बंगाल की खाड़ी में अपने आप चल रही थी नाव, देखते ही चौंक गए लोग, फिर...

1 day ago

हाइलाइट्स

दीघा में गश्ती नाव पर तैनात पुलिसकर्मी अचानक पानी में गिर गया.घटना के बाद गश्ती नाव कई घंटों तक बंगाल की खाड़ी में लक्ष्यहीन रूप से बहती रही.तटरक्षक ने नाव पकड़ी; कोई हताहत नहीं.

नई दिल्ली: बंगाल की खाड़ी में अक्सर मौसमी हलचल होती है. लेकिन इस बार मौसमी हलचल की जगह एक अलग तरह की हलचल हुई. इस हलचल ने लोगों के हाथ-पांव फूला दिए. दरअसल पश्चिम बंगाल के दीघा तट पर एक गश्ती नाव कई घंटों तक बिना नियंत्रण के तैरती रही. यह घटना तब घटी जब एक पुलिस अधिकारी के साथ एक अप्रत्याशित हादसा हो गया.

नियमित समुद्री गश्त के दौरान जहाज का संचालन करने वाला एक पुलिस अधिकारी अनजाने में गिर गया. इससे नाव बिना किसी उद्देश्य के इधर-उधर भटकती रही. जबकि वह तैरकर किनारे पर वापस आ गया. यह दृश्य समुद्र तट पर जाने वालों और स्थानीय निवासियों का ध्यान आकर्षित कर रहा था. क्योंकि बिना किसी इंसान के नाव दीघा के पास समंदर में तैर रही थी.

पढ़ें- 500 में कर डाला 80,000 का सौदा, चुपचाप रहने लगा, पुलिस ने पकड़ा, तो बोले- हम तो बांग्लादेश…

पुलिस अधिकारी सुरक्षित लौटे
कोस्ट गार्ड के अधिकारियों ने लगभग एक घंटे बाद नाव पर नियंत्रण पा लिया. अधिकारी, जो बिना किसी चोट के सुरक्षित रूप से किनारे पर लौट आया और उसने बताया कि जहाज को कोई नुकसान नहीं हुआ है. दुर्घटना की परिस्थितियों का पता लगाने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जांच शुरू कर दी गई है.

कुछ दिन पहले रखरखाव से जुड़ी समस्याओं के कारण 18 पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ा था. जब कोरापुट जिले के दंडबाड़ा इकोपार्क के भीतर मुरान जलाशय में उनकी नाव बीच यात्रा में ही फंस गई थी. नए साल के मौके पर मुरान जलाशय में 18 पर्यटक नाव की सवारी का आनंद ले रहे थे. दोपहर करीब 3 बजे नाव में कुछ तकनीकी खराबी आ गई, जिससे पर्यटक फंस गए.

Tags: Bay of bengal, Coastal areas

FIRST PUBLISHED :

January 5, 2025, 11:49 IST

Read Full Article at Source