Last Updated:October 01, 2025, 15:24 IST
Cabinet Decisions Today: केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों-पेंशनर्स को 3% DA-DR बढ़ोतरी का दिवाली गिफ्ट दिया है. इसके अलावा MSP में इजाफा किया गया है. साथ ही 57 नए केंद्रीय विद्यालय खोलने की मंजूरी मिली.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने दिवाली गिफ्ट दिया है. पीएम अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कुल 1.20 लाख करोड़ रुपये के अहम निर्णय लिए गए. सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ी राहत देते हुए महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) में 3% की बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई है. यह फैसला 1 जुलाई 2025 से लागू होगा. इससे 49 लाख कर्मचारियों और 69 लाख पेंशनर्स को सीधा फायदा मिलेगा. दिल्ली में केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इन बड़े फैसलों की जानकारी दी.
किसानों के लिए भी खुशखबरी है. सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में बढ़ोतरी की घोषणा की है. दाल उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए उच्च गुणवत्ता वाले बीज और पूरी वैल्यू चेन पर काम करने का निर्णय लिया गया है. शिक्षा के क्षेत्र में भी बड़ा फैसला हुआ. देशभर में 57 नए केंद्रीय विद्यालय खोले जाएंगे. फिलहाल 1288 केंद्रीय विद्यालयों में 14 लाख छात्र पढ़ रहे हैं. नए स्कूल खुलने से लाखों बच्चों को किफायती और उच्च गुणवत्ता की शिक्षा मिलेगी.
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप News18Hindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.News18.com पर…
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
October 01, 2025, 15:24 IST