फॉर्च्युनर कार में गो-तस्करी, भरकर ले जा रहे थे 4 गायें, VIDEO आया सामने

12 hours ago

Last Updated:April 19, 2025, 06:28 IST

हरियाणा के नूंह जिले में फॉर्च्युनर गाड़ी में गो तस्करी का मामला सामने आया है. पुलिस ने चार गायों को बरामद किया और अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है. आरोपी फरार है.

फॉर्च्युनर कार में गो-तस्करी, भरकर ले जा रहे थे 4 गायें, VIDEO आया सामने

हरियाणा में गोतस्करी का वीडियो सामने आया है.

हाइलाइट्स

हरियाणा में फॉर्च्युनर कार में गोतस्करी का मामला सामने आया.पुलिस ने चार गायों को बरामद किया, आरोपी फरार.वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस जांच में जुटी.

नूंह. आपने ट्रकों और पिकअप में गायें की तस्करी के मामले तो देखें होंगे लेकिन 50 लाख रुपये की फॉर्च्युनर गाड़ी में भी अब गो तस्करी हो रही है. ताजा मामला हरियाणा के नूंह जिले का है. यहां पर रोजका मेव थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गोवंश की तस्करी का मामला पकड़ा है. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें गो तस्कर एक फॉर्च्यूनर कार में गोवंश को ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला अब तेजी से तूल पकड़ता जा रहा है. यह घटना गत 7 अप्रैल की बताई गई है. नूंहजिले के थाना रोजका मेव में दर्ज एफआईआर के अनुसार एक पुलिस टीम गांव बाईका डण्डा मोड़ पर मौजूद थी. तभी उन्हें सूचना मिली कि एक सफेद रंग की फॉर्च्यूनर गाड़ी नम्बर में चार गोवंश भरकर इंडरी से रेवासन होते हुए राजस्थान गौकशी के लिए ले जाया जा रहा है. पुलिस ने तत्काल नाकाबंदी कर गांव ईण्डरी से क्रेशर जोन रेवासन की ओर नज़र रखनी शुरू की. कुछ समय बाद बताई गई गाड़ी आते हुए दिखाई दी.

पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक गाड़ी भगा ले गया. पीछा करने पर आरोपी वाहन को गांव ईण्डरी के खेतों में छोड़कर फरार हो गए. गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें चार गायों को बेरहमी से मुंह और पैरों से बांधकर भरा गया था. पुलिस ने मौके से गाड़ी और गोवंश को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ हरियाणा गोवंश संरक्षण एवं गोसंवर्धन अधिनियम की धारा के तहत केस दर्ज किया है. फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस अब इस मामले में वायरल वीडियो और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

सेंट्रो कार में भी ले गए थे पहले

खास बात यह है कि कुछ दिन पहले सेंट्रो कार में गाय चोरी करके लाने का सीसीटीवी वीडियो सामने आया था. गौतस्कर पुलिस और गौरक्षकों को चकमा देने के लिए अब छोटे वाहनों में गाय तस्करी कर रहे हैं. लेकिन पुलिस और गौरक्षकों की टीम पूरी तरह एक्टिव है तभी जाकर इस तरह की तस्करी का पटाक्षेप हो पा रहा है.

Location :

Nuh,Mewat,Haryana

First Published :

April 19, 2025, 06:28 IST

homeharyana

फॉर्च्युनर कार में गो-तस्करी, भरकर ले जा रहे थे 4 गायें, VIDEO आया सामने

Read Full Article at Source