Last Updated:April 06, 2025, 19:48 IST
Nitish Kumar on Ram Navami : रामनवमी पर पटना में सीएम नीतीश कुमार ने 'मेरे झोपड़ी के भाग खुल जाएंगे राम आएंगे' गाने पर ताली बजाई और हजारों लोगों का दिल जीता. इस मौके पर कई प्रमुख नेता भी मौजूद थे.

बिहार सीएम नीतीश कुमार पर राम धुन में रमे.
हाइलाइट्स
रामनवमी पर नीतीश कुमार ने पटना में हजारों लोगों का दिल जीता.नीतीश कुमार ने 'मेरे झोपड़ी के भाग खुल जाएंगे' गाने पर ताली बजाई.डिप्टी सीएम स्रमाट चौधरी और अन्य प्रमुख नेता भी मौजूद थे.पटना. ‘मेरे झोपड़ी के भाग खुल जाएंगे राम आएंगे आएंगे राम आएंगे’ गाने पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ऐसे रमे कि हजारों की भीड़ में जमा दिया रंग. सीएम नीतीश कुमार का यह रंग काफी सालों बाद बिहार की राजधानी पटना के डाकबंगला चौराहे पर देखने को मिला. सीएम नीतीश कुमार के राज्य के डिप्टी सीएम स्रमाट चौधरी, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी और राज्यसभा सांसद और जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा भी मौजूद थे. मौका था रामनवमी का और सीएम यहां पहुंचकर रंग जमा दिया. कई मिनट तक सीएम ‘मेरे झोपड़ी के भाग खुल जाएंगे राम आएंगे राम आएंगे’ गाने पर ताली बजाते रहे. डिप्टी सीएम स्रमाट चौधरी ने जब उनक बैठने के लिए बोला तब वह जाकर बैठे.
सीएम नीतीश कुमार रामनवमी शोभा यात्रा में रविवार को न केवल शामिल हुए, बल्कि सीएम नीतीश कुमार ने शोभा यात्रा देखने आए हजारों लोगों का दिल जीत लिया. पटना के डाकबंगला चौराहा पर श्री श्री रामनवमी शोभा यात्रा अभिनंदन समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरीन मुख्यमंत्री ने शोभा यात्रा का स्वागत कर आरती की तथा उन्हें प्रतीक चिह्न भेंटकर सम्मानित किया.
नीतीश पर चढ़ा राम धुन
इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने मुख्यमंत्री का अभिवादन किया. मुख्यमंत्री ने भी उपस्थित जन-समुदाय का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया और श्री रामनवमी की राज्यवासियों को शुभकामनायें दीं.इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, सांसद रविशंकर प्रसाद, सांसद संजय कुमार झा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ० दिलीप कुमार जायसवाल, सिक्किम के पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद, पूर्व केन्द्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन, मेयर पटना नगर निगम सीता साहू, जदयू के प्रदेश महासचिव कमल नोपानी, बिहार राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार सहित आयोजन समिति के सदस्यगण, सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ता एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. आयोजकों ने मुख्यमंत्री का स्वागत अंगवस्त्र भेंटकर किया.
बता दें कि एनडीए में आने के बाद नीतीश कुमार का यह रूप पहली बार देखने को मिला है. अभी हाल ही वक्फ संशोधन बिल पर जेडीयू के समर्थन पर काफी विवाद हो रहा है. बिहार में मुस्लिम समुदाय में सीएम नीतीश कुमार के इस कदम की काफी आलोचना कर रहे हैं. इस बीच नीतीश का राम नवमी के अवसर पर इस तरह मंच पर आकर राम धुन में मग्न हो जाना बताता है कि नीतीश कुमार अब अलग राह पर चल दिए हैं. आने वाले विधानसभा चुनाव में सीएम नीतीश कुमार का रूप बिहार में चर्चा का विषय बनेगा.
Location :
Patna,Patna,Bihar
First Published :
April 06, 2025, 19:48 IST