Last Updated:January 18, 2025, 15:18 IST
Rahul Gandhi News: संविधान सुरक्षा सम्मेलन में राहुल गांधी ने अपने संबोधन में राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार को अपने टारगेट पर रखा और संविधानिक संस्था पर आरएसएस के कब्जे की बात कही. राहुल गांधी ने बिहार की जातीय जनगणना को फेक...और पढ़ें
पटना के बापू सभागार में संविधान बचाओ सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल गांधी.
पटना. संविधान सुरक्षा सम्मेलन में राहुल गांधी ने अपने संबोधन में एक बार फिर केंद्र सरकार को अपने निशाने पर रखा और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर भी हमला किया. उन्होंने इस दौरान अपने लक्ष्य भी बताए और यह भी कहा कि वह पूरे तौर पर जातीय जनगणना के पक्ष में हैं. वह इसी लोकसभा में जातीय जनगणना करवाएंगे क्योंकि हिंदुस्तान का सिस्टम कॉलेप्स कर रहा है और उसे ठीक करना है. उन्होंने जातीय जनगणना की वकालत करते हुए कहा कि हम इस पक्ष में हैं कि जिसकी जितनी आबादी में हिस्सेदारी है उसकी उतनी भागीदारी होगी. उन्होंने यह भी कहा कि वह 50% रिजर्वेशन की दीवार को तोड़ देंगे क्योंकि रिजर्वेशन का दायरा 50% से अधिक होना चाहिए. उन्होंने कहा कि हर जाति को इस देश में भागीदारी मिलनी चाहिए. (खबर अपडेट हो रही है)
First Published :
January 18, 2025, 15:18 IST