1000 रुपये में खरीदी पेंटिंग, घर आकर पता चली असली कीमत तो फटी रह गई आंखें, झटके में चमकी किस्मत

2 days ago

Painting: कई लोगों को पेंटिंग खरीदने या कलेक्ट करने का बेहद शौक होता है. इसके लिए वे हमेशा किसी न किसी पेंटिंग की तलाश में रहते हैं. कभी-कभी तो इस चक्कर में उनकी किस्मत भी चमक जाती है. ऐसा ही कुछ एक अमेरिकी महिला के साथ हुआ. जब उसने बेहद सस्ते दाम में एक पेंटिंग खरीदी, लेकिन इसके बाद जो हुआ उसके होश उड़ गए. 

ये भी पढ़ें- ISRO ने मचाया धमाल, 'महाबली' को मिली पावर की सुपरडोज, हक्की-बक्की रह गई दुनिया

हजार में खरीदी  पेंटिंग 
'ABC न्यूज' की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में रहने वाली हेडी मार्को नाम एक महिला ने साल्वेज गुड्स एंटीक नाम से एक दुकान चलाती हैं. वह जनवरी में अपने पति और बच्चे के साथ मोंटगोमरी काउंटी स्थित एक पुराने सामान की दुकान में हो रही नीलामी में शामिल हुई थीं. इस दौरान उन्होंने एक खास तरह की पेंटिंग देखी और उसे तुरंत खरीदने का मन बना लिया. उन्होंने नीलामी के दौरान उस पेंटिंग को मात्र 1000 रुपये में ही खरीदा.    

फ्रेंच आर्टिस्ट की निकली पेंटिंग 
मार्को ने 'ABC न्यूज'  को बताया कि वह इस पेंटिंग के बारे में कुछ नहीं जानती थीं, लेकिन उन्हें पता था कि वह इसे जरूर खरीदना चाहती हैं. उन्हें यह पेंटिंग बेहद अनोखी लगी थी. मार्को ने अपने पति से इस पेंटिंग के तीनों पीस खरीदने के लिए कहा. उनके पति ने इसे 1000 रुपये में खरीद लिया. वह इस पेंटिंग को लेकर घर पहुंची और इसे अच्छे से देखने लगीं. इस दौरान उन्हें पेंटिंग के फ्रेम की अच्छी हालत, कागज के प्रकार और इसके पीछे लगी मोहर से अंदाजा हुआ की यह पेंटिंग बेहद खास है. साथ ही उन्होंने पेंटिंग में एक धुंधला सा हस्ताक्षर भी देखा, जो फेमस फ्रेंच पेंटर पियरे ऑगस्ट रेनॉयर का था. 

ये भी पढ़ें- क्यों इस ब्लड ग्रुप के लोगों को शादी करने से मना करते हैं एक्सपर्ट? वजह हैरान कर देगी

करोड़ों में जा सकती है कीमत 
मार्को के मुताबिक इस पेंटिंग को एक हाई एंड इंपोर्टर की ओर से अमेरिका लाया गया था. इसे बाद में किसी बड़े आर्ट कलेक्टर को बेचा गया. मार्को के मुताबिक यह पेंटिंग रेनॉयर की पत्नी एलाइन चारिगोट की है. इसे 1800 दशक के अंतमें बनाया गया होगा. मार्को इस पेंटिंग को लेकर सोथबी नाम के एक नीलमाघर पहुंची. वहां मौजूद मूल्यांकनकर्ता मार्को की बात से सहमत हुए. वहीं अब वाइल्डेनस्टाइन प्लैटनर इंस्टीट्यूट (WPI) की ओर से 10 अप्रैल 2025 को इस पेंटिंग की प्रमाणिकता की जांच की जाएगी. अगर यह पेंटिंग असली निकलती है तो इसकी कीमत 8.56 करोड़ से ज्यादा हो सकती है.   

Read Full Article at Source