1000 उपले 2000 रुपये! होली जलाने के लिए अब जेब होगी ढीली,जानिए क्यों बढ़े दाम?

1 month ago

Last Updated:March 08, 2025, 22:14 IST

Cow Dung Cake Price Hike: राजकोट में होली के उपलों के दाम 25% बढ़कर 2000 रुपये हो गए हैं. उपले बनाने वालों की संख्या घटने से यह स्थिति बनी है. लोग अब होलिका दहन के लिए लकड़ी का उपयोग करने लगे हैं.

1000 उपले 2000 रुपये! होली जलाने के लिए अब जेब होगी ढीली,जानिए क्यों बढ़े दाम?

होली के उपलों के दाम में 25% की बढ़ोतरी.

हाइलाइट्स

राजकोट में उपलों के दाम 25% बढ़कर 2000 रुपये हुए.उपले बनाने वालों की संख्या घटने से दाम बढ़े.लोग होलिका दहन के लिए लकड़ी का उपयोग करने लगे हैं.

राजकोट: होली जलाने के लिए लकड़ी और सूखे उपलों का उपयोग किया जाता है. हालांकि, इस साल उपलों के दाम में 25% की बढ़ोतरी देखी गई है. इसके पीछे का कारण भी जानने लायक है. होली के दिन शाम को होलिका दहन किया जाता है. परंपरागत रूप से, होलिका दहन के लिए उपलों का उपयोग किया जाता है. लेकिन, पिछले कुछ समय से उपले बनाने वाले लोगों की संख्या में कमी आ रही है. परिणामस्वरूप, उपलों के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पिछले साल 1000 उपले 1500 रुपये में मिलते थे, लेकिन इस साल इनकी कीमत बढ़कर 2000 रुपये हो गई है. उपले बनाने वाले लोगों की संख्या में कमी के कारण यह स्थिति बनी है.

उपलों के दाम में कितने रुपये का इजाफा हुआ?
लोकल 18 से बात करते हुए रमाबेन भरवाड़ ने बताया कि उपले बनाने वाले लोगों की संख्या घटने के कारण उपले महंगे हो रहे हैं. कई जगहों पर लोग अब होलिका दहन के लिए लकड़ी का उपयोग करने लगे हैं. अगर ऐसा ही चलता रहा तो आने वाले समय में उपलों का उपयोग लगभग बंद हो जाएगा और लोग होलिका दहन के लिए केवल लकड़ी का ही उपयोग करेंगे.

300 साल पुराना मंदिर और होली जैसा नज़ारा! जानिए क्यों 12 दिन तक अबीर-गुलाल से खेलते हैं ठाकुरजी?

इस साल दाम बढ़कर 2000 रुपये हो गए हैं
पिछले साल 1000 उपलों के 1500 रुपये थे, यानी एक उपले की कीमत 1.50 रुपये थी. इस साल 1000 उपलों के दाम बढ़कर 2000 रुपये हो गए हैं, यानी एक उपले की कीमत 2 रुपये हो गई है. दूसरी ओर, लकड़ी के दाम में भी बढ़ोतरी हुई है. पिछले साल 1 किलो लकड़ी के 10 रुपये थे जो इस साल बढ़कर 12 रुपये हो गए हैं. जिस तरह उपलों के दाम बढ़ रहे हैं और उपले बनाने वाले लोगों की संख्या घट रही है, उसे देखते हुए ऐसा लगता है कि आने वाले समय में लोग लकड़ी का उपयोग करके ही होलिका दहन करेंगे और होली का त्योहार मनाएंगे.

First Published :

March 08, 2025, 22:14 IST

homenation

1000 उपले 2000 रुपये! होली जलाने के लिए अब जेब होगी ढीली,जानिए क्यों बढ़े दाम?

Read Full Article at Source