राहुल गांधी पर SC की टिप्पणी से भड़की कांग्रेस बोली- न्यायपालिका ने सीमा लांघी

2 days ago

in Hindi: बिहार में चुनाव से पहले मतदाता सूची में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर विवाद तेज हो गया है. संसद के मानसून सत्र में विपक्षी सांसद लगातार इस मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि जब मताधिकार ही छीन लिया जाए तो लोकतंत्र कैसे बचेगा. सीपीआई सांसद पी. संतोष कुमार ने आरोप लगाया कि बिहार चुनाव के लिए बनी मतदाता सूची में एसआईआर की वजह से गड़बड़ी हुई है. कांग्रेस सांसद प्रणीति शिंदे ने कहा कि भाजपा लोकतंत्र की हत्या कर रही है और चर्चा से बच रही है. कार्ति चिदंबरम ने एसआईआर को तमिलनाडु जैसे राज्यों में प्रवासी मजदूरों को शामिल करने की “शैतानी साजिश” बताया. इमरान मसूद ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि अगर आयोग मनमाने फैसले लेगा, तो लोकतंत्र खत्म हो जाएगा.

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार दोपहर कर्तव्य भवन-3 का उद्घाटन किया. दिल्ली में सेंट्रल विस्टा में स्थित यह भवन देश का नया पॉवर सेंटर बनने जा रहा है, जहां गृह, वित्त, पेट्रोलियम, MSME और आईबी जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालयों के दफ्तर स्थापित किए गए हैं. वहीं दूसरी ओर, दिल्ली सरकार ने अपने लंबे समय से पेंडिंग नए सचिवालय निर्माण को लेकर तेजी दिखाई है और चार संभावित स्थानों पर विचार-विमर्श शुरू कर दिया है.

इसके अलावा, दिल्ली की सियासी फिजाओं में आज शिवसेना की गूंज भी सुनाई दे रही है. महाराष्ट्र की राजनीति में अहम भूमिका निभा रही शिवसेना के दोनों धड़ों एकनाथ शिंदे गुट और उद्धव ठाकरे गुट आज दिल्ली में है. दोनों गुट आगामी बीएमसी चुनावों को लेकर बड़ी रणनीतिक तैयारियों में जुटे हैं.

राहुल गांधी पर SC की टिप्पणी से गरमाई राजनीति

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चीन पर दिए गए बयान पर सुप्रीम कोर्ट के जज दीपंकर दत्ता की टिप्पणी से नया राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है. कांग्रेस नेताओं ने न्यायपालिका पर राजनीति में हस्तक्षेप का आरोप लगाया है और इसे अनुचित बताया है. कांग्रेस सांसद विरियाटो फर्नांडीस ने कहा कि वे भारतीय नौसेना की पृष्ठभूमि से आते हैं और सीमाई हालात को अच्छी तरह समझते हैं. उन्होंने कहा कि “सेना सैटेलाइट इमेजिंग से 24×7 निगरानी करती है. अगर राहुल गांधी ने कुछ कहा है, तो कोर्ट को सेना से तथ्य मांगकर पहले सच्चाई जाननी चाहिए थी. विपक्षी नेता का बयान यूं ही खारिज नहीं किया जाना चाहिए.”

वहीं कांग्रेस नेता हुसैन दलवई ने भी सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी को संविधान के खिलाफ बताया. उन्होंने कहा कि “संसद, न्यायपालिका और चुनाव आयोग स्वतंत्र संस्थाएं हैं. सुप्रीम कोर्ट का सम्मान है, लेकिन किसी जज को संविधान की मर्यादा में रहकर ही बोलना चाहिए. राजनीतिक टिप्पणी करना उनका अधिकार नहीं.” दलवई ने आगे कहा कि जस्टिस दीपंकर दत्ता ने पहले भी राहुल गांधी के सावरकर वाले बयान पर टिप्पणी की थी. उन्होंने सवाल किया कि क्या वह संविधान के तहत काम कर रहे हैं या किसी विचारधारा, जैसे आरएसएस से प्रेरित हैं?

बिहार: चोरी के दौरान चली गोली से चोर की मौत

बिहार के कैमूर जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र में चोरी के दौरान कथित तौर पर गोली चलने से एक चोर की मौत हो गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. पूरी घटना भगवानपुर थाना के राधा खाड़ गांव की बताई जा रही है. बताया गया कि रविवार देर रात चोरी की वारदात के दौरान गोली लगने से एक चोर की मौत हो गई. प्रथम दृष्टया आशंका जताई गई कि उन्हीं के साथी चोरों द्वारा गोली चलाई गई, जो घर से भागने के क्रम में फायरिंग कर रहे थे. (IANS)

खरगे ने राज्यसभा सभापति को लिखा लेटर

राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के मुद्दे पर चर्चा की अनुमति देने के लिए उपसभापति हरिवंश को पत्र लिखा.

Image

दिल्ली आकर शाह से क्यों मिले शिंदे?

दिल्ली: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने पर कहा, ‘सदन चल रहा है तो मैं यहां आता रहता हूं, हमारे सांसदों की भी मुलाकात गृह मंत्री से हुई है. हमारे सांसदों के उनके चुनाव क्षेत्र के कुछ मुद्दे थे उस पर चर्चा हुई. कल NDA के बैठक में पीएम मोदी ने गृह मंत्री के बारे में अच्छा कहा. उन्होंने कहा गृह मंत्री के रूप में सबसे ज्यादा दिन काम करने वाले अमित शाह है और उन्हें और आगे भी काम करना है तो हमने उनका सम्मान किया…’

SIR के मसले पर नहीं हो सकती चर्चा- किरेन रिजिजू

संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि एसआईआर के मसले पर संसद के भीतर चर्चा नहीं हो सकती क्योंकि यह मसला अदालत के अधीन है. विपक्ष इस मसले पर चर्चा की मांग कर रहा है. इस कारण बीते करीब एक हफ्ते से सदन की कार्यवाही बाधित हो रही है.

पीएम मोदी ने किया कर्तव्य भवन का उद्घाटन, अब यहीं चलेगा गृह और वित्त मंत्रालय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार दोपहर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर स्थित ‘कर्तव्य भवन-3’ का भव्य उद्घाटन किया. इसी इमारत में गृह, वित्त, पेट्रोलियम, MSME और आईबी जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालयों के दफ्तर शिफ्ट किए जाने वाले हैं.

कर्तव्य भवन को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि यह विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के बीच बेहतर सहयोग और समन्वय को बढ़ावा दे. अब तक दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में फैले मंत्रालयों को एक ही छत के नीचे लाने की दिशा में यह बड़ा कदम माना जा रहा है.

मुंबई में गर्माया कबूतरखानों का मुद्दा, जैन समुदाय ने तोड़ दिया BMC का लगाया कवर

महाराष्ट्र में एक अनोखे मुद्दे को लेकर राजनीति गर्मा गई है. मामला कबूतरों को लेकर बने कबूतरखाने का है, जिसे लेकर मुंबई के दादर इलाके में जैन समुदाय के लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया.

दरअसल, बीएमसी ने कुछ दिन पहले दादर के एक कबूतरखाने को पूरी तरह से ढक दिया था. बीएमसी का कहना था कि इलाके में कबूतरों की वजह से गंदगी फैल रही है और स्वास्थ्य संबंधी खतरे भी बढ़ रहे हैं. इसके चलते बीएमसी ने सार्वजनिक स्थान पर बने कबूतरखाने को जाली और ढांचे से कवर कर दिया था.

लेकिन यह कदम जैन समुदाय को नागवार गुज़रा. जैन धर्म में जीवदया (प्राणियों पर दया) को सर्वोपरि माना जाता है, और कबूतरों को दाना डालना उनकी धार्मिक परंपरा का हिस्सा है. जैन समाज का आरोप है कि बीएमसी का यह निर्णय उनकी धार्मिक भावनाओं पर चोट है और यह आस्था के अधिकारों का उल्लंघन है.

आज सुबह दादर इलाके में प्रदर्शन के दौरान जैन समुदाय के लोगों ने कबूतरखाने के ऊपर लगाए गए कवर को पूरी तरह से तोड़ दिया. प्रदर्शनकारियों ने बीएमसी के खिलाफ नारेबाज़ी करते हुए कबूतरों को दाना डालने की अनुमति की मांग की.

मोहाली में ऑक्सीजन प्लांट में ब्लास्ट, 2 लोगों की मौत, 3 घायल

पंजाब के मोहाली जिले के फेस-9 इलाके में शुक्रवार सुबह एक ऑक्सीजन प्लांट में जोरदार ब्लास्ट हुआ. हादसे के तुरंत बाद इलाके में हड़कंप मच गया.

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सिलेंडर फटने की वजह से यह विस्फोट हुआ. धमाका इतना जबरदस्त था कि इसकी आवाज दूर तक सुनी गई और प्लांट के अंदर काम कर रहे तीन लोग घायल हो गए, जबकि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

हादसे की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

ED का सुबह-सुबह ताबड़तोड़ एक्शन, दिल्ली से लेकर देहरादून तक मारी रेड

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार सुबह दिल्ली, नोएडा और देहरादून के करीब एक दर्जन लोकेशनों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सर्च ऑपरेशन शुरू किया. यह कार्रवाई एक अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड गिरोह के खिलाफ की जा रही है, जिस पर देश और विदेश के नागरिकों से करीब 260 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप है.

सूत्रों के मुताबिक, यह गिरोह नोएडा में स्थित एक कॉल सेंटर के जरिये विदेशी नागरिकों को अपना शिकार बनाता था. पीड़ितों को फर्जी कॉल्स और धोखाधड़ी के जरिए झांसे में लेकर उनकी मोटी रकम को क्रिप्टो नेटवर्क के जरिए बिटकॉइन में ट्रांसफर करवा लिया जाता था. ईडी को शक है कि यह एक संगठित साइबर क्राइम नेटवर्क है, जिसके तार कई देशों से जुड़े हो सकते हैं.

ईडी की टीमों ने आज तड़के विभिन्न ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की और कई डिजिटल उपकरण, डॉक्युमेंट्स और सर्वर डेटा जब्त किए हैं. कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है. जांच एजेंसी को उम्मीद है कि इस कार्रवाई से इस हाई-प्रोफाइल साइबर घोटाले के पीछे के पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सकता है.

पीएम मोदी आज करेंगे कर्तव्य भवन-3 का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 12:00 बजे कर्तव्य भवन-3 का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान वह इस नए प्रशासनिक भवन का जायजा भी लेंगे. कर्तव्य भवन-3 में गृह मंत्रालय, वित्त मंत्रालय, पेट्रोलियम मंत्रालय, एमएसएमई मंत्रालय और खुफिया ब्यूरो (आईबी) के कार्यालय स्थापित किए गए हैं. यह भवन भारत की केंद्रीकृत प्रशासनिक व्यवस्था को और सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इस उद्घाटन से दिल्ली में प्रशासनिक ढांचे को नया बल मिलेगा, जो केंद्र सरकार के कार्यों को और अधिक सुचारू बनाने में मदद करेगा.

Read Full Article at Source