11वीं में सही स्ट्रीम कैसे चुनें? सोच-समझकर लें फैसला, वरना पछताते रह जाएंगे

2 days ago

Last Updated:March 30, 2025, 09:10 IST

School Admission: यूपी, सीबीएसई, बिहार बोर्ड परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं. बिहार बोर्ड रिजल्ट 2025 भी जारी हो चुका है. 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं देने वाले ज्यादातर स्टूडेंट्स अब 11वीं में एडमिशन की तैयारी कर रहे ह...और पढ़ें

11वीं में सही स्ट्रीम कैसे चुनें? सोच-समझकर लें फैसला, वरना पछताते रह जाएंगे

School Admission: 10वीं के बाद सही स्ट्रीम चुनना जरूरी है

हाइलाइट्स

11वीं में सही स्ट्रीम चुनना जरूरी है.रुचि, स्किल्स और भविष्य के लक्ष्यों पर ध्यान दें.टीचर्स और परिवार से सलाह लें, दबाव में न आएं.

नई दिल्ली (School Admission) 10वीं बोर्ड रिजल्ट आने से पहले ही स्टूडेंट्स 11वीं में सही स्ट्रीम चुनने की तैयारी में जुट जाते हैं. यह फैसला आसान नहीं होता है. कुछ स्टूडेंट्स घरवालों के दबाव में बिना पसंद की स्ट्रीम में एडमिशन ले लेते हैं तो कुछ पीयर प्रेशर का शिकार हो जाते हैं. बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 जारी हो गया है. कुछ दिनों में 11वीं में एडमिशन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. उससे पहले आपको 11वीं में सही स्ट्रीम चुनने के टिप्स पता होने चाहिए.

भारत में आमतौर पर 3 मुख्य स्ट्रीम होती हैं: साइंस (विज्ञान), कॉमर्स (वाणिज्य) और आर्ट्स (कला/मानविकी). कुछ स्कूलों में होम साइंस या वोकेशनल स्टडीज का विकल्प भी होता है. 11वीं में सही स्ट्रीम चुनना एक बड़ा और जरूरी फैसला है. इसी से आपका आगे का करियर शेप होगा (How to Choose Best Stream). आप 11वीं में किन विषयों की पढ़ाई करेंगे, यह आपकी रुचि, स्किल्स और भविष्य के लक्ष्यों पर निर्भर करता है. जानिए कुछ टिप्स, जिनसे आप 11वीं में सही स्ट्रीम चुन सकते हैं.

आपकी रुचि किसमें है?
सबसे पहले यह समझें कि आपको कौन से विषय पढ़ने में मजा आता है. अगर आपको गणित, भौतिकी या जीव विज्ञान में रुचि है तो साइंस आपके लिए बेस्ट हो सकती है. अगर आपको अर्थशास्त्र, बिजनेस या अकाउंटिंग पसंद है तो कॉमर्स एक अच्छा विकल्प हो सकता है. वहीं, अगर इतिहास, साहित्य, भाषा या समाजशास्त्र में रुचि है तो आर्ट्स चुन सकते हैं. आपको कौन से विषय पसंद हैं, यह आपसे बेहतर कोई नहीं समझ सकता है.

आपकी स्किल्स क्या हैं?
क्या आप गणित और एनालिटिक्स में बेहतर हैं? या आपकी रचनात्मकता और लेखन कौशल बेहतर है? अपने मजबूत और कमजोर पक्षों को समझें. उदाहरण के लिए, साइंस में गणित और तार्किक सोच की जरूरत होती है, जबकि आर्ट्स में रचनात्मकता और विश्लेषणात्मक लेखन की. आपने 10वीं तक किन विषयों या स्किल्स में मास्टरी हासिल की है, उसके आधार पर भी 11वीं में सही स्ट्रीम चुन सकते हैं. इसके लिए 10वीं बोर्ड रिजल्ट आने से पहले ही सोच-समझकर फैसला लें.

भविष्य में क्या करना है?
आपके फ्यूचर गोल्स क्या हैं? अगर आप डॉक्टर, इंजीनियर या वैज्ञानिक बनना चाहते हैं तो साइंस स्ट्रीम में एडमिशन लेकर 12वीं के बाद उससे एमबीबीएस, बीटेक जैसे कोर्स की पढ़ाई करनी होगी. अगर बिजनेस, बैंकिंग या चार्टर्ड अकाउंटेंसी में रुचि है तो कॉमर्स सही रहेगा. अगर आप सिविल सर्विसेज, टीचिंग, डिजाइनिंग या पत्रकारिता जैसे क्षेत्रों में करियर बनाना चाहते हैं तो आर्ट्स एक बेहतरीन विकल्प है. आप करियर एक्सपर्ट से भी गाइडेंस ले सकते हैं.

11वीं में सही स्ट्रीम कैसे चुनें?

1- शिक्षकों और परिवार से लें सलाह
अपने टीचर्स से बात करें, वे आपकी क्षमताओं को अच्छी तरह से समझते हैं. अपने माता-पिता या बड़े भाई-बहन से भी चर्चा करें लेकिन अंतिम फैसला आपका ही होना चाहिए.

2- दबाव में न आएं
कई बार दोस्त या समाज के दबाव में स्ट्रीम चुन ली जाती है. ऐसा न करें. अगर आपको लगता है कि साइंस पढ़ने का मन नहीं है तो जबरदस्ती उसमें एडमिशन न लें.

3- समझें हर स्ट्रीम के फायदे
साइंस: मेडिकल, इंजीनियरिंग, रिसर्च जैसे क्षेत्रों के लिए.
कॉमर्स: बिजनेस, फाइनेंस, मार्केटिंग जैसे करियर विकल्प के लिए.
आर्ट्स: फ्लेक्सिबिलिटी देता है, कई क्षेत्रों जैसे कानून, साहित्य और मीडिया में मौके.

उदाहरण:
अगर आपको गणित पसंद है और आप इंजीनियर बनना चाहते हैं तो साइंस (PCM – Physics, Chemistry, Maths) चुनें. अगर आपकी रुचि स्टार्टअप में है तो कॉमर्स में अकाउंटेंसी और बिजनेस स्टडीज लें.

First Published :

March 30, 2025, 09:07 IST

homecareer

11वीं में सही स्ट्रीम कैसे चुनें? सोच-समझकर लें फैसला, वरना पछताते रह जाएंगे

Read Full Article at Source