नेशनल हेराल्ड मामलाः कांग्रेस का हल्ला बोल, CM बोले-BJP की कठपुतली है ED

2 days ago

Last Updated:April 17, 2025, 07:52 IST

Herald case: नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की चार्जशीट के विरोध में शिमला में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा और गांधी परिवार का समर्थन किया.

नेशनल हेराल्ड मामलाः कांग्रेस का हल्ला बोल, CM बोले-BJP की कठपुतली है ED

छोटा शिमला के आयुर्वेदिक अस्पताल से नारेबाजी करते हुए प्रवर्तन निदेशालय तक मार्च किया. कांग्रेस ने ईडी निदेशालय के बाहर जमकर नारेबाजी की.

हाइलाइट्स

कांग्रेस ने शिमला में ईडी के खिलाफ प्रदर्शन किया.सीएम सुक्खू ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा.गांधी परिवार के समर्थन में कांग्रेस एकजुट.

शिमला. नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत कई कांग्रेस नेताओं के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है. इसके विरोध में कांग्रेस ने बुधवार को देशभर में प्रदर्शन किया. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांग्रेस के विरोध-प्रदर्शन में हिस्सा लिया और केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार देश के असली मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए इस तरह की कार्रवाई कर रही है, जो निंदनीय है.

प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के नेतृत्व में सीएम सुक्खू, कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह और अनिरुद्ध सिंह, विधायक कुलदीप सिंह राठौर, मोहन लाल ब्राक्टा, संजय अवस्थी और बाबा हरदीप सिंह समेत कई नेताओं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने छोटा शिमला के आयुर्वेदिक अस्पताल से नारेबाजी करते हुए प्रवर्तन निदेशालय तक मार्च किया. कांग्रेस ने ईडी निदेशालय के बाहर जमकर नारेबाजी की.

प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ईडी की आलोचना करते हुए कहा कि जिस मामले में उन्होंने आरोप पत्र दायर किया है वह समझ से परे है. नेशनल हेराल्ड कांग्रेस के स्वामित्व का समाचार पत्र है और इसमें किसी भी प्रकार का कोई भी लेनदेन या भ्रष्टाचार नहीं हुआ है. उन्होंने आरोप लगाया कि ईडी भाजपा सरकार की कठपुतली बन गई है और जब चाहे किसी के खिलाफ कोई भी कार्यवाही करवा लेती है. उन्होंने कहा कि भाजपा विपक्ष को निशाना बना रही है, जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि आज राहुल गांधी देश के ज्वलंत मुद्दों के साथ-साथ बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ लोगों की आवाज उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ राहुल गांधी बोलने की हिम्मत रखते हैं और यही कारण है कि केंद्र सरकार उनकी इस आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री पद तक को त्याग कर पार्टी की सेवा करने को ज्यादा महत्व दिया.

उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी देश की प्रतिष्ठित नेता हैं और उनका अपमान सहन नहीं होगा. उन्होंने कहा कि ईडी ने 12 साल बाद नेशनल हेराल्ड मामले में झूठे आरोप लगाकर गांधी परिवार को बदनाम करने की कोशिश की है, जिसमें उसे कोई सफलता नहीं मिलेगी. उन्होंने कहा कि गांधी परिवार का देश की आजादी से लेकर आधुनिक भारत के निर्माण में बहुत बड़ा योगदान है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ईडी की इस कार्रवाई की निंदा करती है और कांग्रेस पूरी एकजुटता के साथ गांधी परिवार के साथ खड़ी है.

CM ने कहा कि कांग्रेस पूरी एकजुटता के साथ गांधी परिवार के साथ खड़ी है.

संचालन में बदलाव करना कांग्रेस की मर्जी-CM

सीएम ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में एक पैसे का भी स्थानांतरण नहीं किया गया, संचालन में बदलाव करना कांग्रेस की मर्जी है. उन्होंने कहा कि जिस नेता से बीजेपी को डर लगता है उसके खिलाफ ईडी का इस्तेमाल किया जाता है, जो बीजेपी से समझौता करता है वो वॉशिंग मशीन से साफ होकर निकल जाता है, जो समझौता नहीं करता उसे इसी तरह से तंग किया जाता है. हिमाचल सरकार की ओर से नेशनल हेराल्ड को विज्ञापन देने के News 18 के सवाल पर सीएम ने कहा कि नेशनल हेराल्ड हमारी अपनी अखबार है और आगे भी खूब विज्ञापन देते रहेंगे. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि कांग्रेस भाजपा के किसी भी हथकंडों से घबराने वाली नहीं है. आज जिस प्रकार से भाजपा ईडी और इनकम टैक्स जैसे महत्वपूर्ण संस्थाओं का दुरुपयोग कर विपक्ष को डराने व दबाने का प्रयास कर रही है वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि भाजपा देश में लोगों का ध्यान बांटने के लिए कांग्रेस के नेताओं पर झूठे आरोप लगाकर इसका राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रही है, अब देश भाजपा की असलियत को जान चुका है. प्रतिभा सिंह ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की चार्जशीट पूरी तरह राजनीति से प्रेरित और बदले की भावना से दायर की गई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस एकजुटता के साथ गांधी परिवार के साथ खड़ी है और सदैव खड़ी रहेगी. प्रतिभा सिंह ने यहां तक कह डाला कि केंद्र में तानाशाह की सरकार चल रही है.

प्रतिभा सिंह ने कहा कि केंद्र में तानाशाह की सरकार चल रही है.

11 साल बाद आरोपपत्र दायर किए

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता और ठियोग के विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने ईडी की कार्यवाही पर सवाल उठाते हुए कहा कि आज 11 साल बाद ईडी ने उनके नेताओं के खिलाफ जो आरोप पत्र दायर किया है, उसमें कोई भी दम नहीं है. उन्होंने इसकी पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए कहा इसमें कुछ भी नहीं है. उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह तथ्यों से परे और झूठी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं पर झूठे आरोप लगाकर भाजपा अपने गुनाह छुपाने का असफल प्रयास कर रही है, जांच तो राफेल और इलेक्टोरल बांड की होनी चाहिए. इस प्रदर्शन में सीएम, मंत्रियों और विधायकों के अलावा मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार नरेश चौहान, ओएसडी रितेश कपरेट, महापौर सुरेंद्र चौहान, उप महापौर उमा कौशल, वन निगम के उपाध्यक्ष केहर सिंह खाची, हिमुडा के उपाध्यक्ष यशवंत छाजटा सहित पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेता, सेवादल के चीफ अनुराग शर्मा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष जैनब चंदेल और अग्रणी संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए.

Location :

Shimla,Shimla,Himachal Pradesh

First Published :

April 17, 2025, 07:52 IST

Read Full Article at Source