February 24, 2025, 11:22 (IST)
Delhi Vidhan Sabha Session LIVE Updates: मंत्री कपिल मिश्रा ने संस्कृति में ली विधायक पद की शपथ
Delhi Vidhan Sabha Session LIVE Updates: दिल्ली के नए मंत्री कपिल मिश्रा ने दिल्ली विधानसभा में अगल अंदाज में शपथ ली. उन्होंने संस्कृति में अपनी शपथ ली. इस दौरान अन्य भारतीय जनता पार्टी के विधायक टेबल थपथपाकर उनका समर्थन करते हुए नजर आए. मिश्रा पहले आम आदमी पार्टी सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं.
February 24, 2025, 11:16 (IST)
Delhi Vidhan Sabha Session LIVE Updates: सीएम रेखा गुप्ता सहित मंत्रियों ने दिल्ली विधानसभा में ली विधायक पद की शपथ
Delhi Vidhan Sabha Session LIVE Updates: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने सबसे पहले दिल्ली विधानसभा के अपने पहले सत्र के दौरान विधायक पद की शपथ ली. इसके बाद दूसरे नंबर पर मंत्री परवेश वर्मा शपथ लेने के लिए आए. एक-एक कर सभी मंत्रियों ने शपथ ली.
February 24, 2025, 11:12 (IST)
Delhi Vidhan Sabha Session LIVE Updates: दिल्ली विधानसभा पहुंचे आप विधायक, पहले भगत सिंह की मूर्ति को किया नमन
Delhi Vidhan Sabha Session LIVE Updates: बीजेपी के बाद अब आम आम आदमी पार्टी के विधायक भी दिल्ली विधानसभा में पहुंच गए हैं. वो पहले विधानसभा परिसर में मौजूद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की मूर्ति पर नमन किया. फिर अपनी सीट पर विपक्ष के नेताओं की जगह जाकर बैठ गए.
February 24, 2025, 10:45 (IST)
Delhi Vidhan Sabha Session LIVE Updates: विधानसभा पहुंची सीएम रेखा गुप्ता, विधायकों के शपथ ग्रहण की हुई शुरुआत
Delhi Vidhan Sabha Session LIVE Updates: दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता विधानसभा में पहुंच गई हैं। दिल्ली विधानसभा में इस वक्त विधायकों के शपथ ग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। मंत्री परवेश वर्मा सहित भाजपा विधायक अनिल शर्मा, रविकांत, पवन शर्मा नजर आए.
February 24, 2025, 10:41 (IST)
Delhi Vidhan Sabha Session LIVE: जो खुद को मालिक समझते हैं वो... कपिल मिश्रा ने विधानसभा में अरविंद केजरीवाल पर कसा तंज
Delhi Vidhan Sabha Session LIVE: दिल्ली विधानसभा के सत्र के दौरान बीजेपी विधायक कपिल मिश्रा ने पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज से विधानसभा सत्र की शुरुआत हो रही है जो खुद को मलिक समझते थे वह आज बाहर है और जो सेवक हैं वह अंदर है. जो भ्रष्टाचार हुआ है अरविंद केजरीवाल के राज में वह सबके सामने होगा CAG की रिपोर्ट पटल पर आएगी.
February 24, 2025, 09:46 (IST)
Delhi Vidhan Sabha Session LIVE: विधानसभा सत्र से पहले झंडेवालां मंदिर पहुंची सीएम रेखा गुप्ता
Delhi Vidhan Sabha Session LIVE: दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता आज सुबह-सुबह झंडेवालां मंदिर पहुंची. विधानसभा सत्र की शुरुआत करने से पहले उन्होंने मां दुर्गा के दर्शन किए. आज से तीन दिवसीय विधानसभा सत्र के दौरान सीएम का अरविंद केजरीवाल को घेरने का प्लान है.
February 24, 2025, 09:44 (IST)
Delhi Vidhan Sabha Session LIVE: अरविंदर सिंह लवली ने ली प्रोटेम स्पीकर के पद की शपथ
Delhi Vidhan Sabha Session LIVE: दिल्ली विधानसभा का सत्र जारी है. सीएम रेखा गुप्ता की अगुवाई में यह विधानसभा का पहला सत्र है. सबसे पहले आज प्रोटेम स्पीकर अरविंदर सिंह लवली ने शपथ ली. पहले कांग्रेस से ताल्लुक रखने वाले लवली अब बीजेपी के विधायक हैं.
February 24, 2025, 09:16 (IST)
Delhi Vidhan Sabha Session LIVE: अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सीएजी रिपोर्ट लाएगी रेखा गुप्ता सरकार, 'शीशमहल' पर घेरने का प्लान
Delhi Vidhan Sabha Session LIVE: अरविंद केजरीवाल के सीएम हाउस को शीशमहल करार देते हुए बीजेपी ने चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी को जमकर घेरा था. आज सीएम रेखा गुप्ता की सरकार दिल्ली विधानसभा में सीएम हाउस पर सीएजी की रिपोर्ट पेश की जा सकती है. आतिशी की अगुवाई में विपक्ष इसका जवाब देगा.
February 24, 2025, 08:19 (IST)
Delhi Vidhan Sabha LIVE: विजेंद्र गुप्ता को आज चुना जाएगा दिल्ली विधानसभा का नया स्पीकर
Delhi Vidhan Sabha LIVE: दिल्ली विधानसभा में आज बीजेपी के वरिष्ठ विधायक विजेंद्र गुप्ता को स्पीकर चुना जाएगा. पहले अरविंदर सिंह लवली को प्रोटेम स्पीकर बनाया जाएगा. इसके बाद सभी विधायकों का शपथ ग्रहण होगा. फिर विजेंद्र गुप्ता को स्पीकर बनाने की कार्यवाही होगी.
February 24, 2025, 08:09 (IST)
Delhi Vidhan Sabha LIVE: आज से दिल्ली विधानसभा में भी बीजेपी का राज, शुरू हो रहा रेखा गुप्ता सरकार का पहला सत्र
Delhi Vidhan Sabha LIVE: आज से दिल्ली विधानसभा में भी सीएम रेखा गुप्ता का राज शुरू हो रहा है. नई बीजेपी सरकार के पहले विधानसभा सत्र की शुरुआत आज हो रही है. आज सभी विधायक पहले विधानसभा में शपथ लेंगे. इसके बाद स्पीकर चुना जाएगा. आठवीं विधानसभा के पहले सत्र की आज से शुरुआत हो रही है.
Delhi Vidhan Sabha Session LIVE Update: दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता ने सीएम पद की शपथ लेने के बाद आज दिल्ली विधानसभा के पहले सत्र के दौरान विधायक पद की भी शपथ ली. वो शालिमार बाग इलाके से विधायक हैं. उनके बाद परवेश वर्मा सहित अन्य मंत्रियों ने विधायक पद की शपथ ली. आज दिल्ली की आठवीं विधानसभा के पहले सत्र में आज सभी नवनिर्वाचित विधायकों का सबसे पहले शपथ ग्रहण होगा. रेखा गुप्ता की सरकार के सामने विधानसभा में आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी होंगी. एक दिन पहले ही उन्हें AAP ने विधानसभा में विपक्ष का नेता नियुक्त किया है. बीजेपी पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास को लेकर सीएजेपी रिपोर्ट भी सदन में पेश करेगी. चुनाव के दौरान बीजेपी ने केजरीवाल के घर को शीशमहल करार दिया था.
आज पहले सीनियर विधायक अरविंदर सिंह लवली को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है. बाद में बीजेपी केृ वरिष्ठ विधायक विजेंद्र गुप्ता को सदन का अध्यक्ष चुने जाने के लिए प्रस्ताव पेश किया जाएगा. पार्टी नेताओं ने एक दिन पहले बताया कि रविवार को भाजपा विधायकों की एक बैठक दिल्ली प्रदेश ऑफिस में हुई. उन्हें सदन के संचालन और अन्य प्रक्रियाओं के बारे में दिशानिर्देश दिए गए.
आज तीन दिवसीय सत्र में सदन के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव होगा और साथ ही आम आदमी पार्टी सरकार के वक्त में सीएजी की 14 लंबित रिपोर्ट भी पेश की जाएंगी. भाजपा नेताओं ने कहा कि पार्टी ने वरिष्ठ विधायक विजेंद्र गुप्ता और मोहन सिंह बिष्ट को क्रमश: अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव के लिए नामित किया गया है. विधानसभा की कार्यसूची के अनुसार 24 फरवरी को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, विजेंद्र गुप्ता को विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने के लिए प्रस्ताव पेश करेंगी तथा मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा इसका अनुमोदन करेंगे.ृृृ;;;