14 साल की बच्ची को दादी के घर से घसीटते हुए ले गया 30 का दूल्हा, वीडियो वायरल

1 month ago

Last Updated:March 07, 2025, 19:38 IST

Tamil Nadu News: तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 14 साल की बच्ची की शादी जबरन 30 साल के व्यक्ति से कर दी गई. एक वायरल वीडियो में वह व्यक्ति अपनी नाबालिग पत्नी को घसीटता ...और पढ़ें

14 साल की बच्ची को दादी के घर से घसीटते हुए ले गया 30 का दूल्हा, वीडियो वायरल

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल.

हाइलाइट्स

तमिलनाडु में 14 साल की बच्ची की जबरन शादी कराई गई.वायरल वीडियो में बच्ची को घसीटते दिखा 30 साल का पति.पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया, बच्ची सुरक्षित है.

चेन्नई: तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया. 14 साल की लड़की की शादी 30 साल के शख्स से कर दी गई. शादी के बाद जब लड़की अपनी दादी के घर गई, तो उसका पति उसे जबरदस्ती घसीटते हुए ले गया. इस घटना का वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई.

बेंगलुरु का रहने वाला आरोपी

माथेश (30), जो कालीकुट्टई, बेंगलुरु का रहने वाला है, ने 3 मार्च को 14 साल की बच्ची से शादी कर ली. उसी दिन लड़की अपनी दादी के घर अंचेट्टी चली गई. लेकिन 6 मार्च को माथेश वहां पहुंचा और उसे जबरदस्ती अपने साथ ले जाने लगा.

वीडियो वायरल, पुलिस एक्शन में

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. लोग इसे देख दंग रह गए. किसी ने पुलिस को खबर दी. तुरंत डेनकनिकोट्टई पुलिस ने इंटरवीन किया. जब लड़की को बेंगलुरु ले जाया जा रहा था, तब पुलिस ने उसे बचा लिया.

पांच गिरफ्तार, सख्त धाराएं लगीं

कृष्णागिरी के एसपी पी थंगादुरई के मुताबिक, मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें माथेश, उसके भाई मल्लेश, लड़की की मां, लड़की के पिता और मल्लेश की पत्नी मुनियम्मल शामिल हैं. इन सभी पर POCSO Act और Child Marriage Act के तहत केस दर्ज किया गया है.

लड़की सातवीं कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ चुकी थी. फिलहाल उसे सरकारी वन-स्टॉप सेंटर भेज दिया गया है, जहां वह सुरक्षित है.

Location :

Chennai,Tamil Nadu

First Published :

March 07, 2025, 19:38 IST

homenation

14 साल की बच्ची को दादी के घर से घसीटते हुए ले गया 30 का दूल्हा, वीडियो वायरल

Read Full Article at Source