Nostradamus: कराहता बाजार, युद्ध-मंदी और तबाही.. 15वीं सदी में ही लिख दिया गया था 2025 का काला भविष्य, सच हो रहीं नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी

1 week ago

Nostradamus 2025 Prediction: 2025 पूरी दुनिया के लिए संकट की आहट लेकर आया है. कई देशों में जारी युद्ध के बीच ट्रेड वार ने मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. कराहते बाजार से मंदी का डर बढ़ता जा रहा है. और तो और ट्रंप की टैरिफ नीति ने पूरी दुनिया पर आर्थिक बोझ डाल दिया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि 2025 के इस संकट के बारे में फ्रांसीसी ज्योतिषी ने 15वीं सदी में भविष्यवाणी कर दी थी. अब उनकी भविष्यवाणी सच होती दिखाई दे रही है. आइये आपको बताते हैं नास्त्रेदमस ने 2025 के लिए क्या भविष्यवाणी की थी...

इन दिनों नास्त्रेदमस की 15वीं सदी में लिखी गई रहस्यमयी चार-पंक्तियों वाली कविताओं (quatrains) की चर्चा जोरों पर है. कहा जा रहा है कि नास्त्रेदम की इस साल के लिए की गई कई भविष्यवाणियां समय के साथ सच साबित होती जा रही हैं. चर्चाओं में है कि क्या उन्होंने 2025 में आने वाले आर्थिक संकट की भी भविष्यवाणी की थी? इसके लिए उनकी एक रहस्यमयी लाइन 'coin leather' (सिक्का और चमड़ा) को आर्थिक अस्थिरता, बाजार में गिरावट और करंसी में भारी बदलाव से लिंक किया जा रहा है.

2025 में वैश्विक मंदी की भविष्यवाणी?

कुछ एक्सपर्ट मानते हैं कि नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियों के शब्दों में 2025 में एक बड़ा आर्थिक संकट आने की चेतावनी थी. यह संकट वैश्विक बेरोजगारी, कंपनियों के दिवालिया और सामाजिक अस्थिरता हो सकता है. नास्त्रेदमस की लिखने की शैली हमेशा कठिन रही है. लेकिन उनके समर्थकों का मानना है कि उन्होंने वैश्विक व्यापार व्यवस्था में बड़े बदलावों और इसके असर की ओर इशारा किया था.

ट्रंप की टैरिफ नीति से हिला बाजार

अब बात करते हैं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सख्त व्यापार नीतियों के ऐलान के बारे में. उन्होंने सभी आयातों पर 10% का वैश्विक टैरिफ लगाने की घोषणा की है. साथ ही चीन से आने वाले सामानों पर 54% और विदेशों से आयातित गाड़ियों पर 25% टैक्स का ऐलान किया है. इन घोषणाओं के बाद शेयर बाजार गिरता ही जा रहा है. वैश्विक स्तर पर व्यापार में असंतुलन और टकराव की स्थिति बन चुकी है.

ग्लोबल ट्रेड वाली की आशंका

ट्रंप की नीतियों से कनाडा, मैक्सिको और चीन जैसे देशों के साथ व्यापारिक टकराव तेज हो गया है. इन देशों ने भी जवाबी कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. अर्थशास्त्रियों की मानें तो इस तरह की नीतियां (Protectionist Policies) वैश्विक अर्थव्यवस्था की स्पीड पर ब्रेक लगा सकती हैं. ये सारी बातें नास्त्रेदमस की चेतावनी से बिलकुल मेल खाती हैं.

आपदाओं की चेतावनी भी?

नास्त्रेदमस ने इस साल 'धरती का हिलना' और 'नदियों का उफान' जैसी घटनाओं का भी जिक्र किया था. इसे लोग प्राकृतिक आपदाओं से जोड़कर देख रहे हैं. साल की शुरुआत में लॉस एंजेलेस में लगी भयंकर आग.. उनकी भविष्यवाणी से मेल खाती है.

अंतरिक्ष की खोज और नई दुनिया

नास्त्रेदमस की एक और रहस्यमयी लाइन 'आकाश में रोशनी' और 'नई दुनिया की खोज' भी चर्चाओं में है. इसका मतलब वैज्ञानिकों द्वारा नए ग्रहों की खोज.. विशेष रूप से मंगल ग्रह पर बस्ती बसाने की योजना या वहां नई खोजें हो सकती हैं. इस साल कई अंतरिक्ष कार्यक्रमों की बड़ी घोषणाएं भी की जा सकती हैं.

युद्ध और शक्तियों का संतुलन

नास्त्रेदमस ने क्रूर युद्ध और महाशक्तियों की भिड़ंत की बात भी कही थी. यह भविष्यवाणी रूस-यूक्रेन युद्ध और उसमें अमेरिका के दखल के चलते सच होती नजर आ रही है. यह भी कहा जा रहा है कि एक नई वैश्विक शक्ति उभर रही है. जो दुनिया की राजनीति और अर्थव्यवस्था को नई दिशा दे सकती है. नास्त्रेदमस की सभी भविष्यवाणियां नकारात्मक नहीं थीं. उन्होंने यह भी संकेत दिए थे कि चिकित्सा और जैव प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में इस साल बड़ी तरक्की होगी. हो सकता है कि बीमारियों के इलाज में कोई बड़ी खोज या नई तकनीक सामने आए जो मानवता के लिए वरदान साबित हो.

Read Full Article at Source