Last Updated:August 11, 2025, 17:21 IST
ARMED FORCES SPECIAL BAND PERFORMANCE: हर साल स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस समारोह की शाम को सेना के बैंड अलग अलग जगह अपनी परफॉर्मेंस देते है. नई धुन के साथ देश के लोगों को जोड़ते है. इस साल कुछ खास है. क्योक...और पढ़ें

ARMED FORCES SPECIAL BAND PERFORMANCE: ऑपरेशन सिंदूर जारी है. इसी दौरान हर साल की तरह भारत अपना स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाने की तैयारी में है. इस बार की सबसे खास पेशकश में से एक है सेना और सुरक्षाबलों का बैंड परफॉर्मेंस. सुबह लाल किले के प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ध्वजारोहण करेंगे और देश को संबोधित करेंगे. शाम को सेना की तरफ से पूरे देश भर में मिलिट्री बैंड एक से एक बेहतर धुन बजाएगी. खास बात तो यह है कि इतने बड़े पैमाने में एसा पहली बार हो रहा है. 78वां स्वतंत्रता दिवस है और ऑपरेशन सिंदूर भी जारी है. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को बड़े पैमाने पर सेलिब्रेट किया जा रहा है. देश के 28 राज्य और 8 संघ शासित प्रदेशों के 96 शहरों में आर्मी, नेवी, एयरफोर्स, कोस्टगार्ड, ITBP, CRPF, SSB, NCC, CISF, BSF, IDS, RPF और असम राइफल्स कुल 142 लोकेशन पर अपनी परफॉर्मेंस देंगे. इसका मकसद बैंड की धुन से देश के लोगों में उत्साह भरना है.
1 घंटे तक होगा परफॉर्मेंस
सुबह लाल किले पर कार्यक्रम खत्म होने के बाद शाम को यह खास प्रस्तुति होगी. 45 मिनट से लेकर 1 घंटे तक खास लोकेशन में यह बैंड परफॉर्मेंस होगा. भारतीय थलसेना 20, वायुसेना 7, नेवी 9, कोस्टगार्ड 1, ITBP 9, CRPF 17, SSB 11, NCC 1, CISF 4, BSF 13, IDS 1, RPF 19 और असम राइफल्स 13 लोकेशन पर अपनी धुन से लोगों को मंत्रमुग्ध करेंगे. दिल्ली में भारतीय थलसेना इंडिया गेट, नेवी सेंट्रल पार्क, SSB आर के पुरम, लोधी रोड, हौज खास, RPF निजामुद्दीन, आनंद विहार और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, कोस्टगार्ड नोएडा, NCC कुतुबमीनार, ITBP दिल्ली पुराना किला में अपनी प्रस्तुति देंगे.
छाया रहेगा ऑपरेशन सिंदूर का शौर्य
हर साल कुछ ना कुछ नया थीम होता है. चूंकि इस साल ऑपरेशन सिंदूर चल रहा है तो उसकी सफलता की झलक हर जगह दिखाई देगी. हर साल लाल किले पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए अतिथियों को आमंत्रित किया जाता है. उसके लिए निमंत्रण पत्र भेजा जाता है. इस साल के निमंत्रण पत्र पर ऑपरेशन सिंदूर का लोगो होगा. वहीं ऑपरेशन सिंदूर में बड़े पैमाने पर पाकिस्तान पर गोले बरसाने वाले 105mm लाइट फील्ड गन भी अपनी धमक दिखाएंगे.ध्वजारोहण के वक्त राष्ट्रगान होगा और 21 तोपों की सलामी होगी. इसके लिए 8 तोप राष्ट्रगान के 52 सेकंड तक 21 राउंड फायर करेंगी. यह सलामी 105mm लाइट फील्ड गन से दी जाएगी. 2023 से ही गुलामी की मानसिकता के प्रतीक रहे ब्रिटिश 25 पाउंडर गन से सलामी बंद कर उसकी जगह स्वदेशी तोप से सलामी शुरू की गई. कर्तव्य पथ पर होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में भी अब ब्रिटिश 25 पाउंडर की जगह स्वदेशी 105mm लाइट फील्ड गन बैटरी से ही सलामी दी जाती है. इसकी तैयारी भी शुरू हो चुकी है. लाल किले पर 21 तोपों की सलामी की ड्रिल को अंजाम दिया जा रहा है.
First Published :
August 11, 2025, 17:21 IST