Russian Journalist killed by ukraine: रूसी पत्रकारों की कार यूक्रेनी ड्रोन हमले का शिकार बन गई, जिसने एक रूसी जर्नलिस्ट की जान ले ली. रूस की आरआईए नोवोस्ती समाचार एजेंसी ने बताया कि डोनेट्स्क क्षेत्र में यूक्रेनी ड्रोन हमले में एक युद्ध संवाददाता (वॉर रिपोर्टर) की मौत हो गई और चार अन्य मीडियाकर्मी घायल हो गए. यह घटना तब हुई जब यूक्रेनी ड्रोन ने पत्रकारों को ले जा रही कार पर हमला किया.
यह भी पढ़ें: धड़ाधड़ गोलियां बरसाता है चीन का ये तूफानी हथियार, बुलेट्स की रफ्तार देखकर सदमे में अमेरिका
गोलीबारी के बाद के हालात कवर करके लौट रहे थे
रिपोर्ट में कहा गया है कि ड्रोन ने डोनेट्स्क-गोरलोव्का राजमार्ग पर रूसी पत्रकारों को ले जा रही एक कार पर हमला किया, जिसमें रूसी समाचार पत्र इजवेस्टिया के स्ट्रिंगर अलेक्जेंडर मार्टेम्यानोव की मौत हो गई. घायलों में से एक आरआईए नोवोस्ती संवाददाता मैक्सिम रोमानेंको ने कहा, "गोरलोव्का में गोलाबारी के बाद की स्थिति को फिल्माने के बाद, हम डोनेट्स्क लौट रहे थे. राजमार्ग पर, एक कामिकेज़ ड्रोन ने हमारी कार पर हमला किया."
यह भी पढ़ें: इसे कहते हैं एटीट्यूड! वॉशिंगटन पोस्ट के मालिक जेफ बेजोस ने हटवाया कार्टून तो काटूर्निस्ट ने दे दिया इस्तीफा
रूस ने किया सख्त कार्रवाई का वादा
डोनेट्स्क क्षेत्र के प्रमुख डेनिस पुशिलिन ने टेलीग्राम पर कहा कि सभी घायल पत्रकारों का इलाज किया जा रहा है. रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने कहा कि रूसी पत्रकारों के खिलाफ किए गए हमलों के लिए यूक्रेन को उचित और अपरिहार्य दंड दिया जाएगा.
21 दिसबंर 2024 को ही रूस के तातारस्तान गणराज्य ने यूक्रेनी ड्रोन हमलों के बाद आपातकाल लगा दिया था. तातारस्तान की राजधानी कजान में 8 ड्रोन हमले किए गए थे, 6 ड्रोन ने आवासीय भवनों को निशाना बनाया था. हालांकि यूक्रेन ने सुरक्षा नियमों के तहत ड्रोन हमले को लेकर कुछ भी साफ नहीं कहा था.
बता दें कि फरवरी 2022 में मॉस्को द्वारा यूक्रेन के खिलाफ युद्ध छेड़ने के बाद से अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग शरणार्थी बनने पर मजबूर हुए हैं. (एजेंसी इनपुट के साथ)