कभी नहीं मुरझाएंगे, घर में पॉजिटिव एनर्जी भी बढ़ाते हैं ये खास पौधे

1 hour ago

Last Updated:September 19, 2025, 08:38 IST

Low-Light Indoor Plants: घर की खूबसूरती और ताजगी के लिए धूप हमेशा जरूरी नहीं होती. स्नेक प्लांट, मनी प्लांट, पीस लिली और स्पाइडर प्लांट जैसे इंडोर पौधे कम रोशनी में भी पनपते हैं. ये न केवल हवा को शुद्ध करते हैं बल्कि घर में पॉजिटिव एनर्जी भी बढ़ाते हैं. इनकी देखभाल आसान है और ये अपार्टमेंट या ऑफिस के लिए परफेक्ट चॉइस माने जाते हैं.

 घर में ताजगी और हरियाली के लिए बेस्ट पौधे

इनडोर लो-लाइट पौधे उन लोगों के लिए आदर्श हैं जो व्यस्त रहते हैं और पौधों की ज्यादा देखभाल नहीं कर पाते. ये पौधे कम रोशनी में भी आसानी से पनप जाते हैं. इनके जरिए घर की हवा शुद्ध होती है और प्रदूषण का असर कम होता है. साथ ही, ये मानसिक शांति और तनाव कम करने में सहायक होते हैं. घर में इन पौधों की मौजूदगी से सकारात्मक ऊर्जा का वातावरण बनता है. फ्लैट्स, ऑफिस या वे घर जहां सीधी धूप नहीं आती, वहां ये पौधे सबसे बेहतर विकल्प साबित होते हैं.

 घर में ताजगी और हरियाली के लिए बेस्ट पौधे

आजकल शहरी जीवन में जगह और धूप की कमी आम समस्या है. ऐसे माहौल में इंडोर पौधे न सिर्फ घर की सुंदरता बढ़ाते हैं, बल्कि ताजगी और प्राकृतिक एहसास भी बनाए रखते हैं. इनकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि कुछ पौधों को सीधी धूप की जरूरत नहीं होती. वे कम रोशनी और छांव वाले कोनों में भी अच्छी तरह पनप जाते हैं. इस वजह से ये पौधे फ्लैट्स, ऑफिस और आधुनिक घरों के लिए बेहतरीन विकल्प माने जाते हैं.

 घर में ताजगी और हरियाली के लिए बेस्ट पौधे

स्नेक प्लांट सबसे लोकप्रिय इंडोर पौधों में से एक है क्योंकि इसे ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती. यह कम रोशनी और कम पानी में भी आसानी से पनप जाता है और लंबे समय तक हरा-भरा बना रहता है. इसकी सबसे खासियत यह है कि यह रात में भी ऑक्सीजन छोड़ता है, जबकि अधिकांश पौधे रात में ऑक्सीजन लेना शुरू कर देते हैं. इसी वजह से इसे बेडरूम में रखने के लिए सबसे बेहतर पौधों में माना जाता है. यह न सिर्फ हवा को शुद्ध करता है बल्कि नींद की गुणवत्ता और स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक असर डालता है.

 घर में ताजगी और हरियाली के लिए बेस्ट पौधे

जी.ज़ी. प्लांट इंडोर पौधों में बेहतरीन विकल्प माना जाता है क्योंकि यह बेहद कम रोशनी में भी अच्छी तरह बढ़ता है. इसकी मोटी और चमकदार पत्तियां घर के किसी भी कोने की शोभा बढ़ा देती हैं. यह पौधा हार्डी नेचर का होता है, इसलिए इसे ज्यादा पानी या देखभाल की आवश्यकता नहीं पड़ती. व्यस्त जीवनशैली वाले लोगों के लिए यह पौधा आदर्श है क्योंकि यह लंबे समय तक हरा-भरा बना रहता है और घर में ताजगी का एहसास कराता है.

 घर में ताजगी और हरियाली के लिए बेस्ट पौधे

मनी प्लांट लगभग हर घर में देखा जाता है. इसे छांव या हल्की रोशनी वाली जगह पर भी आसानी से लगाया जा सकता है. यह पौधा हवा से टॉक्सिन्स को दूर करता है और वास्तु शास्त्र में इसे धन और सौभाग्य का प्रतीक माना गया है. इसे पानी की बोतल, गमले या दीवार पर लटकाकर भी लगाया जा सकता है.

 घर में ताजगी और हरियाली के लिए बेस्ट पौधे

पीस लिली कम रोशनी में भी अपने आकर्षक सफेद फूल खिलाती है. यह पौधा घर की सुंदरता बढ़ाने के साथ-साथ हवा में मौजूद हानिकारक गैसों और धूल-कणों को भी सोख लेता है. इसे नमी पसंद होती है, इसलिए समय-समय पर पानी का छिड़काव करते रहना चाहिए.

 घर में ताजगी और हरियाली के लिए बेस्ट पौधे

स्पाइडर प्लांट घर की हवा को शुद्ध करने के लिए मशहूर है. यह पौधा वातावरण से हानिकारक तत्वों को सोखकर घर को ताज़गी और सेहतमंद माहौल देता है. यह छांव में भी आसानी से बढ़ता है और हैंगिंग बास्केट में लगाने पर बेहद खूबसूरत दिखता है.

 घर में ताजगी और हरियाली के लिए बेस्ट पौधे

फिलोडेंड्रॉन की बेलनुमा पत्तियां घर के कॉर्नर या टेबल पर बेहद आकर्षक लगती हैं. वहीं एरेका पाम हॉल या लिविंग रूम की शोभा बढ़ाने के लिए उत्तम माना जाता है. दोनों ही पौधे बिना सीधी धूप के अच्छी तरह बढ़ते हैं और घर को प्राकृतिक लुक प्रदान करते हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

September 19, 2025, 08:38 IST

homelifestyle

कभी नहीं मुरझाएंगे, घर में पॉजिटिव एनर्जी भी बढ़ाते हैं ये खास पौधे

Read Full Article at Source