Last Updated:April 06, 2025, 10:02 IST
High Paying Courses after 12th: 12वीं के बाद सही कोर्स चुन पाना आसान नहीं होता है. हर किसी के अपने करियर गोल्स होते हैं और वह उसी के हिसाब से पढ़ाई करता है. सही कोर्स में एडमिशन लेकर आप कुछ ही सालों में करोड़पत...और पढ़ें

High Paying Courses after 12th: इंजीनियरिंग और मेडिकल फील्ड में काफी स्कोप है
हाइलाइट्स
आईटी, मेडिकल, इंजीनियरिंग में कोर्स से अच्छी सैलरी मिलती है.MBA, CA, CFA से बिजनेस और फाइनेंस में करियर बनाएं.डिजिटल मार्केटिंग, कंटेंट क्रिएशन से भी करोड़पति बन सकते हैं.नई दिल्ली (High Paying Courses after 12th). हर किसी के अपने लाइफ गोल्स होते हैं. कोई जल्दी से जल्दी नौकरी करके करियर सेट करना चाहता है तो कोई जल्द से जल्द करोड़पति बनकर लाइफ सेट करना चाहता है. गूगल पर इससे जुड़ी कई चीजें बहुत सर्च की जाती हैं- किस कोर्स से करोड़पति बनें, जल्दी करोड़पति कैसे बनें आदि. आपको बता दें कि कुछ ऐसे कोर्सेस वाकई हैं, जिनकी डिग्री और फिर कुछ सालों तक नौकरी का अनुभव लेकर आप करोड़पति बन सकते हैं.
आईटी, मेडिकल जैसे क्षेत्रों से जुड़े कोर्स करके अच्छी सैलरी वाली नौकरी हासिल की जा सकती है. हालांकि यह इस पर भी निर्भर करता है कि आपने कोर्स कौन सा और किस संस्थान से किया है. कई बार IIT, NIT, IIIT, एम्स, IIM जैसे टॉप संस्थानों के बजाय किसी कम प्रचलित संस्थान से पासआउट स्टूडेंट्स को भी करोड़ों का पैकेज मिल जाता है. इसके लिए कॉलेज की पढ़ाई के साथ ही अपनी स्किल्स पर भी ध्यान देना चाहिए. जानिए कौन से कोर्स आपको कुछ सालों में करोड़पति बना सकते हैं.
टेक्नोलॉजी और आईटी
कोर्स: कंप्यूटर साइंस, डेटा साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), मशीन लर्निंग, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट.
क्यों: आज के डिजिटल युग में टेक इंडस्ट्री में बहुत डिमांड है. अच्छे प्रोग्रामर या डेटा साइंटिस्ट की सैलरी लाखों-करोड़ों तक जा सकती है, खासकर विदेशी कंपनियों में या फ्रीलांसिंग से.
संभावना: स्टार्टअप या टेक कंपनी में ऊंचे पद तक पहुंच सकते हैं.
बिजनेस और मैनेजमेंट
कोर्स: आईआईएम जैसे टॉप मैनेजमेंट संस्थान से एमबीए इन फाइनेंस/ मार्केटिंग.
क्यों: बिजनेस स्किल्स आपको Entrepreneur बनने या कॉर्पोरेट जगत में हाई सैलरी वाली नौकरी पाने में मदद कर सकती हैं.
संभावना: खुद का बिजनेस शुरू करना या निवेश से पैसा बढ़ाना.
यह भी पढ़ें- MBA की टॉप 5 ब्रांच, 2 साल में मिलेगी टॉप लेवल की नौकरी, 1 करोड़ तक हो सकती है सैलरी
फाइनेंस और इनवेस्टमेंट
कोर्स: चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA), CFA (Chartered Financial Analyst), स्टॉक मार्केट ट्रेनिंग.
क्यों: पैसा कमाने के लिए पैसा मैनेज करना और निवेश करना सीखना जरूरी है. स्टॉक मार्केट, रियल एस्टेट या क्रिप्टो में सही निवेश आपको करोड़पति बना सकता है.
संभावना: फाइनेंशियल एडवाइजर बनें या अपना पैसा बढ़ाएं.
क्रिएटिव फील्ड
कोर्स: डिजिटल मार्केटिंग, कंटेंट क्रिएशन, फिल्म मेकिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग.
क्यों: यूट्यूब, इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर क्रिएटर्स लाखों-करोड़ों कमा रहे हैं.
संभावना: अपना ब्रांड बनाकर या विज्ञापन से कमाई.
मेडिकल या इंजीनियरिंग
कोर्स: MBBS, सिविल/मैकेनिकल इंजीनियरिंग.
क्यों: डॉक्टर और इंजीनियर अच्छी सैलरी पाते हैं. ये प्राइवेट प्रैक्टिस या प्रोजेक्ट्स से भी करोड़ों की कमाई कर सकते हैं.
How to Become Crorepati: काम की बात
1- स्किल्स + मेहनत: सिर्फ कोर्स करना काफी नहीं है, उसमें महारत हासिल करें और नेटवर्किंग करें.
2- उद्यमिता: नौकरी के अलावा खुद का बिजनेस शुरू करने पर भी विचार करें (How to Become Rich). ज्यादातर लोग नौकरी से नहीं, बल्कि बिजनेस या निवेश से करोड़पति बनते हैं.
3- लोकेशन: बड़े शहरों या विदेश में अवसर ज्यादा हैं.
First Published :
April 06, 2025, 10:02 IST