अब कुरुक्षेत्र में एनकाउंटर, बदमाशों-पुलिस में धांय-धांय, 2 शूटरों को लगी गोली

1 hour ago

Last Updated:September 19, 2025, 07:52 IST

कुरुक्षेत्र के प्रतापगढ़ गांव में STF और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, राजीव और राहुल घायल हुए, LNJP अस्पताल में भर्ती, दोनों ने चैतन्य आईलेट्स सेंटर पर फायरिंग की थी.

अब कुरुक्षेत्र में एनकाउंटर, बदमाशों-पुलिस में धांय-धांय, 2 शूटरों को लगी गोलीहरियाणा में गुरुवार रात को कुरुक्षेत्र और गुरुग्राम में एनकाउंटर हुए हैं.

कुरुक्षेत्र.   हरियाणा में गुरुवार रात को कुरुक्षेत्र और गुरुग्राम में एनकाउंटर हुए हैं. कुरुक्षेत्र के गांव प्रतापगढ़ के समीप बदमाशों और एसटीएफ में दोनों तरफ से 15 से 20 राउंड फायरिंग की हुई औऱ इसमें आईलेट्स सेंटर पर फायरिंग के दो आरोपी घायल हुए हैं, जिन्हें घायल हालत में एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती किया गया है.

जानकारी के अनुसार, हरियाणा के कुरुक्षेत्र में दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे-44 के पास प्रतापगढ़ गांव के लिंक रोड पर स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की टीम और 2 बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई. STF करनाल और अंबाला टीम की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों की टांगों में गोली लगी और टीम ने तुरंत दोनों को दबोच लिया. टीम दोनों बदमाशों को कुरुक्षेत्र के LNJP अस्पताल लेकर पहुंची. उनकी पहचान राजीव (19) और राहुल (19) के रूप में हुई. दोनों बदमाश कैथल के पीडल गांव के रहने वाले हैं.

12 सितंबर को चलाई थी गोलियां

दोनों बदमाशों ने 12 सितंबर को दिन दहाड़े नए बस स्टैंड के पास चैतन्य आईलेट्स पर 4 राउंड फायर किए थे. इसमें सेंटर का फ्रंट शीशा चकनाचूर हाे गया था. गनीमत रही इसमें हताहत नहीं हुआ, क्योंकि उस समय सेंटर में करीब 150 बच्चे पढ़ रहे थे. घटना के बाद दोनों आरोपी बिना नंबर की बाइक पर भागे थे.

एसटीएफ के DSP अमन कुमार ने बताया कि उनकी करनाल और अंबाला की टीमें आईलेट्स सेंटर पर फायरिंग करने वाले बदमाशों की तलाश कर रही थी. इस दौरान उनके इनफॉर्मेशन मिली कि दोनों बदमाश नेशनल हाईवे-44 के पास प्रतापगढ़ गांव के लिंक रोड पर बैठे हुए हैं. दोनों टीम मौके पर पहुंच गई.

पूछताछ के बाद क्लियर होगा-DSP

डीएसपी ने बताया कि टीम को देखते ही बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी. आरोपी फायरिंग करते हुए पैदल भागने लगे. टीम ने उनको सरेंडर करने की चेतावनी दी, लेकिन उन्होंने दोबारा फायरिंग की. इसके बाद टीम ने जवाबी कार्रवाई की. वे किस गैंग से जुड़े हैं, उसकी जांच की जा रही है. पूछताछ के बाद क्लियर होगा.

Vinod Kumar Katwal

Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें

Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...

और पढ़ें

Location :

Kurukshetra,Haryana

First Published :

September 19, 2025, 07:52 IST

homeharyana

अब कुरुक्षेत्र में एनकाउंटर, बदमाशों-पुलिस में धांय-धांय, 2 शूटरों को लगी गोली

Read Full Article at Source