Last Updated:April 08, 2025, 16:52 IST
jharkhand cabinet decision: झारखंड कैबिनेट की बैठक में 14 प्रस्ताव मंजूर हुए, जिसमें जल संसाधन विभाग, वाणिज्य कर विभाग, स्कूली शिक्षा, स्वास्थ्य बीमा, आवासीय स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति और ग्रास रूट इंटर्न...और पढ़ें

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार ने 14 प्रस्ताव मंजूर किये.
रांची. झारखंड कैबिनेट की बैठक सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई. झारखंड मंत्रालय के मंत्रिपरिषद सभागार में हुई मटिंग में कुल 14 प्रस्ताव स्वीकार किए गए. इसके तहत सरकार ने कई अहम फैसले किए हैं जिनमें जल संसाधन विभाग में लिपिक पद से संबंधित नियमावली को मान्यता दी गई है. वहीं, वाणिज्य कर विभाग मूल्य कर में संशोधन कर 4 प्रतिशत से बढ़कर 12% तक कर दिया गया है. इसके अलावा स्कूली शिक्षा विभाग में प्रोन्नति को मंजूरी दी गई है, जबकि राज्य स्वास्थ्य बीमा योजनाओं को निजी अस्पताल और सरकारी अस्पताल में प्रोत्साहन राशि आवंटित करने की बात कही गई है. वहीं, कल्याण विभाग द्वारा आवासीय स्कूलों में अंशकालीन शिक्षकों की नियुक्ति के संबंध में भी फैसला लिया गया है. राज्य के सरकारी माध्यमिक और प्लस टू विद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी को देखते हुए सरकार ने लगभग 8,900 पदों की बहाली और 1,373 माध्यमिक आचार्य पदों के सृजन का भी निर्णय लिया है. वहीं, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से झारखंड ग्रास रूट इंटर्नशिप सभी पंचायत में आयोजित किये जाएंगे और ₹10000 इंटर्नशिप के लिए दिए जाएंगे.
कैबिनेट की बैठक में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से ग्रास रूट इनोवेशन इंटर्नशिप योजना का प्रस्ताव मंजूर किया गया है. इसके तहत झारखंड के कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को गांव जाकर इंटर्नशिप करनी होगी. छात्रों को राज्य के परंपरागत इनोवेशन यानी नवाचार को चिन्हित करने कृषि संबंधित क्षेत्र, आहार संबंधी प्रथाएं, धातु विज्ञान एवं उपकरण से संबंधित ग्रास रुट इनोवेशन को बढ़ावा देने के उद्देश्य इंटर्नशिप कराई जाएगी. इसके अलावा विद्यार्थियों को सेमेस्टर ब्रेक के दौरान राज्य के सभी 4350 पंचायत में ग्रास रूट इनोवेशन का मैप करने के लिए इंटर्नशिप कराई जाएगी.
जल संसाधन विभाग के क्षेत्रीय कार्यालयों में लिपिक और टंकण जैसे पदों पर नियुक्ति के लिए नई भर्ती नियमावली 2025 को मंजूरी दी है. इसके अलावा, एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF) पर लगने वाले वैट टैक्स की दर में बदलाव को भी स्वीकृति दी गई है. वहीं, माध्यमिक विद्यालय पीजीटी संभाग विद्यालयों में आचार्य पद की भर्ती और उद्योग विभाग द्वारा झारखंड में निवेश को लेकर स्पेन एवं स्वीडन के लिए मुख्यमंत्री के दौरे को भी स्वीकृति प्रदान की गई है. वहीं विमान ईंधन के लिए वैट दर बढ़ायी गयी है. झारखंड में वैट की प्राप्ति बढ़ाने के मकसद से हाई स्पीड डीजल की थोक खरीद पर टैक्स की दर को संशोधित कर दिया गया है.अब यह दर 22 प्रतिशत या प्रति लीटर 12.50 रुपये की बजाय सीधी 15 प्रतिशत हो गई है. इसके अतिरिक्त स्वर्गीय सरयू राय चौधरी के वेतन भुगतान को भी स्वीकृति दी गई है.
Location :
Ranchi,Jharkhand
First Published :
April 08, 2025, 16:52 IST