1-2 दो नहीं एलन मस्क को पहले से कुल 12 बच्चे, 13वें पर क्यों छिड़ा विवाद?

3 hours ago

Elon Musk News: टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह है कंज़र्वेटिव प्रभावशाली हस्ती एशले क्लेयर, जिन्होंने ये दावा किया है कि उनके पांच महीने के बेटे के पिता मस्क हैं. हालांकि, एलन मस्क ने अब तक इस दावे को कबूलन नहीं किया है. लेकिन यह मामला तेजी से सुर्खियों में आ गया है, और इस पर कई तरह की अटकलें भी लगाई जा रही हैं.

एशले क्लेयर का दावा
एशले क्लेयर ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया कि उन्हें यह सच्चाई इसलिए बतानी पड़ी,  क्योंकि टैब्लॉइड मीडिया को पहले ही इस बात की जानकारी मिल गई थी कि उनके बच्चे के पिता एलन मस्क हैं. इसके बाद उन्होंने एलन मस्क के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दायर किया, जिसमें उन्होंने अपने बच्चे की कस्टडी की मांग की.

क्लेयर के मुताबिक, मई 2023 में वह अपने तत्कालीन बॉस सेठ डिलन (Babylon Bee वेबसाइट के सीईओ) के साथ सैन फ्रांसिस्को स्थित ट्विटर (अब X) हेडक्वार्टर में एलन मस्क का इंटरव्यू लेने गई थीं. उन्होंने मस्क के साथ अपनी तस्वीरें भी साझा कीं. इंटरव्यू के बाद, मस्क ने उन्हें निजी संदेश (DM) भेजे और दोनों के बीच कथित रूप से रोमांस शुरू हुआ.

एशले का दावा है कि जब वह प्रेगनेंट हुईं, तो मस्क ने उनसे इसे गुप्त रखने को कहा. इतना ही नहीं उन्होंने दावा किया कि उन्हें एक आलीशान अपार्टमेंट में सुरक्षा के साथ रखा. हालांकि, मस्क ने बच्चे से सिर्फ एक बार मुलाकात की और कभी उसकी तस्वीरें तक नहीं मांगीं. एशले ने मस्क से पितृत्व परीक्षण ( Paternity Test) की मांग की है.

एलन मस्क की प्रतिक्रिया
TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क ने इस पूरे विवाद पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. हालांकि, सोशल मीडिया पर जब इस मामले की चर्चा हुई, तो उन्होंने महज 'Woah' और 'Yikes' जैसे शब्दों के साथ प्रतिक्रिया दी थी.

साजिश की अटकलें
वहीं, इन्फ्लुएंसर इसाबेला मूडी ने आरोप लगाया कि एशले ने जानबूझकर एलन मस्क को इस तरह फंसाने की योजना बनाई थी. उन्होंने कुछ कथित चैट्स के स्क्रीनशॉट भी साझा किए, जिनमें एशले कथित रूप से यह कह रही हैं कि 'मुझे उनके रॉकेट बेबी चाहिए.'

एलन मस्क के समर्थकों का कहना है कि अगर एशले वास्तव में गोपनीयता चाहती थीं, तो उन्होंने यह मामला सार्वजनिक क्यों किया? वहीं, जानी-मानी कॉन्सपिरेसी रिसर्चर लॉरा लूमर का दावा है कि एशले का असली मकसद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नुकसान पहुंचाना हो सकता है.

क्या एलन मस्क अपने 13वें बेटे को स्वीकार करेंगे?
एलन मस्क खुद को 'प्रो-नैटलिस्ट' (जनसंख्या वृद्धि समर्थक) बताते हैं और उन्होंने कई महिलाओं से कई बच्चों को जन्म दिया है. ऐसे में सवाल उठता है कि वह इस बच्चे को क्यों कबूल नहीं कर रहे?

कुछ लोग मानते हैं कि यह मामला एलन मस्क और न्यूरालिंक डाइरेक्टर शिवोन ज़िलिस के रिश्ते को प्रभावित कर सकता है. शिवोन ज़िलिस भी एलन मस्क के तीन बच्चों की मां हैं और माना जाता है कि दोनों के बीच करीबी रिश्ता है. फिलहाल, कानूनी कार्यवाही जारी है, और देखना होगा कि एलन मस्क इस पर क्या रुख अपनाते हैं

Read Full Article at Source