iPhone 17 के लिए गजब दीवानगी, रात से ही लंबी कतारें, मुंबई में मारा-मारी

1 hour ago

Live now

Last Updated:September 19, 2025, 08:19 IST

Apple iPhone 17 Sale in India Live: भारत में iPhone 17 की बिक्री आज यानी 19 सितंबर 2025 से शुरू हो गई. एप्पल के नए मॉडल अलग-अलग स्टोर्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हो गए हैं. एप्पल के iPhone 17 के लिए गजब दी...और पढ़ें

iPhone 17 के लिए गजब दीवानगी, रात से ही लंबी कतारें, मुंबई में मारा-मारी

एप्पल के एप्पल के आई आज से बिक्री शुरू हो रही है. रात से ही लंबी कतारें हैं.आई आज से बिक्री शुरू हो रही है. रात से ही लंबी कतारें हैं.

iPhone 17 India Sale Today LIVE: आज से भारत में iPhone 17 सीरीज की बिक्री शुरू हो गई है. एप्पल के लेटेस्ट स्मार्टफोन iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और नया iPhone Air की डिमांड आसमान छू रही है. रात से ही दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और पुणे के एप्पल स्टोर्स के बाहर लंबी कतारें लग गई हैं. iPhone 17 सीरीज के दीवाुनों की रात से ही लाइन लगी हुई है. सभी स्टोर खुलने का इंतजार करते दिखे.. iPhone के लिए दीवानगी ऐसी है कि कई जगहों पर लाठी चार्ज की बी खबर है.

दरअसल, iPhone 17 की कीमत 82,900 रुपये से शुरू है. iPhone Air 1,19,900 रुपये में उपलब्ध है. Pro मॉडल 1,34,900 रुपये और Pro Max 1,49,900 रुपये के दाम पर बिक रहा है. सभी मॉडल्स में 256GB स्टोरेज बेस है. 48MP कैमरा, A19 चिप और ProMotion डिस्प्ले मुख्य फीचर्स हैं. प्री-ऑर्डर 12 सितंबर से शुरू हुए थे, लेकिन आज सुबह 8 बजे से स्टोर्स खुलते ही भीड़ उमड़ पड़ी. एप्पल स्टोर्स के अलावा अमेजन, फ्लिपकार्ट, रिलायंस डिजिटल और क्रोमा पर भी सेल शुरू है.

First Published :

September 19, 2025, 08:19 IST

homemobile-tech

iPhone 17 के लिए गजब दीवानगी, रात से ही लंबी कतारें, मुंबई में मारा-मारी

Read Full Article at Source