चौराहे पर मोबाइल लेकर खड़ा रहता था युवक, आती-जाती लड़कियों का बनाता था वीडियो

3 hours ago

Last Updated:January 18, 2025, 14:41 IST

Ahmedabad Crime News: अहमदाबाद के आनंदनगर इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जिसमें एक युवक सार्वजनिक स्थान पर घूम रही महिलाओं का वीडियो बना रहा था. हालाँकि, एक महिला ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया और उसका भंडाफोड़ हो गया.

चौराहे पर मोबाइल लेकर खड़ा रहता था युवक, आती-जाती लड़कियों का बनाता था वीडियो

युवक के मोबाइल फोन की जांच के दौरान ऐसे और भी कई वीडियो मिले थे. (फोटो News18)

अहमदाबाद: जो महिलाएं सब्जी, कपड़े, घरेलू सामान खरीदने और किसी व्यावसायिक काम के लिए घर से निकलती हैं, वे सावधान हो जाएं क्योंकि कहीं कोई सरफिरा युवक आपका वीडियो न बना ले. आपको पता भी नहीं चलेगा और रोमियो आपका वीडियो बनाकर इंटरनेट पर डाल भी देगा. अहमदाबाद के पॉश इलाके आनंदनगर में चोरी छिपे एक महिला का वीडियो बनाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है.

जब महिला सब्जी खरीद रही थी तो एक युवक उसका वीडियो बना रहा था. हालांकि महिला की सतर्कता से वह पकड़ा गया. स्थानीय लोगों ने युवक को पकड़ लिया और पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया. इसके अलावा युवक के मोबाइल फोन से कुछ अन्य वीडियो भी मिले हैं.

पढ़ें- युवक के घर दोस्त का खूब था आना-जाना, नजरों के खेल ने बदल दिया रिश्ता, दोनों परिवार को चुकानी पड़ी कीमत

शहर के आनंदनगर चार रोड के पास रहने वाली एक महिला वासी अरायण के दिन कृपा फ्लैट के पास सब्जी खरीदने गई थी. इसी दौरान एक युवक मोबाइल फोन से उसका वीडियो बना रहा था और महिला ने देख लिया. उसने युवक को तुरंत पकड़ लिया और घटना की जानकारी अपने पति को दी. तो उसका पति भी तुरंत वहां पहुंच गया. जिन्होंने युवक को पकड़कर पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका नाम अभिजीत गायकवाड़ है और वह वेजलपुर का रहने वाला है.

मोबाइल में मिले कई वीडियो
गौरतलब है कि इस युवक के मोबाइल फोन की जांच के दौरान ऐसे और भी कई वीडियो मिले थे. मामले की सूचना पुलिस को देने के बाद आनंदनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. हालांकि, आरोपी युवक ऐसा व्यवहार क्यों कर रहा था, इस बात का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है.

Location :

Ahmadabad,Ahmadabad,Gujarat

First Published :

January 18, 2025, 14:41 IST

homenation

चौराहे पर मोबाइल लेकर खड़ा रहता था युवक, आती-जाती लड़कियों का बनाता था वीडियो

Read Full Article at Source