Last Updated:July 21, 2025, 11:42 IST
Parliament monsoon session PM Modi Speech: पीएम मोदी ने संसद के मानसून सत्र को राष्ट्र के लिए गौरव और विजयोत्सव बताया. उन्होंने देशहित को सर्वोपरि बताते हुए राजनीतिक दलों से एकजुट होने की अपील की.

पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान राजनीतिक दलों के एकजुट होने की तारीफ की.
हाइलाइट्स
पीएम मोदी ने संसद सत्र को राष्ट्र के लिए गौरव बताया.देशहित में राजनीतिक दलों से एकजुट होने की अपील की.भारत की सैन्य और अंतरिक्ष शक्ति में नई ऊंचाइयों की बात की.Parliament monsoon session PM Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को संसद के मानसून सत्र के शुरू होने पर सभी सांसदों का स्वागत करते हुए इसे राष्ट्र के लिए गौरव और विजयोत्सव का सत्र बताया. लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में एक स्वर से जुड़ने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि यह सत्र भारत को अंतरिक्ष और सैन्य शक्ति में नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा. मोदी ने देशहित को सर्वोपरि बताते हुए राजनीतिक दलों से आह्वान किया कि “दल हित में मत मिले न मिले, लेकिन देशहित में मन जरूर मिले, यही हमारी ताकत है.
पीएम मोदी ने मानसून को मौसम को नवीनता और नवसर्जन का प्रतीक बताते हुए कहा कि इस बार का मानसून खेती के लिए बेहद लाभकारी साबित हो रहा है. उन्होंने बताया कि पिछले 10 वर्षों में पहली बार पानी का भंडारण करीब तीन गुना बढ़ा है, जो किसानों, ग्रामीण अर्थव्यवस्था और परिवारों के लिए वरदान साबित होगा. इस सत्र को उन्होंने देश के लिए एक विजयोत्सव करार दिया, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर जैसे सैन्य अभियानों की सफलता का जश्न मनाया जाएगा.
उन्होंने कहा कि इस अभियान में सेना ने 22 मिनट में आतंकवादियों के ठिकानों को नष्ट कर 100 फीसदी लक्ष्य हासिल किया, जिससे दुनिया ने भारत की सैन्य शक्ति का लोहा माना. प्रधानमंत्री ने नक्सलवाद के दायरे में तेजी से कमी और रेड कॉरिडोर के ग्रीन ग्रोथ कॉरिडोर में बदलने की बात कही. उन्होंने कहा कि देश लंबे समय से आतंकवाद और नक्सलवाद से जूझ रहा था, लेकिन अब सुरक्षा बलों की सफलता से यह संभव हो रहा है.
पाकिस्तान को बेनकाब किया
उन्होंने अपने संदेश में पहलगाम की क्रू हत्या और नरसंहार की चर्चा की. उन्होंने कहा कि इस घटना पर सांसदों और दलों ने देशहित में एकजुट होकर पाकिस्तान को बेनकाब किया, जिसकी सराहना की जानी चाहिए. आर्थिक मोर्चे पर मोदी ने कहा कि 2014 में देश फ्रेजाइल दौर से गुजर रहा था, लेकिन आज चौथे नंबर की अर्थव्यवस्था बनकर तीसरे स्थान की ओर अग्रसर है. 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकालना और महंगाई को 2 फीसदी के आसपास लाना बड़ी उपलब्धि है.
उन्होंने डिजिटल इंडिया और UPI की सफलता का जिक्र करते हुए बताया कि भारत में डिजिटल ट्रांजेक्शन सबसे अधिक हैं, जिसने फिनटेक की दुनिया में नाम कमाया है. अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) ने 90 करोड़ से अधिक लोगों को सोशल सिक्योरिटी के दायरे में लाने की बात कही है, जबकि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारत को ट्रैकोमा मुक्त घोषित किया है.
पीएम ने सैन्य क्षेत्र में आत्मनिर्भरता और रिसर्च को बढ़ावा देने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि मेड इन इंडिया हथियारों का आकर्षण बढ़ रहा है, जो नौजवानों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा.
न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ें
न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...
और पढ़ें