Last Updated:August 06, 2025, 15:50 IST
Sitamarhi Delhi New Amrit Bharat Train: सांसद संजय कुमार झा ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर सीतामढ़ी से दिल्ली के बीच नई अमृत भारत ट्रेन चलाने का आग्रह किया. रेल मंत्री ने सहमति जताई और त्वरित कार्रव...और पढ़ें

हाइलाइट्स
सीतामढ़ी-दिल्ली के बीच नई अमृत भारत ट्रेन चलेगीरेल मंत्री ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिएमधुबनी में ओवरब्रिज और अन्य रेल सुविधाओं की मांगसीतामढ़ीः नई दिल्ली में जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर सीतामढ़ी से दिल्ली के बीच नई अमृत भारत ट्रेन चलाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि आगामी 8 अगस्त को पुनौराधाम में मां जानकी मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम के अवसर पर यह ट्रेन मिथिला को दिल्ली से जोड़ने का महत्वपूर्ण जरिया बन सकती है. इस प्रस्ताव पर रेल मंत्री ने सहमति जताते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए, और भरोसा दिलाया कि ट्रेन का परिचालन जल्द शुरू किया जाएगा.
सांसद ने कई और मांग रखी
सांसद संजय झा ने इस मुलाकात में मधुबनी और आसपास के क्षेत्रों से जुड़ी कई रेल सुविधाओं की मांग भी रखी. इनमें मधुबनी के रेलवे गुमटी-13 पर जाम से निजात दिलाने के लिए ओवरब्रिज निर्माण, झंझारपुर–सुपौल–मधेपुर और सीतामढ़ी–जयनगर–लौकहा–फारबिसगंज रेल लाइन के सर्वेक्षण की मांग प्रमुख है. इसके साथ ही झंझारपुर को ‘अमृत स्टेशन’ का दर्जा देने, लौकहा में कोचिंग कॉम्प्लेक्स और वाशिंग पिट की स्थापना तथा मनीगाछी में MEMU मेंटेनेंस शेड बनाने की बात कही गई.
इन ट्रेनों को इस रास्ते जोड़ने को कहा
उन्होंने क्षेत्र के यात्रियों की सुविधा और कनेक्टिविटी को ध्यान में रखते हुए कई नई ट्रेनों के संचालन की भी मांग रखी. इनमें सहरसा से जम्मूतवी वंदे भारत, लौकहा से लोकमान्य तिलक टर्मिनल अमृत भारत ट्रेन, झंझारपुर से कन्याकुमारी या पुणे, फारबिसगंज से मैसूर तथा लौकहा से भागलपुर के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं. सभी प्रस्तावों पर रेल मंत्री ने सकारात्मक रुख दिखाया और अधिकारियों को यथोचित कार्रवाई करने को कहा.
लंबे समय से मांग
सांसद झा ने बताया कि इस बैठक में झंझारपुर के सांसद रामप्रीत मंडल, सीवान की सांसद विजयलक्ष्मी देवी और जदयू नेता रमेश सिंह कुशवाहा भी मौजूद थे. उन्होंने विश्वास जताया कि रेल कनेक्टिविटी बढ़ने से मिथिला क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी और लोगों की लंबे समय से लंबित मांगें अब पूरी होंगी.
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले...और पढ़ें
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले...
और पढ़ें
Location :
Sitamarhi,Bihar
First Published :
August 06, 2025, 15:50 IST