राहुल के बिहार दौरे से पहले महागठबंधन में बढ़ी टेंशन, भड़क गई तेजस्‍वी की टीम

1 day ago

Last Updated:April 06, 2025, 19:01 IST

Bihar Chunav : राहुल गांधी के बिहार दौरे से पहले महागठबंधन में बवाल मच गया है. इमरान मसूद के बयान पर एसपी और आरजेडी नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने विवाद खत्म करने की बात क...और पढ़ें

राहुल के बिहार दौरे से पहले महागठबंधन में बढ़ी टेंशन, भड़क गई तेजस्‍वी की टीम

राहुल गांधी के बिहार दौरे से पहले महागठबंधन में टेंशन?

हाइलाइट्स

राहुल गांधी के बिहार दौरे से पहले महागठबंधन में बवाल.इमरान मसूद के बयान पर एसपी और आरजेडी नेताओं की कड़ी प्रतिक्रिया.राजेश राम ने महागठबंधन में विवाद खत्म करने की बात कही.

पटना. कांग्रेस नेता राहुल गांधी 7 अप्रैल यानी कल सोमवार को बिहार दौरे पर आने वाले हैं, लेकिन उससे पहले ही महागठबंधन में बवाल शुरू हो गया है. कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के उस बयान से बवाल मच गया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि गठबंधन की जिम्मेदारी सिर्फ कांग्रेस की थोड़ी है? इमरान मसूद ने यूपी में एसपी और बिहार में आरजेडी के साथ गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है. मसूद ने कहा, ‘समंदर में जब तूफान ज्यादा होता है तो छोटी कश्तियों को लहरें खो जाती हैं, ऐसे में बड़े जहाज की सवारी करनी पड़ती है. ज़्यादा सीटें तो देनी ही होंगी. गठबंधन की जिम्मेदारी सिर्फ कांग्रेस की थोड़ी है. हम तो अपनी जमीन अपने आप तैयार करने वालों में हैं, रहने दीजिये गठबंधन, हम कर लेंगे. एक समय में कांग्रेस ही देश चलाती थी. यह ग्राफ है जो चलता रहता है. मुझे अपने नेता पर विश्वास है.’

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के इस बयान पर एसपी नेता फखरुल हसन चांद ने भी जवाबी हमला बोला है. चांद ने कहा. ‘जब से मसूद दूसरे दलों से वापस कांग्रेस में आए हैं, तब से वफादारी साबित करने के लिए समय-समय पर अलग-अलग बयान देते आए हैं.समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में अपने नेता के नेतृत्व में पीडीए के नारे पर बीजेपी को लोक सभा चुनाव में हरा के आई है. एसपी को भरोसा है अपनी नीतियों, अपने नेता, अपने नारे अपने दल पर. समय-समय पर जो हिन्दू मुसलमान की लहरें उठती है उनका सामना किसी ने किया है तो समाजवादी पार्टी ने किया है. बड़ी लहरें ओर बड़े जहाज़ की बात करने वाले समझ लें की समजवादी पार्टी अकेले बीजेपी का मुकाबला करने में सक्षम है.

महागठबंधन में टेंशन?
वहीं, इमरान मसूद के बयान पर आरजेडी नेता एजाज अहमद ने कहा कि जब भी राहुल गांधी पटना आते हैं, लालू जी राबड़ी जी और तेजस्वी जी से मिलते हैं. इस तरह की बात जो लोग कह रहे हैं वह कहीं न कहीं अपने हिसाब से बोल रहे हैं. सभी दलों के वरिष्ठ नेताओं की इस बात पर सहमति है की बिहार में संविधान को नफरत फैलाने वाली शक्तियों को आगे बढ़ने नहीं देना है. बाबा साहेब की विचारों को, महात्मा गांधी के विचारों को मज़बूती देने के लिए सभी दल चुनावी मैदान में एकसाथ जाएंगे.सभी का एक ही लक्ष्य है की किसी भी स्थिति में उन शक्तियों को आगे बढ़ने नहीं देना है जो देश की गंगा जमनी तहज़ीब को कमज़ोर करना चाहती है.

कुलमिलाकर बिहार में राहुल गांधी की यात्रा से पहले ही बवाल शुरू हो गया है. इमरान मसूद ने बयान दिया तो बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने भी रविवार को तेजस्वी यादव से मिलने के बाद बड़ा बयान दे दिया, राजेश राम ने मीडिया में कहा कि जो महागठबंधन को लेकर बातें चल रही थी हम लोग के आने से सभी बातों पर विराम लग गया.इंडिया गठबंधन के सभी घटक दल पूरी ताकत के साथ एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. हमलोग अपने सहयोगी दलों के साथ जल्द से जल्द बैठक करेंगे. हमलोग मीडिया में महागठबंधन के बीच विवाद की बातों को खत्म करने के लिए आज मुलाकात करने के लिए आए थे. लेकिन, राम से जब पूछा गया कि तेजस्वी ही सीएम चेहरा होंगे? इस पर राजेश राम ने कहा, हमारी बैठक होगी और उस बैठक के बाद सीएम चेहरा स्पष्ट हो जाएगा.

Location :

Patna,Patna,Bihar

First Published :

April 06, 2025, 19:01 IST

homebihar

राहुल के बिहार दौरे से पहले महागठबंधन में बढ़ी टेंशन, भड़क गई तेजस्‍वी की टीम

Read Full Article at Source