14 आतंकी हमले और 5 लाख का इनाम...  हैप्पी पासिया गैंगस्टर से कैसे बना आतंकी?

1 day ago

Last Updated:April 18, 2025, 13:59 IST

Happy Passia: हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया, पंजाब का कुख्यात खालिस्तानी आतंकी, अमेरिका में गिरफ्तार हुआ. 14 आतंकी हमलों में नामजद और 5 लाख इनामी है. एनआईए और पंजाब पुलिस उसे भारत लाने की प्रक्रिया में जुटी ह...और पढ़ें

14 आतंकी हमले और 5 लाख का इनाम...  हैप्पी पासिया गैंगस्टर से कैसे बना आतंकी?

हैप्पी पासिया की पूरी कुंडली जानिए.

हाइलाइट्स

हैप्पी पासिया अमेरिका में गिरफ्तार हुआ.14 आतंकी हमलों में नामजद और 5 लाख का इनामी है.एनआईए और पंजाब पुलिस उसे भारत लाने की प्रक्रिया में जुटी है.

Happy Passia: हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया सुर्खियों में छाया हुआ है. अमेरिका में इसकी गिरफ्तारी हुई, मगर भारत की सुरक्षा एजेंसी की अनुरोध पर. बहुत कम लोग ही इसके बारे में जानते होंगे. ये पंजाब का एक कुख्यात चेहरा और खालिस्तानी आतंकी है. यह पंजाब में खौफ का दूसरा नाम है. पुलिस के कागज में मोस्ट वॉन्टेड है. 14 आतंकी हमलों में नामजद और 5 लाख इनामी है. आखिर कैसे एक छोटे अपराधी से अंतरराष्ट्रीय आतंकी बन गया? चलिए इसकी पूरी कुंडली जानते हैं.

हैप्पी पासिया को अमेरिका में गिरफ्तार किया गया है. यह गिरफ्तारी 17 अप्रैल 2025 हुई. अमेरिका के इमिग्रेशन एंड कस्टम्स इनफोर्समेंट (आईसीई) इसे गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी भारतीय एजेंसियों के अनुरोध पर हुई. हैप्पी पासिया पर पंजाब में 14 आतंकी हमलों की साजिश रचने का आरोप है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) उसे लंबे समय से तलाश रही थी. उस पर पांच लाख रुपये का इनाम भी घोषित था. इस गिरफ्तारी से एक बार फिर भारत-पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद और गैंगस्टर नेटवर्क के गठजोड़ को उजागर हुआ है.

अपराध की दुनिया में रखा कदम
हैप्पी पासिया का जन्म पंजाब के एक साधारण परिवार में हुआ था. शुरू में वह छोटे-मोटे अपराधों में शामिल रहा. स्थानीय पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, उस पर चोरी, मारपीट और फिरौती जैसे केस दर्ज थे. धीरे-धीरे वह पंजाब के गैंगस्टर नेटवर्क का हिस्सा बन गया. सूत्रों के मुताबिक, उसने जल्द ही स्थानीय गैंगस्टरों के साथ मिलकर संगठित अपराधों को अंजाम देना शुरू कर दिया. उसका नाम पहली बार तब सुर्खियों में आया जब वह पंजाब में हथियारों की तस्करी और फिरौती के मामलों में शामिल पाया गया.

आईएसआई के इशारों पर करता था काम
पुलिस से बचने के लिए हैप्पी पासिया ने भारत छोड़ दिया. वह अमेरिका भाग गया. वहां वह अवैध तरीकों से रह रहा था. कथित तौर पर उसने पुराने नेटवर्क से संपर्क में रहा. एनआईए के अनुसार, पासिया ने अमेरिका से ही पंजाब में कई आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रची. उस पर आरोप है कि वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर काम कर रहा था. पंजाब में ग्रेनेड हमले, टारगेट किलिंग और हथियारों की तस्करी जैसे मामलों में उसका नाम सामने आया. खास तौर पर 2022-2024 के बीच पंजाब में हुए कई बम धमाकों और हिंसक वारदातों में उसकी संलिप्तता की जांच हो रही है.

हथियार और पैसा मुहैया कराता था
हैप्पी पासिया का आतंकी नेटवर्क काफी जटिल था. वह सोशल मीडिया और एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग ऐप्स का इस्तेमाल कर अपने गुर्गों को निर्देश देता था. भारतीय खुफिया एजेंसियों के अनुसार वह विदेशी धरती से भारत में अस्थिरता फैलाने की कोशिश कर रहा था. उसने कथित तौर पर खालिस्तानी समर्थकों और अन्य आतंकी संगठनों के साथ गठजोड़ किया. पंजाब पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, पासिया का नेटवर्क इतना मजबूत था कि वह विदेश में बैठकर भी स्थानीय अपराधियों को हथियार और पैसे मुहैया करा रहा था.

भारत की बड़ी कामयाबी
अमेरिका में उसकी गिरफ्तारी भारतीय एजेंसियों के लिए बड़ी कामयाबी है. एनआईए और पंजाब पुलिस अब उसे भारत प्रत्यर्पित करने की प्रक्रिया में जुट गई हैं. सूत्रों का कहना है कि उससे पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं, खासकर पंजाब में आतंकी गतिविधियों को फंडिंग और हथियार सप्लाई करने वाले नेटवर्क के बारे में. उसकी गिरफ्तारी से यह भी साफ होता है कि अंतरराष्ट्रीय सहयोग के बिना सीमा पार आतंकवाद से निपटना मुश्किल है.

First Published :

April 18, 2025, 13:59 IST

homenation

14 आतंकी हमले और 5 लाख का इनाम...  हैप्पी पासिया गैंगस्टर से कैसे बना आतंकी?

Read Full Article at Source