हथिनी माधुरी जाएगी मठ…टीम वनतारा से मिलकर बोले फडणवीस, हेल्‍थ पर भी होगा काम

2 days ago

Last Updated:August 06, 2025, 16:56 IST

Elephant Madhuri News: सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हथिनी माधुरी को वनतारा भेजा गया था. महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाकर हथिनी को कोहलापुर भेजने का अनुरोध किया जाएगा. वहां...और पढ़ें

हथिनी माधुरी जाएगी मठ…टीम वनतारा से मिलकर बोले फडणवीस, हेल्‍थ पर भी होगा कामसीएम ने वनतारा की टीम से मुलाकात की. (News18)

हाइलाइट्स

हथिनी माधुरी को कोल्हापुर मठ भेजा जाएगा.माधुरी के पुनर्वास का ध्यान रखा जाएगा.सीएम फडणवीस ने वनतारा टीम से मुलाकात की.

नई दिल्‍ली.  सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर वनतारा भेजी गई हथिनी माधुरी वापस अपने मठ में जाएगी. इस पूरी प्रक्रिया के दौरान उसके स्‍वास्‍थ्‍य का भी पूरा ध्‍यान राा जाएगा. यह जानकारी महाराष्‍ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस की तरफ से दी गई है. सीएम पहले टीम वनतारा से मुंबई में मिले, फिर एक्‍स पर एक पोस्‍ट डालते हुए इसकी घोषणा की. उन्‍होंने बताया कि आज वंतारा टीम के साथ विस्तृत चर्चा हुई. वनतारा ने माधुरी हाथी को कोल्‍हापुर के नंदानी मठ कोल्हापुर वापस भेजने पर सहमति जताई है. उन्‍होंने महाराष्ट्र सरकार की सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका का समर्थन करने की सहमति दी है.

सीएम के मुताबिक वंतारा ने स्पष्ट किया कि उनका मकसद केवल सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन करना है. उनका माधुरी की कस्टडी लेने का कोई इरादा नहीं है. इसके अलावा उन्होंने नंदानी में वन विभाग द्वारा चुनी गई जगह पर माधुरी के लिए एक पुनर्वास केंद्र बनाने की इच्छा जताई. फडणवीस ने बताया कि वनतारा ने जैन समुदाय की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करने का भी आश्वासन दिया, जो माधुरी को पवित्र मानते हैं. सुप्रीम कोर्ट ने माधुरी के पुनर्वास का आदेश दिया था.

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...

और पढ़ें

First Published :

August 06, 2025, 16:56 IST

homemaharashtra

हथिनी माधुरी जाएगी मठ…टीम वनतारा से मिलकर बोले फडणवीस, हेल्‍थ पर भी होगा काम

Read Full Article at Source