विधायक दल की बैठक में कौन लेकर पहुंचेगा केंद्र की पर्ची या पैगाम? BJP ने बताया

1 month ago

February 19, 2025, 14:39 (IST)

Delhi CM News Live Updates: विधायक दल की बैठक में हुआ बदलाव, अब 7 बजे दिल्‍ली सीएम चुनने को लेकर चुटेंगे बीजेपी विधायक

Delhi CM News Live Updates: बीजेपी के विधायक दल की बैठक में मामूली बदलाव हुआ है. अब बीजेपी के विधायक शाम साढ़े 6 की जगह सात बजे पार्टी दफ्तर में मिलेंगे. इस दौरान दिल्‍ली के नए सीएम को लेकर फाइनल डिसीजन लिया जाएगा. आज नए सीएम के नाम पर चर्चा के लिए संसदीय बोर्ड की बैठक हो चुकी है.

February 19, 2025, 13:57 (IST)

Delhi CM News Live Updates: ओपी धनखड़-रविशंकर प्रसाद को बीजेपी ने सौंपी बड़ी जिम्‍मेदारी, विधायक दल की बैठक में करेंगे बड़ा काम

Delhi CM News Live Updates: बीजेपी की तरफ से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है. कहा गया है कि बीजेपी नेता ओपी धनखड़ और रविशंकर प्रसाद को आज होने वाली बीजेपी के विधायक दल की बैठक के लिए प्रर्यवेक्षक नियुक्ति किया गया है. मतलब यही वो दो नेता होंगे जो पर्ची के माध्‍यम से नए सीएम का नाम लेकर विधायकों के बीच पहुंचेंगे.

February 19, 2025, 13:54 (IST)

Delhi CM News Live Updates: बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक खत्‍म, दिल्‍ली के नए सीएम पर हुआ फैसला, शाम साढ़े 6 बजे पर्ची से होगा फैसला

Delhi CM News Live Updates: दिल्‍ली के नए सीएम को लेकर हो रही बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक आज खत्‍म हो गई है. पीएम मोदी और अमित शाह सहित अन्‍य सदस्‍यों ने मिलकर दिल्‍ली के नए मुख्‍यमंत्री को लेकर फाइनल डिसीजन ले लिया है. आज शाम साढ़े छह बजे बीजेपी के पार्टी मुख्‍यालय में विधायक दल की बैठक होनी है. इस दौरन एक पर्ची भेजी जाएगी, जिससे विधायकों को बताया जाएगा कि अगला सीएम कौन होने वाला है.

February 19, 2025, 13:50 (IST)

Delhi CM News Live Updates: ट्रैफिक पुलिस ने दिल्‍ली सीएम के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर जारी की एडवाइजरी, क्‍या कहा?

Delhi CM News Live Updates: दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए दिल्‍ली ट्रैफिक पु‍लिस ने एडवाइजरी जारी की है. 20 फरवरी यानी कल दिल्‍ली में बीजेपी सरकार का गठन होने वाला है. दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह राम लीला मैदान में आयोजित किया जाएगा. पुलिस ने कहा, “बड़ी संख्या में लोगों के आने की भी उम्मीद है. इस कार्यक्रम के दौरान यातायात को नियंत्रित करने के लिए कुछ डायवर्जन और प्रतिबंध लागू किए जाएंगे. लोग बस या मेट्रो का प्रयोग कर रामलीला मैदान तक पहुंच सकते हैं.

February 19, 2025, 13:41 (IST)

Delhi CM News Live Updates: रेखा गुप्‍ता और परवेश वर्मा तो ठीक, बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में तीसरे नाम के तौर पर पंजाबी नाम ने भी बटोरी सुर्खियां

Delhi CM News Live Updates: दिल्‍ली में बीजेपी के संसदीय बोर्ड की बैठक के दौरान अगले सीएम के नाम पर चर्चा हुई परवेश वर्मा और रेखा गुप्‍ता का नाम तो जगजाहिर हो गया है. सूत्रों के मुताबिक तीसरे नाम के तौर पर पीएम मोदी-अमित शाह और अन्‍य संसदीय सदस्‍यों ने किसी पंजाबी और वैश्य के नाम को ऑप्शन के रूप में देखा. ऐसा इसलिए क्‍योंकि दिल्‍ली में पंजाबी कम्‍यूनिटी बड़ी संख्‍या में है. पंजाब की राजनीति पर भी इसका असर पड़ सकता है. रेखा गुप्‍ता वैश्‍य समाज से आती है. दिल्‍ली में एक बड़ा वोट-बैंक बनिया है.

February 19, 2025, 13:36 (IST)

Delhi CM News Live Updates: BJP संसदीय बोर्ड की बैठक में 3 नामों पर चर्चा, प्रवेश-रेखा और... कौन होगा दिल्‍ली सीएम?

Delhi CM News Live Updates: दिल्‍ली में आज बीजेपी के केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक हुई। इस बैठक में पीएम मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह तक मौजूद रहे. इस बैठक के दौरान दिल्‍ली के अगले सीएम को लेकर चर्चा हुई. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार इस दौरान परवेश वर्मा, रेखा गुप्‍ता और एक अन्‍य महिला के नाम पर बीजेपी केक शीर्ष नेतृत्‍व के बीच बात हुई. तीसरे नाम को लेकर स्‍पष्‍ट जानकारी नहीं मिल पाई है. आज शाम विधायक दल की बैठक में दिल्‍ली के नए सीएम पर फैलसा हुआ.

February 19, 2025, 13:12 (IST)

Delhi CM News Live Updates: दिल्‍ली के नए सीएम के शपथ ग्रहण में 5 खास मेहमानों को भेजा गया न्‍योता, अरविंद केजरीवाल की राजनीति को 'खत्‍म' करने का BJP ने बनाया प्‍लान

Delhi CM News Live Updates: दिल्‍ली के नए सीएम के शपथग्रहण समारोह के माध्‍यम से बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल की राजनीति पर करारा प्रहार करने का प्‍लान बना लिया है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्‍यों कि आम आदमी पार्टी की राजनीति के केंद्र बिंदू रहे पांच लोगों को शपथ ग्रहण समारोह में खास न्‍योता दिया जा रहा है. चलिए हम आपको इसके बारे में बताते हैं.

इस खास मेहमानों को भेजा जा रहा है न्यौता

1 झुग्गी बस्ती के अध्यक्ष को भेजा जाएगा न्यौता.

2 वूमेन ऑटो ड्राइवर को भेजा जाएगा न्यौता

3 cab ड्राइवर को भेजा जाएगा

4 ऑटो ड्राइवर को भेजा जाएगा

5 दिल्ली किसान नेता

February 19, 2025, 13:06 (IST)

Delhi CM News Live Updates: केजरीवाल को दिल्‍ली की जनता ने सबक सिखाया... नए सीएम के शपथ ग्रहण पर क्‍या बोले केंद्रीय मंत्री?

Delhi CM News Live Updates: केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और अरविंद केजरीवाल के बीच समानताएं बताते हुए आरोप लगाया कि दोनों नेताओं ने अपनी कमियों के लिए केंद्र को दोषी ठहराया. मंत्री ने एएनआई से कहा कि लोगों ने उन्हें सबक सिखाया है. डबल इंजन वाली सरकार दिल्ली की हालत सुधारेगी, क्योंकि न केवल देश बल्कि पूरी दुनिया इसकी ओर देख रही है. यह देश की सत्ता का केंद्र है… जो भी सीएम हो, मुझे खुशी है कि सीएम भाजपा से होगा. अरविंद केजरीवाल को अब घर पर बैठकर दिल्ली के सीएम का शपथ ग्रहण समारोह देखना चाहिए.

February 19, 2025, 12:53 (IST)

Delhi CM News Live Updates: पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और आतिशी को कितनी पेंशन देगी दिल्‍ली सरकार? जानें पूरी डिटेल

Delhi CM News Live Updates: दिल्‍ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और बीजेपी की नई सरकार बनने तक कार्यवाहक सीएम आतिशी को जीवनभर दिल्‍ली सरकार पेंशन देती रहेगी. उन्‍हें हर महीने 15 हजार रुपये की पेंशन दी जाएगी. पूर्व मुख्यमंत्रियों को मासिक पेंशन मिलती है. यह राशि आमतौर पर लगभग 15,000 रुपये प्रति माह होती है, जो पूर्व विधायकों को मिलने वाली राशि के बराबर होती है. इसके अलावा पूर्व सीएम और उनके परिवारों को सरकारी अस्पतालों और कुछ निजी अस्पतालों में मुफ़्त चिकित्सा उपचार का अधिकार है.

February 19, 2025, 12:23 (IST)

Delhi CM News Live Updates: झुग्‍गी झौपड़ी के प्रधान मंच पर करेंगे पीएम मोदी का स्‍वागत? क्‍या है दिल्‍ली सीएम के शपथ ग्रहण का पूरा प्‍लान

Delhi CM News Live Updates: दिल्‍ली के नए सीएम के शपथ ग्रहण के दौरान पीएम मोदी राजधानी के झुग्‍गी झोपड़ी के प्रधानों से मिलेंगे. यही प्रधान पीएम मोदी का स्‍वागत करेंगे. सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आ रही है. दिल्‍ली की करीब 250 झुग्‍गी-झोपड़ी इलाकों के प्रधानों को रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान बुलाया गया है.

February 19, 2025, 12:11 (IST)

Delhi CM News Live Updates: दिल्‍ली सीएम के शपथ ग्रहण में बॉलीवुड में किसी को नहीं भेजा गया न्‍योता, बीजेपी ने कर दिया साफ

Delhi CM News Live Updates: दिल्‍ली के नए सीएम के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान बॉलीवुड से कोई भी हस्‍ती मौजूद नहीं रहेगी. यह जानकारी बीजेपी सूत्रों के हवाले से सामने आ रही  है. पहले यह कहा जा रहा था कि कम से कम 50 बॉलीवुड हस्थियों को रामलीला मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए न्‍योता भेजा गया है.

February 19, 2025, 12:07 (IST)

Delhi CM News Live Updates: गोवा के सीएम आज रात को पहुंचेंगे दिल्‍ली, सीएम के शपथ ग्रहण का होंगे हिस्‍सा

Delhi CM News Live Updates: बीजेपी सूत्रों के हवाले से यह खबर सामने आ रही है कि गोवा के सीएम प्रमोद सावंत आज रात दिल्ली पहुंच रहे है. वो राम लीला मैदान में दिल्‍ली के नए सीएम के शपथ ग्रहण समारोह का हिस्‍सा होंगे। कल दोपहर 12:05 बजे नए सीएम का शपथ ग्रहण होना है.

February 19, 2025, 12:04 (IST)

Delhi CM News Live Updates: अरविंद केजरीवाल और आतिशी भी हो सकते हैं दिल्‍ली सीएम के शपथ ग्रहण में शामिल, किसके नाम से भेजा जाएगा न्‍योता? जानें

Delhi CM News Live Updates: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और कार्यवाहक सीएम आतिशी को मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण भेजेंगे. दिल्ली के कैब ड्राइवर, ऑटो ड्राइवर और झुग्गीवासियों को भी आमंत्रित किया जा रहा है. कैब ड्राइवर, ऑटो ड्राइवर, गिग वर्कर्स और झुग्गीवासियों को शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया जाएगा.

February 19, 2025, 11:58 (IST)

Delhi CM News Live Updates: दिल्‍ली सीएम रेस के बीच कांग्रेस पार्टी ने बुरी नजर से बचने के लिए एक टोटका आजमाया है

Delhi CM News Live Updates: दिल्‍ली सीएम रेस पर से पर्दा आज शाम को उठ जाएगा. इसी बीच यह खबर सामने आ रही है कि कांग्रेस पार्टी के नए मुख्‍यालय पर एक नजर-बट्टू लगाया गया है ताकि पार्टी को बुरी नजर से बचाया जा सके. कांग्रेस पार्टी पिछले 11 साल से केंद्र की सत्‍ता से बाहर है.

February 19, 2025, 11:54 (IST)

Delhi CM News Live Updates: गोदरा कांड के वक्‍त पीएम मोदी का साथ देने वाला विधायक बनेगा दिल्‍ली का नया सीएम? चर्चाओं का बाजार गर्म

Delhi CM News Live Updates: दिल्‍ली के नए सीएम रेस में उत्‍तम नगर के विधायक पवन शर्मा का नाम भी है। ऐसा कहा जाता है कि गुजरात में जब गोधरा कांड हुआ था तब पवन शर्मा ने पीएम मोदी की काफी मदद की थी। ये वो दौर था जब पीएम मोदी गुजरात के सीएम हुआ करते थे. दिल्ली में मोदी जी उनके घर पर भी रुके थे और संगठन के भी करीबी है और मोदी जी के पसंदीदा में भी हैं.

February 19, 2025, 11:41 (IST)

Delhi CM News Live Updates: भगदड़ की घटना के कारण दिल्‍ली सीएम चुनने में देरी हुई.... बीजेपी नेता विष्‍णु मित्‍तल का दावा

Delhi CM News Live Updates: बीजेपी नेता विष्‍णु मित्‍तल ने दिल्‍ली के नए सीएम चेहरे को चुनने में हुई देरी पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्‍होंने कहा कि नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पर भगदड़ की घटना के कारण दिल्‍ली के नए सीएम को चुनने की प्रक्रिया में देरी हुई. आम आदमी पार्टी 12 दिन तक दिल्‍ली सीएम नहीं चुन पाने के लिए बीजेपी पर सवाल उठा रही है.

February 19, 2025, 11:37 (IST)

Delhi CM News Live Updates: दिल्‍ली के नए सीएम पर चर्चा के बीच पटपड़गंज विधायक दफ्तर से गायब हुए कुर्सियां और AC

Delhi CM News Live Updates: दिल्‍ली के नए सीएम के नाम पर चर्चाओं का बाजार गर्म है. इसी बीच यह जानकारी सामने आई कि पटपड़गंज विधानसभा सीट पर एमएलए दफ्तर से टेबल-कुर्सी और AC जैसी चीजें गायब हो गई हैं। इस सीट से पूर्व डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया विधायक थे. बीजेपी के नए एमएलए ने मनीष सिसोदिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

February 19, 2025, 11:13 (IST)

Delhi CM News Live Updates: पर्ची या पैगाम आएगा, जिसमें दिल्‍ली के नए सीएम का नाम आएगा, क्‍या है बीजेपी की नई पर्ची वाली परंपरा?

Delhi CM News Live Updates: दिल्‍ली के नए सीएम का नाम पिछले करीब दो साल से चली आ रही बीजेपी की नई परंपरा के तहत ही होता नजर आ रहा है. दिल्‍ली बीजेपी के किसी नेता को नहीं पता कि दिल्‍ली का अगला सीएम कौन होने वाला है. राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश और छत्‍तीसगढ़ की तर्ज पर ही दिल्‍ली के नए सीएम का नाम एक पर्ची या फिर पैगाम के माध्‍यम से दिल्‍ली बीजेपी विधायक दल की बैठक में भेजा जा सकता है.

February 19, 2025, 11:07 (IST)

Delhi CM News Live Updates: उज्‍जैन के आचार्य ने बताया दिल्‍ली के नए सीएम के शपथ ग्रहण के मूहर्त का राज

Delhi CM News Live Updates: दिल्‍ली सीएम फेस के लिए चाहे जिस भी नाम को चुना जाए, वो कल दोपहर 12:05 बजे रामलीला मैदान में शपथ लेगा. ऐसा इसलिए क्‍यों उज्‍जैन के आचार्य योगेंद्र शर्मा ने कहा कि यह मूहर्त बेहद शुभ है. जो भी इस मुहर्त पर शपथ लेगा वो बेहद प्रभावशाली व्‍यक्ति के तौर पर उभरेगा. यह दिल्‍ली के लिहाज से बेहद अच्‍छा मूहर्त है.

February 19, 2025, 10:55 (IST)

Delhi CM News Live Updates: कल 12:05 पर ही दिल्‍ली के नए सीएम क्‍यों लेंगे शपथ? इसके पीछे की क्‍या है वजह

Delhi CM News Live Updates: दिल्‍ली के नए सीएम का शपथ ग्रहण समारोह कल यानी गुरुवार को दोपहर 12:05 बजे पर होगा। सुबह 11:15 बजे कार्यक्रम शुरू होगा और 12: 25 पर खत्म हो जाएगा. ऐसे में 12:05 पर ही नए सीएम के शपथ ग्रहण के पीछे की वजह शुभ मूहर्त बताया जा रहा है.

अधिक पढ़ें

Delhi CM News Live Updates: दिल्‍ली के नए सीएम को लेकर आज राजधानी में बीजेपी के संसदीय बोर्ड की बैठक हुई. इस बैठक में परवेश वर्मा और रेखा गुप्‍ता के नाम पर पीएम मोदी और अमित शाह सहित अन्‍य सदस्‍यों ने अपनी-अपनी राय दी. सूत्रों के मुताबिक इस दौरान दिल्‍ली के अगले सीएम के रूप में पंजाबी और वैश्‍य चेहरे पर भी चर्चा हुई. दिल्‍ली सीएम के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां इस वक्‍त जोर-शोर से चल रही हैं. कोई नहीं जानता कि दिल्‍ली का अगला सीएम कौन होगा. इसी बीच इस तरह की चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं कि मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान और छत्‍तीसगढ़ की तर्ज पर दिल्‍ली के सीएम चेहरे को लेकर भी नाम केंद्रीय नेतृत्‍व पर्ची या पैगाम के जरिए भिजवा सकती है. डायरेक्‍ट आज शाम साढ़े छह बजे होने वाली दिल्‍ली के विधायक दल की बैठक के दौरान नए सीएम के नाम की पर्ची वहां पहुंच सकती है.

बीजेपी ने दिल्‍ली की सभी झुग्ग्यिों के प्रधानों को भी रामलीला मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण के लिए न्‍योता भेजा है. इसके पीछे का मकसद अरविंद केजरीवाल के लिए कान खड़े करने वाला है. बीजेपी दिल्‍ली में केजरीवाल के वोट-बैंक में सेंधमारी का बड़ा प्‍लान बना रही है. दिल्‍ली का अगला सीएम कौन होगा? इस राज पर से आज पर्दा हट जाएगा. आज शाम को बीजेपी के विधायक दल की बैठक है. इस बैठक के बाद पता चला जाएगा कि नेता सदन कौन होगा. पीएम मोदी और अमित शाह सहित बीजेपी के शीर्ष नेतृत्‍व ने कई दौर की बैठक के बाद दिल्‍ली के नए मुख्‍यमंत्री का नाम फाइनल कर लिया है. अब देखना होगा कि परवेश वर्मा को सीएम की कुर्सी सौंपी जाती है या फिर मनोज तिवारी को. सीएम रेस में महिला चेहरा रेखा गुप्‍ता से लेकर सिख एमएलए मनजिंदर सिंह सिरसा भी हैं. रामलीला मैदान नए मुख्‍यमंत्री के शपथ ग्रहण के लिए तैयार हो रहा है.

बीजेपी ने रामलीला मैदान में एक लाख लोगों को बुलाने की योजना बनाई है, जिसमें दिल्‍ली के झुग्‍गी बस्‍ती वाले भी शामिल हैं. इसके अलावा पंडितों और ग्रंथियों को भी इस समारोह में बुलाया जा रहा है. अरविंद केजरीवाल की दिल्‍ली में राजनीति का आधार झुग्‍गी बस्‍ती वाले ही हैं. ऐसे में बीजेपी का प्‍लान केजरीवाल की राजनीति को जड़ से खत्‍म करने की है. उधर, आम आदमी पार्टी सीएम के नाम का ऐलान होने और नई सरकार के शपथ ग्रहण में इतनी देरी होने के मुद्दे पर हमलावर है. कार्यवाहक सीएम आतिशी ने एक दिन पहले ही कहा था कि दिल्‍ली की जनता ने बीजेपी को 48 एमएलए चुनकर दिए, लेकिन इसके बावजूद भी पार्टी इनमें से एक चेहरे का चयन नहीं कर पा रही है. साफ है कि उन्‍हें इनमें से एक भी योग्‍य उम्‍मीदवार सीएम पद के लिए नहीं नजर आ रहा है.

म की कुर्सी सौंपी जाती है या फिर मनोज तिवारी को. सीएम रेस में महिला चेहरा रेखा गुप्‍ता से लेकर सिख एमएलए मनजिंदर सिंह सिरसा भी हैं. रामलीला मैदान नए मुख्‍यमंत्री के शपथ ग्रहण के लिए तैयार हो रहा है.

बीजेपी ने रामलीला मैदान में एक लाख लोगों को बुलाने की योजना बनाई है, जिसमें दिल्‍ली के झुग्‍गी बस्‍ती वाले भी शामिल हैं. इसके अलावा पंडितों और ग्रंथियों को भी इस समारोह में बुलाया जा रहा है. अरविंद केजरीवाल की दिल्‍ली में राजनीति का आधार झुग्‍गी बस्‍ती वाले ही हैं. ऐसे में बीजेपी का प्‍लान केजरीवाल की राजनीति को जड़ से खत्‍म करने की है. उधर, आम आदमी पार्टी सीएम के नाम का ऐलान होने और नई सरकार के शपथ ग्रहण में इतनी देरी होने के मुद्दे पर हमलावर है. कार्यवाहक सीएम आतिशी ने एक दिन पहले ही कहा था कि दिल्‍ली की जनता ने बीजेपी को 48 एमएलए चुनकर दिए, लेकिन इसके बावजूद भी पार्टी इनमें से एक चेहरे का चयन नहीं कर पा रही है. साफ है कि उन्‍हें इनमें से एक भी योग्‍य उम्‍मीदवार सीएम पद के लिए नहीं नजर आ रहा है.

Read Full Article at Source