वक्फ पर बवाल के बीच अचानक राष्ट्रपति से मिलने क्यों गए PM? मकसद का चल गया पता

2 days ago

Last Updated:April 17, 2025, 06:14 IST

PM Modi meets President Droupadi Murmu: वक्फ कानून पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बीच पीएम मोदी ने राष्ट्रपति से मुलाकात की. इस मुलाकात में वक्फ कानून और सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर चर्चा हुई.

वक्फ पर बवाल के बीच अचानक राष्ट्रपति से मिलने क्यों गए PM? मकसद का चल गया पता

पीएम मोदी ने राष्ट्रपति से मुलाकात की.

हाइलाइट्स

पीएम मोदी ने राष्ट्रपति से वक्फ कानून पर चर्चा की.वक्फ कानून पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी.पीएम मोदी और राष्ट्रपति की मुलाकात एक घंटे चली.

वक्फ कानून संसद से पास हो गया. अब सड़क से लेकर सुप्रीम कोर्ट में बवाल है. एक ओर वक्फ कानून पर मुर्शिदाबाद में तनाव है, दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है. इस बीच अचानक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्रपति से मिलना कौतुहल का विषय है. जब वक्फ कानून पर सुप्रीम कोर्ट में जिरह का दौर शुरू है, ऐसे में पीएम मोदी की राष्ट्रपति से मुलाकात को लेकर कयासों का दौर जारी है. सवाल है कि आखिर पीएम मोदी और राष्ट्रपति के बीच क्या बातचीत हुई? मकसद क्या था, क्या कुछ बड़ा होने वाला है?

जी हां, वक्फ कानून पर हलचल के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अचानक राष्ट्रपति भवन पहुंचे. वहां उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. यह मुलाकात भी करीब एक घंटे तक चली. अचानक हुई इस मुलाकात में बातचीत क्या-क्या हुई, इसका खुलासा भी हो गया है. सूत्रों का कहना है कि पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति की मुलाकात में वक्फ कानून के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर चर्चा हुई. बातचीत के मसले और भी थे, मगर वक्फ और सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी अहम थी.

क्या-क्या बात हुई?
सूत्रों की मानें तो तमिलनाडु के राज्यपाल की ओर से कई बिल रोके जाने के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ सरकार संवैधानिक पीठ के पास जा सकती है. यहां बताना जरूरी है कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने एक फैसला दिया है कि राज्यपालों और राष्ट्रपति को विधानसभा से पास किसी भी बिल पर तीन महीने के भीतर फैसला लेना होगा.

क्यों अहम यह मुलाकात
यह मुलाकात ऐसे वक्त में हुई, जब देश में वक्फ कानून को लेकर बवाल जारी है. सुप्रीम कोर्ट में आज अहम सुनवाई है. वहीं, दूसरी ओर जेपी नड्डा के आवास पर एक अहम बैठक हुई, जिसमें खुद अमित शाह भी मौजूद रहे. इतना ही नहीं, राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद पीए मोदी ने भाजपा के टॉप नेताओं संग भी मुलाकात की. हालांकि, इन मुलाकातों का असल मकसद क्या था, वह पूरी तरह निकल कर सामने नहीं आया है.

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

First Published :

April 17, 2025, 06:14 IST

homenation

वक्फ पर बवाल के बीच अचानक राष्ट्रपति से मिलने क्यों गए PM? मकसद का चल गया पता

Read Full Article at Source