Last Updated:July 19, 2025, 16:55 IST
Robert Vadra ED case: भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी पर निशाना साधा, कांग्रेस को भ्रष्टाचार में डूबा बताया और परिवारवाद का आरोप लगाया. उन्होंने टीआरएफ पर प्रतिबंध को कूटनीति...और पढ़ें

राहुल गांधी ने रॉबर्ड वाड्रा पर लगे आरोपों को गलत बताया है. (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
बीजेपी ने राहुल गांधी पर वाड्रा के भ्रष्टाचार को छिपाने का आरोप लगाया.भाजपा ने कांग्रेस पर परिवारवाद और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया.टीआरएफ पर प्रतिबंध को भाजपा ने कूटनीतिक सफलता बताया.नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने राहुल गांधी की ओर से अपने बहनोई रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई को ‘राजनीतिक साजिश’ बताने की आलोचना की. त्रिवेदी ने कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार में डूबी है.
त्रिवेदी ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस की राजनीति का आधार सिर्फ परिवारवाद है. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी राज्यसभा में हैं. राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी लोकसभा में हैं. इतना ही नहीं, राहुल गांधी के जीजा रॉबर्ट वाड्रा के पास ढेर सारी जमीन हैं. कांग्रेस परिवार सत्ता और संपत्ति पर कब्जा करना चाहता है. त्रिवेदी ने सवाल उठाया कि अगर यह पारिवारिक मामला है, तो राहुल गांधी इसे राजनीतिक मुद्दा क्यों बना रहे हैं?
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने अपने बहनोई के भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए नेता प्रतिपक्ष के पद का गलत इस्तेमाल किया. भाजपा प्रवक्ता त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार में डूबी है और इसके नेता एक-दूसरे के भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए एकजुट हो रहे हैं. उन्होंने प्रियंका गांधी पर भी एक अन्य कांग्रेस नेता के बेटे के भ्रष्टाचार का बचाव करने का आरोप लगाया.
त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस का मकसद समाज को क्षेत्र, भाषा और जाति के आधार पर बांटना है ताकि वे सत्ता और भ्रष्टाचार से कमाई गई संपत्ति पर कब्जा बनाए रखें. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि भारत सरकार ने आतंकी संगठन टीआरएफ को प्रतिबंधित करवाकर कूटनीतिक सफलता हासिल की. लेकिन राहुल गांधी और कांग्रेस को इसमें भी नकारात्मकता दिखती है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जो लोग विदेश नीति को ‘सर्कस’ कहते हैं, उन्हें अपने दिमाग के ‘सर्किट’ की जांच करानी चाहिए.
आगामी संसद सत्र को लेकर त्रिवेदी ने कहा कि सत्र शुरू होने में दो दिन बाकी हैं, लेकिन विपक्षी इंडी गठबंधन में पहले ही टकराव और बिखराव दिख रहा है. उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) के गठबंधन से अलग होने की ओर इशारा किया. त्रिवेदी ने उम्मीद जताई कि विपक्ष संसद सत्र का सकारात्मक उपयोग करेगा, लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए उन्होंने तंज कसा, “जब रात इतनी मतवाली है, तो सुबह का आलम क्या होगा, यह देखने में पता चलेगा जब संसद का सत्र शुरू होगा.”
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi