Last Updated:September 17, 2025, 16:08 IST
Stock Split : महाराष्ट्र की एक एग्री कंपनी ने अपने शेयरों को स्प्लिट कर एक के बदले 10 शेयर बांटने का फैसला किया है. कंपनी के निदेशक मंडल की जल्द ही बैठक होने वाली है, जिसमें स्टॉक स्पिलिट सहित तमाम मुद्दों पर चर्चा होगी.

नई दिल्ली. देश के सबसे बड़े सेक्टर यानी एग्रीकल्चर क्षेत्र में काम करने वाली महाराष्ट्र की कंपनी एग्री जेनेटिक्स लिमिटेड अपने निवेशकों को 1 शेयर के बदले 10 स्टॉक बांटने पर विचार कर रही है. यह कंपनी हाइब्रिड बीज, कीटनाशक और बायो-ऑर्गेनिक प्रोडक्ट के उत्पादन, प्रसंस्करण और विपणन में काम कर रही है. कंपनी की निदेशक मंडल की बैठक 30 सितंबर को होगी. बैठक में बोनस शेयर (1 इक्विटी शेयर पर 10 बोनस शेयर तक), स्टॉक स्प्लिट और हाइड्रोपोनिक्स और एक्वापोनिक्स क्षेत्र में विस्तार जैसे प्रस्तावों पर विचार किया जाएगा. इन प्रस्तावों का उद्देश्य शेयरधारकों को अधिक लाभ देना, शेयर की बाजार क्षमता बढ़ाना और कंपनी के संचालन को आधुनिक कृषि तकनीकी रुझानों के अनुरूप लाना है.
कंपनी के निदेशक मंडल ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले मौजूदा इक्विटी शेयरों को स्प्लिट कर 1:10 तक के अनुपात में अधिक संख्या में शेयर जारी करने पर विचार करेगा. इससे शेयर की तरलता बढ़ेगी और शेयरधारकों का आधार और बढ़ाने में मदद मिलेगी. कंपनी ने टिकाऊ और जल-संरक्षण आधारित कृषि एवं कीटनाशक-मुक्त उत्पादन की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए हाइड्रोपोनिक्स और एक्वापोनिक्स के क्षेत्र में रणनीतिक विस्तार पर भी विचार करेगी. भारत में उच्च उत्पादकता और कम पानी वाले कृषि समाधान की आवश्यकता को देखते हुए यह कदम कंपनी को अनुसंधान एवं विकास (R&D) क्षमता का लाभ उठाने, प्रीमियम मार्जिन हासिल करने और घरेलू व निर्यात दोनों बाजारों में ताजा सब्जियों, हर्ब्स और विशेष फसलों में अवसर प्राप्त करने में मदद करेगा.
पिछले साल हुई खूब कमाई
कंपनी का पिछले वित्तवर्ष 2024-25 में जमकर कारोबार किया और खूब मुनाफा कमाया. पिछले वित्तवर्ष में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 273 फीसदी बढ़कर 236.51 करोड़ रुपये पहुंच गया. इतना ही नहीं, कंपनी का शुद्ध लाभ भी 143 फीसदी बढ़कर 25.28 करोड़ रुपये रहा था. पिछले वित्तवर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 62.99 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पहले के वित्तवर्ष की चौथी तिमाही से 208% ज्यादा है. चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ भी 107 फीसदी बढ़कर 6.92 करोड़ रुपये पहुंच गया.
क्या है कंपनी का कारोबार
निर्माण एग्री जेनेटिक्स लिमिटेड हाइब्रिड बीज, कीटनाशक और बायो-ऑर्गेनिक उत्पादों का उत्पादन, प्रसंस्करण और डिस्ट्रीब्यूशन करती है. कंपनी मक्का, सूरजमुखी, कपास, धान, ज्वार जैसी तमाम फसलों के लिए बीज उपलब्ध कराती है और हाल ही में सूक्ष्म पोषक तत्वों तथा बायो उत्पादों के क्षेत्र में भी कदम रखा है. कंपनी का अनुसंधान मुख्यतः मक्का, कपास, सूरजमुखी, धान और बाजरा जैसी फसलों में उच्च गुणवत्ता वाले हाइब्रिड विकसित करने पर केंद्रित है.
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
September 17, 2025, 16:08 IST