Last Updated:January 18, 2025, 14:35 IST
RG Kar Doctor Murder Rape Case Verdict Live: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में पिछले साल अगस्त के महीने में डॉक्टर बिटिया की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी. संजय रॉय इस मामले में आरोपी हैं. आज सियालदा कोर्ट ने रॉय को दोषी...और पढ़ें
आजी कर अस्पताल मामले में आज फैसला आएगा. (File Photo)
RG Kar Doctor Murder Rape Case Verdict Live: आरजी कर अस्पताल में डॉक्टर बिटिया की रेप के बाद हत्या के मामले में आज 162 दिन बाद इंसाफ हो गया है. सियालदा कोर्ट ने आरोपी संजय रॉय को दोषी करार दिया है. इस मामले में अभी सजा पर फैसला होना अभी बाकी है. सोमवार को दोषी की सजा को लेकर दोनों पक्षों में बहस होगी. इसके बाद अदालत अपना अंतिम फैसला सुनाएगी. सीबीआई की तरफ से दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की गई है. पिछले साल इस केस ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था. दिल्ली से मुंबई, चेन्नई से बेंगलुरु, देश का ऐसा कोई हिस्सा नहीं था घटना के विरोध में डॉक्टर हड़ताल पर ना गए हों.
तब मामले की गंभीरत को देखते हुए बाद में जांच को कोलकाता हाईकोर्ट ने ममता सरकार की पुलिस से लेकर सीबीआई को सौंप दिया था. इस केस में दो महीने से भी ज्यादा वक्त तक ट्रायल कोर्ट में बहस हुई. जिसके बाद सेशन कोर्ट के जज ने आरोपी संजय रॉय के खिलाफ अपने फैसले को सुरक्षित रख लिया. न्यायाधीश अनिरबन दास आज सीबीआई की पहली चार्जशीट पर फैसला सुनाने वाले हैं. पिछले साल 9 अगस्त को अस्पताल परिसर में ऑन-ड्यूटी पीजीटी इंटर्न यानी डॉक्टर बिटिया की बेरहमी से रेप के बाद हत्या कर दी गई थी. अब इस केस के 162 दिन बीत चुके हैं. 13 अगस्त को कोलकाता पुलिस से मामला अपने हाथ में ले लिया था.
120 गवाहों ने मजबूत किया सीबीआई का केस
सीबीआई ने ट्रायल कोर्ट के सामने इस केस में 120 से अधिक गवाहों के बयान दर्ज किए. 66 दिनों की इन कैमरा ट्रायल चला. सीबीआई अपने केस को साबित करने के मकसद से संजय रॉय को अपराधी साबित करने के लिए उसके जैविक सबूत जैसे डीएनए नमूने को डॉक्टर बिटिया की विसरा रिपोर्ट के सैंपल का मिलाया. इसके अलावा घटनास्थल से एकत्र किए गए बालों का एक गुच्छा भी संजय रॉय का ही पाया गया. साथ ही संजय रॉय का ब्लूटूथ डिवाइस भी घटनास्थल पर ही पाया गया.
First Published :
January 18, 2025, 08:12 IST