Last Updated:August 06, 2025, 15:39 IST
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में भारी बारिश से बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ क्षेत्र में तबाही हुई. मानकपुर के पास पुल बह गया, यातायात ठप. प्रशासन ने किशनपुरा-गुरुमाजरा मार्ग से आवागमन की सलाह दी.

हाइलाइट्स
बद्दी-नालागढ़ में भारी बारिश से पुल बहा.प्रशासन ने किशनपुरा-गुरुमाजरा मार्ग से आवागमन की सलाह दी.भूस्खलन से नालागढ़-रामशहर मार्ग भी बंद.नालागढ़. हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ में बीती रात से हो रही मूसलाधार बारिश ने व्यापक तबाही मचाई है. मानकपुर के पास डाबर चौक पर एक प्रमुख पुल तेज बारिश के कारण बह गया, जिससे क्षेत्र का यातायात पूरी तरह ठप हो गया है.प्रशासन ने लोगों को किशनपुरा-गुरुमाजरा मार्ग से आवागमन की सलाह दी है.
हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक केंद्र बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ में मंगलवार रात से शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने क्षेत्र में भारी तबाही मचाई है. इस प्राकृतिक आपदा ने स्थानीय बुनियादी ढांचे को गंभीर रूप से प्रभावित किया है, जिससे जनजीवन और औद्योगिक गतिविधियां अस्त-व्यस्त हो गई हैं. सबसे गंभीर घटना मानकपुर के पास डाबर चौक पर हुई, जहां तेज बारिश और बाढ़ के कारण एक महत्वपूर्ण पुल पूरी तरह बह गया.
इस पुल के टूटने से बद्दी-नालागढ़ क्षेत्र का मुख्य यातायात मार्ग बंद हो गया है, जिससे स्थानीय लोगों, मजदूरों और औद्योगिक इकाइयों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोग वैकल्पिक मार्गों की तलाश में जूझ रहे हैं, लेकिन बारिश और भूस्खलन ने स्थिति को और जटिल बना दिया है.
इसके अलावा, नालागढ़-रामशहर मार्ग पर कई स्थानों पर भूस्खलन की घटनाएं दर्ज की गई हैं, जिसके कारण यह मार्ग भी कई घंटों से बंद है. जिससे आसपास के क्षेत्रों में भारी नुकसान हुआ है. नालागढ़ और रामशहर को जोड़ने वाले अन्य मार्ग भी भूस्खलन और मलबे के कारण अवरुद्ध हैं. प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जेसीबी मशीनों को तैनात किया है, जो मलबा हटाने और मार्ग खोलने की कोशिश कर रही हैं. हालांकि, लगातार बारिश और खराब मौसम के कारण राहत कार्यों में बाधा आ रही है.
प्रशासन ने लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें किशनपुरा-गुरुमाजरा मार्ग से आवागमन करने की सलाह दी गई है. यह वैकल्पिक मार्ग भी पूरी तरह सुरक्षित नहीं है, लेकिन वर्तमान में यह एकमात्र व्यवहार्य विकल्प है. अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके.
बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की मांग
श्याम लाल (थाना प्रभारी मानपुरा) ने बताया क आपदा में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमें स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों को तेज करने की कोशिश कर रही हैं. मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में बारिश कम होने की संभावना जताई है, लेकिन तब तक लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है. इस बीच, स्थानीय निवासियों और उद्यमियों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सड़कों को बहाल करने और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके.
13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from ...और पढ़ें
13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from ...
और पढ़ें
Location :
Baddi,Solan,Himachal Pradesh
First Published :
August 06, 2025, 15:06 IST