खुशियों में बीत रहे थे प्रेमी-प्रेमिका के दिन, गर्लफ्रेंड ने दिखाया असली रूप

7 hours ago

Last Updated:January 18, 2025, 16:39 IST

Crime News: हर युवा की अपनी प्रेम कहानी होती है, लेकिन लव स्‍टोरी में यदि गर्लफ्रेंड ही विलेन बन जाए तो फिर उसका अंजाम खतरनाक ही होता है. केरल में एक ऐसा ही मामला सामने आया है.

खुशियों में बीत रहे थे प्रेमी-प्रेमिका के दिन, गर्लफ्रेंड ने दिखाया असली रूप

केरल की एक अदालत ने ब्‍वॉयफ्रेंड की हत्‍या के मामले में गर्लफ्रेंड को दोषी ठहराया है.

तिरुअनंतपुरम. कहते हैं कि जोड़ियां ऊपर से बनकर आती हैं. इसके साथ ही यह भी कहा जाता है कि इश्‍क पर किसी का जोर नहीं चलता है. केरल में एक ऐसी ही घटना सामने आई है. एक युवक की लव स्‍टोरी का ऐसा दुखत अंत हुआ, जिसकी कल्‍पना किसी ने की थी. केरल की स्‍थानीय अदालत ने ब्‍वॉयफ्रेंड की हत्‍या के मामले में गर्लफ्रेंड को दोषी ठहराया है. दोषी करार युवती के चाचा को भी कनविक्‍ट किया गया है. लव स्‍टोरी के ट्रैजिक एंड की दास्‍तान तकरीबन ढाई साल पुरानी है. प्रेमी को प्रेमिका पर भरोसा करने की ऐसी कीमत चुकानी पड़ी कि वह इस दुनिया से ही रूठ गया. वह मौत को 3-4 दिनों तक हराता रहा, लेकिन आखिरकार वही हुआ जो उसकी गर्लफ्रेंड चाहती थी- मौत.

दरअसल, केरल के परासला निवासी शैरॉन राज को कन्‍याकुमारी जिले की एक युवती से मोहब्‍बत हो गई. राज की गर्लफ्रेंड का नाम ग्रीष्‍मा था. दोनों की जिंदगी हंसी-खुशी से बीत रही थी. राज प्रेमिका के साथ जिंदगी ब‍िताने का ख्‍वाब देख रहा था. स्‍वाभाविक है कि उसने अपनी जिंदगी को लेकर कई सपने बुने होंगे. दूसरी तरफ, राज की प्रेमिका ग्रीष्‍मा के मन में कुछ और ही चल रहा था. ऊपर से वह प्रेम और समर्पण का दिखावा कर रही थी, पर अंदर ही अंदर कुछ और चल रहा था. एक दिन ग्रीष्‍मा की शादी किसी अन्‍य से फिक्‍स हो गई. उसने राज को इसके बारे में बताया, लेकिन वह ग्रीष्‍मा से रिश्‍ता तोड़ने को तैयार नहीं था.

खाताधारक हांफता हुआ पहुंचा ब्रांच, अधिकारी से बोला- साहब मेरे अकाउंट से…देखते ही बैंक वालों को आने लगा पसीना

खतरनाक साजिश
शैरॉन राज की उम्र 23 साल थी, जबकि ग्रीष्‍मा 22 साल की थी. ‘द न्‍यूज मिनट’ की रिपोर्ट के अनुसार, शादी तय होने के बाद ग्रीष्‍मा ने राज को रास्‍ते से हटाने की साजिश रचने लगी. इसमें उसका चाचा निर्मल कुमार भी साथ दे रहा था. राज BSc. रेडियोलॉजी में अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था. दूसरी तरफ, ग्रीष्‍मा साहित्‍य में PG कर रही थी. 14 अक्‍टूबर 2022 को राज अपनी प्रेमिका ग्रीष्‍मा के घर गया था. इस दौरान ग्रीष्‍मा ने राज को कुछ पीने के लिए दिया. राज जब उसके घर से अपने दोस्‍त के साथ निकला तो रास्‍ते में वह खुद को अस्‍वस्‍थ फील करने लगा. उसे परासल के सरकारी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया, जहां से राज को तिरुअनंतपुरम मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भेज दिया गया. डॉक्‍टरों ने पूरी जांच की लेकिन कुछ नहीं निकला. 15 अक्‍टूबर 2022 को उसकी तबीयत फिर से बिगड़ गई और एक बार फिर से तिरुअनंतपुरम पहुंचा. डॉक्‍टरों ने ब्‍लड टेस्‍ट में कई बदलाव देखे. उसके कई ऑर्गन भी डैमेज हो चुके थे. उसे ICU में भर्ती कराया गया, जहां 25 अक्‍टूबर 2022 को उसकी मौत हो गई.

अदालत ने अब ठहराया दोषी
राज के परिवार ने उसकी हत्‍या करने का आरोप लगाया. इसके बाद 30 अक्‍टूबर 2022 को मामले की जांच को क्राइम ब्रांच की स्‍पेशल इनवेस्टिगेशन टीम को सौंप दी गई. डीएसपी जॉनसन की अगुआई में जांच शुरू कर दी गई. 31 अक्‍टूबर 2022 को ग्रीष्‍मा को अरेस्‍ट कर लिया गया. उसके अगले दिन उसकी मां सिंधु और चाचा निर्मल कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया. उसी मामले में अब नेयातिंकारा (केरल) के एडिशनल सेशंस कोर्ट के जज एएम बशीर ने ग्रीष्‍मा और उसके चाचा निर्मल को हत्‍या और अपहरण के मामले में दोषी ठहराया है. उसकी माग को दोषमुक्‍त कर दिया गया.

Location :

Thiruvananthapuram,Thiruvananthapuram,Kerala

First Published :

January 18, 2025, 16:39 IST

homenation

खुशियों में बीत रहे थे प्रेमी-प्रेमिका के दिन, गर्लफ्रेंड ने दिखाया असली रूप

Read Full Article at Source