कौन हैं माकपा के ‘बेबी’, जिन्होंने कठिन हालात में संभाली पार्टी की कमान

2 days ago

Last Updated:April 06, 2025, 23:17 IST

एम. ए. बेबी को माकपा के 24वें अधिवेशन में पार्टी का महासचिव चुना गया. वे 2012 से पोलित ब्यूरो के सदस्य हैं और 2006-2011 तक केरल के शिक्षा मंत्री रहे.

कौन हैं माकपा के ‘बेबी’, जिन्होंने कठिन हालात में संभाली पार्टी की कमान

केरल के पूर्व मंत्री एम. ए. बेबी को पार्टी का महासचिव चुना गया. (Image:X)

हाइलाइट्स

एम. ए. बेबी माकपा के महासचिव चुने गए.बेबी 2006-2011 तक केरल के शिक्षा मंत्री रहे.बेबी 2012 से पोलित ब्यूरो के सदस्य हैं.

मदुरै. केरल के पूर्व मंत्री एम. ए. बेबी को रविवार को माकपा के 24वें अधिवेशन में पार्टी का महासचिव चुना गया. वर्ष 1954 में केरल के प्रक्कुलम में पी एम अलेक्जेंडर और लिली अलेक्जेंडर के घर जन्में बेबी स्कूल के दिनों में ‘केरल स्टूडेंट्स फेडरेशन’ में शामिल हो गए थे. केरल स्टूडेंट्स फेडरेशन का नाम बाद में ‘स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया’ कर दिया गया था. बेबी 2012 से मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की निर्णय लेने वाली सर्वोच्च संस्था पोलित ब्यूरो के सदस्य हैं.

पिछले साल सीताराम येचुरी के निधन के बाद पार्टी महासचिव का पद रिक्त हो गया था, जिसके बाद प्रकाश करात ने अंतरिम समन्वयक का पद संभाला. माकपा का 24वां अधिवेशन दो अप्रैल को शुरू हुआ था और रविवार को समाप्त होगा. बेबी ने अपनी स्कूली शिक्षा प्रक्कुलम प्राथमिक स्कूल और प्रक्कुलम एनएसएस हाई स्कूल से प्राप्त की. राजनीति से बेबी का पहला परिचय ‘केरल स्टूडेंट्स फेडरेशन’ में शामिल होने के बाद हुआ, जबकि उस समय वह स्कूली छात्र थे.

बेबी ने राजनीति विज्ञान में स्नातक की पढ़ाई के लिए एसएन कॉलेज, कोल्लम में दाखिला लिया, लेकिन वे कोर्स पूरा नहीं कर सके. बेबी पूर्व में एसएफआई और डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया में कई पदों पर रह चुके हैं. माकपा नेता बेबी 1986 से 1998 तक राज्यसभा के सदस्य रहे और बाद में 2006 से 2016 तक दो कार्यकालों के लिए कुंदरा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक बने.

मोदी सरकार के दो दूत ने कर दिया काम? 130 द‍िन से ज‍िद पर अड़े डल्‍लेवाल का अनशन खत्‍म, किसान आंदोलन का होगा क्‍या?

उन्होंने 2006-2011 तक केरल के शिक्षा मंत्री के रूप में भी पदभार संभाला. बेबी ने 2014 में रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के उम्मीदवार एन के प्रेमचंद्रन के खिलाफ कोल्लम से लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए. बेबी के परिवार में उनकी पत्नी बेट्टी लुइस और बेटा अशोक बेट्टी नेल्सन हैं.

Location :

Madurai,Tamil Nadu

First Published :

April 06, 2025, 23:17 IST

homenation

कौन हैं माकपा के ‘बेबी’, जिन्होंने कठिन हालात में संभाली पार्टी की कमान

Read Full Article at Source