनुपयोगी कॉम्प्लायंसेज और 1,500 कानून खत्म किए जा चुके हैं. हाल के संसद सत्र में ही 280 से अधिक प्रावधान हटा दिए गए.

टास्क फोर्स का टारगेट स्टार्टअप्स और MSMEs पर कॉम्प्लायंस बोझ घटाना. मनमानी कानूनी कार्रवाई के डर से मुक्ति दिलाना ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को और आसान बनाना

मंत्रियों के साथ मैराथन मीटिंग
सोमवार की मीटिंग में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान जैसे दिग्गज मौजूद थे. सूत्रों के मुताबिक, पीएम ने सभी मंत्रालयों को साफ संकेत दिया कि अब बड़ी सोच और तेज कदम दोनों की जरूरत है. सुधार सिर्फ कागज पर नहीं, बल्कि आम आदमी की जिंदगी में राहत लेकर आने चाहिए. यानी इज ऑफ लीविंग और इज ऑफ डूइंग बिजनेस दोनों साथ-साथ आगे बढ़ेंगे.

Chaired a meeting to discuss the roadmap for Next-Generation Reforms. We are committed to speedy reforms across all sectors, which will boost Ease of Living, Ease of Doing Business and prosperity. pic.twitter.com/XnJQ5vg3eK

ट्रंप-पुतिन मीटिंग के बीच स्वदेशी पर जोर
यह बैठकों का दौर ऐसे वक्त में हो रहा है जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अचानक भारत समेत कई देशों पर टैरिफ बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. इसी बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का फोन कॉल भी आया, जिसमें एनर्जी और डिफेंस टेक्‍नोलॉजी शेयर‍िंग पर चर्चा हुई. इन घटनाओं ने भारत को यह संदेश दिया है कि अनिश्चितता से निपटने का रास्ता सिर्फ स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत की ओर लौटने में ही है. यही वजह है कि पीएम की मीटिंग्स के एजेंडे में आत्मनिर्भरता और स्‍वदेशी पर फोकस रहा.

आरएसएस नेताओं से भी होगी चर्चा
दिल्ली में मंगलवार से शुरू हो रही संघ-सरकार कॉर्डिनेशन मीटिंग भी इसी कड़ी का हिस्सा मानी जा रही है. यह दो दिवसीय बैठक कई मायनों में अहम होगी. इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, रक्षा, रोजगार, चीन संकट, स्वदेशी मॉडल और एकात्म दर्शन जैसे मुद्दों पर गहन विमर्श होगा. संघ और सरकार के बीच यह तालमेल, सुधारों को वैचारिक आधार और जमीनी मजबूती देगा.

GST सुधारों पर निगाहें
सरकार ने इशारा दिया है कि दिवाली से पहले नेक्‍स्‍ट जेनरेशन रिफॉर्म्‍स लागू हो सकते हैं. इनमें रोजमर्रा की चीजों पर टैक्स कम किया जाएगा, ताकि आम उपभोक्ता के साथ-साथ छोटे कारोबारी और MSMEs को राहत मिले. इससे एक तरफ खपत बढ़ेगी तो दूसरी ओर रोजगार और विकास की नई संभावनाएं पैदा होंगी. पीएम मोदी की लगातार मीटिंग का एक ही मैसेज है क‍ि भारत अब सिर्फ सुधार नहीं, बल्कि नेक्स्ट-जेनरेशन रिफॉर्म्स की दिशा में बढ़ चला है.

Gyanendra Mishra

Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...और पढ़ें

Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

August 18, 2025, 21:48 IST

homenation

नेक्‍स्‍ट जेनरेशन रिफॉर्म्‍स पर एक्‍शन शुरू... पीएम मोदी ने क‍िया था ऐलान

Read Full Article at Source