Last Updated:August 25, 2025, 11:15 IST
How to Success Dream11 Startup : 18 साल पहले हर्ष जैन और भावित सेठ ने जब अपने आइडिया को वेंचर्स के सामने पेश किया तो किसी ने भी उन पर भरोसा नहीं किया था. आखिरकार दोनों ने अपनी मेहनत से Dream11 को खड़ा किया, जो ...और पढ़ें

Dream11 Success Story : सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही Dream11 जैसी कंपनी का फैंटेसी गेम भी बंद हो गया. खबर ये भी आई है कि Dream11 और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीससीआई) का नाता भी टूट गया है और अब यह कंपनी भारतीय क्रिकेट कंपनी को स्पांसर करना भी बंद कर चुकी है. देखने में तो यही लग रहा है कि Dream11 इस समय मुश्किलों से घिर चुकी है, लेकिन जिस कंपनी की नींव ही मुश्किलों और चुनौतियों पर रखी गई है, वह निश्चित रूप से अपने कारोबार को खड़ा करने का रास्ता निकाल ही लेगी.
Dream11 को बनाने वाले कोई कारोबारी नहीं था, बल्कि आईआईटी के 2 छात्रों ने मिलकर इसकी नींव रखी थी. हर्ष जैन और भावित सेठ ने जब अपने इस आइडिया को फंडिंग के लिए लोगों के सामने रखा तो उन्हें 150 बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा. दोनों जहां भी जाते, उनके आइडिया में पैसे लगाने को कोई तैयार नहीं होता. बावजूद इसके दोनों ने हार नहीं मानी और साल 2008 में Dream11 नाम से एक फैंटेसी गेम खेलने वाला ऐप लॉन्च कर दिया. आज इस स्टार्टअप का मार्केट कैपिटल करीब 70 हजार करोड़ रुपये के आसपास है. दोनों ने आईआईटी बॉम्बे से एकसाथ पढ़ाई की थी.
क्या करती है हर्ष जैन की फैमिली
Dream11 के को-फाउंडर और मुख्य प्रवर्तन अधिकारी (सीईओ) हर्ष जैन ने पेनसिलवेनिया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन के बाद कोलंबिया बिजनेस स्कूल से एमबीए किया है. Dream11 बनाने से पहले जैन ने सोशल मीडिया एजेंसी रेड डिजिटल को लॉन्च किया था. हर्ष अभी इंडियन फैंटेसी स्पोर्ट फेडरेशन के अध्यक्ष भी हैं. हर्ष जैन जय कॉर्प लिमिटेड, अर्बन इन्फ्रा वेंचर कैपिटल लिमिटेड जैसी कंपनियों के चेयरमैन आनंद जैन के बेटे हैं. कंपनी के दूसरे को-फाउंडर और सीओओ भावित सेठ ने बोस्टन की बेंटले यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग करने के साथ हार्वर्ड से ई-कॉमर्स स्ट्रेटजी में डिप्लोमा किया है. Dream11 से पहले सेठ रेड डिजिटल के भी को-फाउंडर रहे थे. बाद में इस स्टार्टअप को Gozoop ने खरीद लिया था. आज Dream11 में करीब 1,000 कर्मचारी काम करते हैं.
2014 में मिला पहला निवेश
हर्ष और भावित के स्टार्टअप Dream11 को शुरू हुए 6 साल हो चुके थे, लेकिन उन्हें कोई निवेश नहीं मिला. आखिरकार साल 2014 में सीरीज 1 की फंडिंग मिली और कलारी कैपिटल व थिंक इनवेस्टमेंट ने पहली बार इसमें पैसे लगाए. इसके बाद जनवरी, 2016 में इन दोनों कंपनियों ने सीरीज बी की फंडिंग भी की और जनवरी, 2017 में कई निवेशकों से सीरीज सी की फंडिंग मिली. फिर सितंबर, 2018 में टेंसेंट ने 10 करोड़ डॉलर का निवेश किया, जबकि अप्रैल, 2019 में 6 करोड़ तो सितंबर, 2020 में 22.5 करोड़ डॉलर का निवेश मिला. मार्च, 2021 में इस स्टार्टअप को 40 करोड़ डॉलर का बड़ा निवेश मिला. इसी साल नवंबर में D1 Capital Partners, DST Global, Falcon Edge India, RedBird Capital Partners, Tiger Global Management जैसी कंपनियों ने इस स्टार्टअप में 84 करोड़ डॉलर का जबरदस्त निवेश किया.
आज किस मुकाम पर कंपनी
Dream11 को असली ग्रोथ साल 2020 से मिलनी शुरू हुई, जब इसे आईपीएल की स्पांसरशिप मिली. इसके बाद तो कंपनी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और मार्च, 2024 तक इसके पास करीब 22 करोड़ एक्टिव यूजर रहे. इसमें से 2.5 करोड़ तो रजिस्टर्ड यूजर थे. कंपनी मार्च, 2024 तक 40 हजार घंटे का लाइव कंटेंट पेश कर चुकी है. फिलहाल कंपनी के पास 29 से ज्यादा स्पोर्ट ब्रांड के पार्टनर हैं. यह स्टार्टअप फैंटेसी गेम वाला देश का पहला यूनिकॉर्न था.
कंपनी की कितनी कमाई
Dream11 के मुनाफे और कमाई की बात करें तो 2023 वित्तवर्ष तक इसका ऑपरेशनल रेवेन्यू 6,384 करोड़ रुपये हो चुका था, जो 2022 के 3,841 करोड़ के मुकाबले करीब दोगुना है. कंपनी का शुद्ध मुनाफा भी सालाना आधार पर 32 फीसदी बढ़कर 188 करोड़ रुपये पहुंच गया है. हालांकि, कंपनी ने अभी तक वित्तवर्ष 2024 और 25 का रिजल्ट जारी नहीं किया है.
कई उपलब्धियों से कमाया नाम
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 25, 2025, 11:15 IST