10वीं क्लास की छात्रा ने बच्ची को जन्म देकर फेंका, पूरी घटना जानकर कांप जाएंगे

3 hours ago

Last Updated:January 18, 2025, 14:55 IST

Surat News: सूरत के पांडेसरा इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. इसमें 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक नाबालिग ने एक बच्ची को जन्म देने के बाद उसे फेंक दिया. पुलिस ने पूरे मामले की जांच की और इस मामले...और पढ़ें

10वीं क्लास की छात्रा ने बच्ची को जन्म देकर फेंका, पूरी घटना जानकर कांप जाएंगे

सूरत के पांडेसरा इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. (सांकेतिक फोटो)

हाइलाइट्स

किशोरी और शिशु का डीएनए परीक्षण होगा.किशोरी और शिशु का डीएनए परीक्षण होगा.किशोरी और शिशु का डीएनए परीक्षण होगा.

सूरत: 9 जनवरी की शर्द रात थी. सूरत शहर के पांडेसरा इलाके में बच्ची की रोने की आवाज आ रही थी. जब लोग पहुंचे तो देखा कि एक नवजात सड़क के किनारे पड़ी हुई है. जैसे ही यह बच्ची लावारिस हालत में मिली तो लोग उसे तुरंत इलाज के लिए न्यू सिविल अस्पताल ले गए. जहां इस नवजात बच्ची को अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

वहीं इस पूरी घटना को लेकर पांडेसरा पुलिस की ओर से जांच की गई और पुलिस ने बच्ची को इस तरह छोड़ने वाली मां की तलाश की. पुलिस ने इस मामले में आसपास के लोगों से भी पूछताछ की. लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस बच्ची की मां तक ​​पहुंची.

पढ़ें- चौराहे पर मोबाइल लेकर खड़ा रहता था युवक, आती-जाती लड़कियों का बनाता था वीडियो, सच्चाई जान अकबका गई पुलिस

पुलिस सच्चाई जान हैरान रह गई.
पुलिस जब लड़की की मां तक ​​पहुंची तो पता चला कि लड़की को जन्म देने वाली मां महज 16 साल की लड़की है और 10वीं क्लास में पढ़ती है. 16 साल की लड़की से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसने बच्ची को जन्म नहीं दिया है और लड़की की मां ने भी कहा कि उसे इस बारे में कुछ नहीं पता. इसके बाद पुलिस लड़की को मेडिकल जांच के लिए ले गई और डॉक्टर ने बताया कि लड़की ने एक बच्ची को जन्म दिया है.

किशोर से था प्रेम संबंध
डॉक्टर की जांच के बाद लड़की ने पुलिस के सामने खुलासा किया कि उसने खुद ही बच्ची को छोड़ा है. पुलिस को बताया कि 8 जनवरी को देर रात उसके पेट में दर्द हुआ और फिर बाथरूम जाते समय उसका गर्भपात हो गया. इसलिए उसने इस नवजात बच्ची को जन्म दिया और जन्म देते ही उसने इस बच्ची को सड़क पर फेंक दिया. पुलिस पूछताछ में उसने यह भी बताया कि उसका एक 16 साल के लड़के से प्रेम संबंध था. यह किशोर पांडेसरा इलाके में रहता था. फिर इस किशोर ने अपने कमरे में ले जाकर लड़की के साथ शारीरिक संबंध बनाए और इस शारीरिक संबंध के दौरान लड़की गर्भवती हो गई.

शारीरिक संबंध के बाद किशोर ने भी युवती से बातचीत बंद कर दी और रोजगार के लिए मुंबई चला गया. पुलिस ने लड़की से आगे पूछताछ की तो उसने बताया कि पहले लड़का मुंबई से आया और उसे पांच गर्भनिरोधक गोलियां दीं और उनमें से दो लेने के बाद उसे दर्द हुआ और उसने एक बच्ची को जन्म दिया.

दूसरी ओर, पुलिस ने किशोर के सीडीआर सहित कॉल रिकॉर्ड की जांच की और पाया कि किशोर ने जो कहा वह सच नहीं था और किशोर से दोबारा पूछताछ की. उसने कहा कि जब वह गर्भवती हो गई तो उसने अपनी भाभी से इस बारे में बात की. भाभी की मदद से उसने गर्भ दूर करने की दवा ले ली. उधर, पुलिस को पता चला कि किशोरी ने जिस भाभी के बारे में बात की थी, वह अपने मायके में है. फिलहाल किशोर, किशोरियों और नवजात भ्रूणों का डीएनए टेस्ट कराने का प्रयास किया जा रहा है. इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस ने यह भी खुलासा किया कि जिस लड़की का गर्भपात हुआ था, उसका नाम पुलिस जांच में सामने नहीं आया.

First Published :

January 18, 2025, 14:55 IST

homenation

10वीं क्लास की छात्रा ने बच्ची को जन्म देकर फेंका, पूरी घटना जानकर कांप जाएंगे

Read Full Article at Source