1 मोबाइल फोन और 300 Video, गर्ल्स टॉयलेट का चुपके से बना रहा था वीडियो

2 days ago

हैदराबाद. एक इंजीनियरिंग कॉलेज में उस वक्त बवाल हो गया जब गर्ल्स टॉयलेट के बाहर एक मोबाइल फोन से रिकॉर्डिंग की बात सामने आई. बताया जा रहा है कि एक मोबाइल फोन भी मिला जिसमें 300 से ज्यादा लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियो थे. यह मामला हैदराबाद के सीएमआर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग का है. आरोप है कि यह वीडियो कैंटीन के कर्मचारियों ने लड़कियों के चुपके से ये वीडियो बनाए हैं.

टॉयलेट के बाहर से मोबाइल फोन मिलने के बाद से छात्रों ने बुधवार देर रात परिसर में विरोध प्रदर्शन भी किया और इंसाफ की मांग करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. प्रदर्शनकारी छात्राओं में से एक ने कहा कि यह भयावह है कि महिलाओं के लिए सुरक्षित और संरक्षित जगह को ऐसी जगह में बदल दिया गया है, जहां हमारी निजता का शोषण किया जा रहा है. छात्राओं की शिकायत के आधार पर मेडचल पुलिस ने गुरुवार को एक केस दर्ज कर लिया है और कैंटीन के पांच कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया है.

पुलिस को मिला क्या सुराग
बताया जा रहा है कि पूछताछ के बाद पुलिस ने कैंटिन के सभी कर्मचारियों को छोड़ दिया गया है. हालांकि, पुलिस ने कहा कि उन्हें वह मोबाइल फोन नहीं मिला है जिसका कथित तौर पर अपराध के लिए इस्तेमाल किया गया था. वेंटिलेटर से दो फिंगरप्रिंट बरामद किए गए हैं, जिनके जरिए किसी अज्ञात व्यक्ति ने गुप्त रूप से फुटेज रिकॉर्ड की हो सकती है. हालांकि इस बात की संभावना है कि किसी ने वेंटिलेटर का दुरुपयोग किया हो, लेकिन मामले की अब भी जांच चल रही है.

पुलिस को किस शक
पुलिस का कहना है कि मामले की शुरुआती जांच में हमारे पास कोई ठोस सबूत नहीं है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमें पांचों कर्मचारियों के मोबाइल फोन में कोई फोटो या वीडियो भी नहीं मिला है. पुलिस ने कहा कि वे इस संभावना की भी जांच कर रहे हैं कि लड़कियों के शौचालय के ठीक पीछे स्थित एक श्रमिक शिविर के कर्मचारी इस घटना में शामिल हो सकते हैं. सीएमआर के स्टूडेंट की तरफ से जारी एक लेटर में दावा किया गया है कि मामले की सूचना तुरंत कॉलेज प्रबंधन को दे दी गई थी, लेकिन अधिकारी चुप रहे.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कॉलेज के प्रिंसिपल नारायण वी ए ने कहा कि हॉस्टल स्टाफ के मोबाइल फोन पुलिस को सौंप दिए गए हैं. जांच जारी रहने के अलावा हमने मामले को सुलझाने के लिए पांच वरिष्ठ संकाय सदस्यों वाली एक आंतरिक समिति भी गठित की है.

Tags: Crime News, Hyderabad News

FIRST PUBLISHED :

January 3, 2025, 13:20 IST

Read Full Article at Source