13000 KM दूर समंदर से देश की महिलाओं के लिए संदेश, महिला दिवस पर दी बधाई

1 month ago

Last Updated:March 08, 2025, 01:01 IST

INTERNATIONAL WOMENS DAY:  सागर परिक्रमा के लिए करीब तीन साल से लेफ्टिनेंट कमांडर दिलना और रूपा तैयारी कर रही थी. नौसेना ने इस सागर परिक्रमा के लिए वॉलेंटियर्स मांगे. इसमें कई महिला अधिकारी ने इच्छा जताई. उनमें...और पढ़ें

13000 KM दूर समंदर से देश की महिलाओं के लिए संदेश, महिला दिवस पर दी बधाई

नाव से दुनिया का चक्कर लगा रही है देश की वीर नारियां

हाइलाइट्स

भारतीय नौसेना की दो महिला अफसरों ने भेजा संदेश.INSV तारिणी पर सवार होकर दुनिया का चक्कर लगा रही हैं.रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दी महिला दिवस की बधाई.

INTERNATIONAL WOMENS DAY: भारत मे महिलाओं की भागिदारी को बढ़ाने के लिए सरकार बड़ी तेजी से काम कर रही है. सेना में मिलाओं की भागिदारी को पिछले कुछ समय में काफी बढ़ाया गया है. भारतीय महिला अफसर आज दुनिया में साहस से ऐसा मुकाम हासिल कर रही है जो किसी ने सोचा भी नहीं होगा. 8 फरवरी को दुनिया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मना रही है. भारत के लिए इस दिन खास बनाने के लिए देश की महिलाओं के लिए एक खास संदेश आया है. संदेश भारत से 13000 किलोमीटर दूर  समंदर से भेजा गया है. संदेश में कहा गया है ‘महिला सशक्तिकरण का जश्न मनाते हुए हम यह याद दिलाना चाहते हैं, कि आपकी ताकत और सामर्थ्य अनमोल है. खुद पर विश्वास रखें क्योंकि आपकी इच्छा शक्ति और संकल्प किसी भी चुनौती को पार करने की ताकत रखते हैं. यह संदेश भेजा गया है भारतीय नौसेना की दो साहसिक महिला अफसर, जो नाव तारिणी से पूरी दुनिया का चक्कर लगाने निकली है.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दी बधाई
2 अक्टूबर को समंदर से पूरी दुनिया का चक्कर लगाने के लिए INSV तरिणी पर सवार होकर निकली.महिला अफसरों ने अशांत समुद्री यात्रा का अपने तीसरे पड़ाव को पार कर अपने चौथे पड़ाव पर है. फिलहाल तारिणी केपटाउन की तरफ बढ़ रही है.अब तक के इस यात्रा में लेफ्टिनेंट कमांडर दिलना के और लेफ्टिनेंट कमांडर रूपा ए ने ग्रेवयॉर्ड ऑफ स्पेस क्राफ्ट, मोस्ट रिमोट लोकेशन ऑन अर्थ के नाम से भी जाना जाने वाले पॉइंट नीमों को सफलतापूर्वक पार किया.यह जगह पृथ्वी के सबसे दूर का इलाका है. पॉइंट नीमो से सबसे पास की जमीन लगभग 2688 किलोमीटर पर है.दक्षिणी प्रशांत महासागर में स्थित यह पॉइंट अपनी अत्यधिक रिमोट एरिया के तौर पर जाना जाता है. यहां पर किसी इंसान की सबसे नजदीक मौजूदगी सिर्फ अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन में मौजूद एक्स्ट्रानॉट की होती है, जो इसके 400 किलोमीटर ऊपर ऑर्बिट में चक्कर लगा रहा है. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने महिला दिवस के मौके पर विडियों कॉंफ्रेसिंग के जरिए दोनों अफ्सरों से बात की. उन्हें महिला दिवस और प्वाइंट नीमो को पार करने की बधाई दी

8 महीने में नाप देंगी पूरी दुनिया
भारतीय नौसेना का नाविका सागर परिक्रमा का दूसरा एडिशन है. INSV तारिणी 17 मीटर लंबी और 5 मीटर चौड़ी एक नाव है. सिर्फ समुद्री हवा की गति से चलने वाली यह बोट है. नाव चलाने के लिए कोई बाहर से सपोर्ट नहीं है यानी कोई इंजन नहीं है. दोनों महिला अफसर बोट को हवा की ताकत से ही चला रही है. इस दौरान हाई सी, एक्सट्रीम वेदर कंडीशन से सामना कर रही हैं. 8 महीनों तक समंदर में नाव चलाकर दो महिला अधिकारी 21600 नॉटिकल मील यानी 40 हजार किलोमीटर से ज्यादा का सफर पूरा कर रही हैं. यह सफर किसी कनाल या स्ट्रैट से होते हुए नहीं गुजर रही है. इस पूरे सफर में इक्वेक्टर को कम से कम दो बार पार करना है. इससे पहले 2017 में नेवी की छह महिला अधिकारियों ने सरकम नेविगेशन पूरा किया था.

First Published :

March 08, 2025, 01:01 IST

homenation

13000 KM दूर समंदर से देश की महिलाओं के लिए संदेश, महिला दिवस पर दी बधाई

Read Full Article at Source