हीरालाल सैन.
जयपुर. जयपुर के पास कोटपुतली इलाके के बड़ीयाली ढाणी में 170 फीट गहरे बोरवेल में गिरी चेतना को शनिवार को छठे दिन भी बाहर नहीं निकाला जा सका है. चेतना को बचाने के लिए चलाए गए रेस्क्यू ऑपेरशन को 113 घंटे पूरे हो चुके हैं. लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी एनडीआरएफ और एसडीआरएफ समेत अन्य टीमों को अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है. रेस्क्यू टीम का प्लान-B भी सफल नहीं हो पाया है. छह दिन से बोरवेल में गिरी चेतना को लेकर अब उसके परिजनों और ग्रामीणों की उम्मीदें लगभग टूटने के कगार पर आ गई है.
तीन साल की चेतना चौधरी को बोरवेल से निकालने के लिए तमाम प्रयास किए जा चुके हैं लेकिन उसे अभी तक बाहर नहीं निकाला जा सका है. छह दिन से घटनास्थल पर सरकारी लवाजमा तमाम संसाधनों के साथ जुटा है. एक तरकीब कामयाब नहीं होने पर दूसरी तरकीब को आजमाया जा रहा है लेकिन परिणाम अभी तक शून्य ही है. छह दिन से चेतना के परिजन और ग्रामीण मौके पर बैठे ताक रहे हैं.
जयपुर के अस्पतालों के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें…
रेस्क्यू टीम के चेहरे पर अब थकावट दिखने लग गई है
वे पल-पल किसी नई सूचना का इंतजार करते हैं लेकिन अभी तक कोई अच्छी खबर सामने नहीं आई है. चेतना के परिजनों का रो-रोकर बुरा हो गया है. हालांकि चेतना को बचाने में जुटी रेस्क्यू टीम और पुलिस प्रशासन उन्हें हौंसला बंधा रहे हैं लेकिन सही मायनों में वे खुद भी अब थक चुके हैं. रेस्क्यू टीम के चेहरे पर अब थकावट दिखने लग गई है. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी रेस्क्यू टीम से फीडबैक ले-लेकर थक गए हैं. वे भी अब सिवाय दिलासा देने के और कुछ नहीं कह पा रहे हैं.
जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा है उम्मीदें कमजोर पड़ती जा रही है
चेतना बीते सोमवार को दोपहर में अपने घर के पास खुले पड़े बोरवेल में गिर गई थी. तब से लेकर अब तक मौके पर ग्रामीणों का जमावड़ा लगा हुआ है. गुरुवार रात को बारिश के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में खलल पड़ा था. शुक्रवार को दिन में भी बारिश ने काफी परेशान किया पर रेस्क्यू टीमें पूरी शिद्दत के साथ जुटी रही. लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा है उम्मीदें कमजोर पड़ती जा रही है. बहरहाल रेस्क्यू टीमें और पुलिस प्रशासन चेतना को बोरवेल से बाहर निकालने के लिए जुटे हुए हैं. वे सभी संभावित विकल्पों पर मंथन कर रहे हैं.
Tags: Big accident, Big news, Rescue operation, Rescue Team, Shocking news
FIRST PUBLISHED :
December 28, 2024, 07:59 IST