Last Updated:January 18, 2025, 14:54 IST
Dholpur News: धौलपुर के बाड़ी में वकील पर हुए जानलेवा हमले के बाद लोगों का आक्रोश फूट पड़ा है. गुस्साए वकीलों और व्यापारियों ने आज बाड़ी में जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन कर पुलिस प्रशासन की सांसें फूला दी. घटना के विरोध में बाड़ी के बाजार बंद...और पढ़ें
बाड़ी में जुलूस निकालते आक्रोशित वकील और व्यापारी.
हरवीर शर्मा.
धौलपुर. धौलपुर जिले के बाड़ी में वरिष्ठ वकील पर हुए जानलेवा हमले के बाद वकीलों और पब्लिक में जबर्दस्त आक्रोश फैल गया है. वकीलों के साथ-साथ पब्लिक भी सड़कों पर आ गई है. हमले के विरोध में आज बाड़ी के बाजार बंद रहे. आक्रोशित वकीलों और लोगों ने मुख्य बाजार में जुलूस निकालकर पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन को देखकर पुलिस सन्न रह गई. हमले में घायल हुए वकील का मध्य प्रदेश के ग्वालियर में उपचार चल रहा है.
जानकारी के अनुसार बाड़ी बार संघ के वरिष्ठ वकील रामनिवास मित्तल पर गुरुवार शाम को जानलेवा हमला किया गया था. हमलावरों ने मित्तल पर सरियों और लाठियां से ताबड़तोड़ वार कर उनको गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था. बाद में उनको मरणासन्न हालत में छोड़कर फरार हो गए. हमले में रामनिवास मित्तल कई फैक्चर हो गए. मित्तल पर हमले की खबर में पूरे बाड़ी में आग की तरह फैल गई.
वकीलों ने कर रखा है कार्य बहिष्कार कर ऐलान
उसके बाद वकीलों ने शुक्रवार को कोर्ट परिसर में बार एसोसिएशन की आपात बैठक बुलाई. उसमें बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश कौशिक के नेतृत्व में कार्य बहिष्कार कर ऐलान किया गया. आक्रोशित वकील उसके बाद रैली निकालते हुए कोतवाली थाने पहुंचे. उन्होंने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी कि आरोपियों की गिरफ्तारी 24 घंटे में नही होने पर अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जाएगा.
व्यापारियों ने भी बाजार बंद रखकर वकीलों का पूरा साथ दिया
वारदात के 24 घंटे बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से शनिवार को वकील और भड़क गए. उसके बाद गुस्साए वकीलों ने शहर में जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. स्थानीय व्यापारियों ने भी बाजार बंद रखकर वकीलों का पूरा साथ दिया. वकीलों और व्यापारियों ने आरोप लगाया कि बाड़ी में लचर कानून व्यवस्था के चलते बदमाशों के हौसले बुलंद हो रहे हैं. वकीलों के गुस्से को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर रहा है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है. आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
Location :
Bharatpur,Bharatpur,Rajasthan
First Published :
January 18, 2025, 14:54 IST