16 दिन, 23 जिला और 1300 KM का सफर, राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा की डिटेल

3 days ago

Last Updated:August 17, 2025, 08:02 IST

Rahul Gandhi Voter Adhikar Yatra राहुल गांधी 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान बिहार में 16 दिन और 12 रात गुजारेंगे. आज (16 अगस्त) सासाराम से शुरू होकर 1 सितंबर को पटना में समाप्त होगी. यह यात्रा 23 से 30 जिलों से ...और पढ़ें

16 दिन,  23 जिला और 1300 KM का सफर, राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा की डिटेलराहुल गांधी वोटर अधिकार यात्रा के तहत बिहार में 26 दन रहेंगे.

पटना. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ आज सासाराम से शुरू होकर 1 सितंबर को पटना में समाप्त होगी. यह यात्रा 16 दिनों में 23 से 30 जिलों को कवर करेगी जिसमें 31 अगस्त को एक दिन का ब्रेक शामिल है. इस यात्रा का उद्देश्य मतदाता सूची में कथित गड़बड़ियों, विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया और ‘वोट चोरी’ के खिलाफ जनजागरूकता फैलाना है. यह यात्रा लोकतंत्र, संविधान और ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ के सिद्धांत की रक्षा के लिए एक जन आंदोलन के रूप में शुरू की गई है. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव इस यात्रा का नेतृत्व करेंगे और विभिन्न जिलों से होकर गुजरेंगे. इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव 1300 किलोमीटर का सफर तय करेंगे और विभिन्न जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इस यात्रा में कांग्रेस के साथ-साथ राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव, CPI, मुकेश सहनी की VIP और ‘इंडिया’ गठबंधन के अन्य नेता शामिल होंगे.

बता दें कि यह यात्रा आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के अतिरिक्त देश के अन्य प्रदेशों में होने वाले चुना में विपक्षी दलों के लिए एक मजबूत आधार तैयार कर सकती है, जिसका मकसद ‘वोट चोरी’ के मुद्दे पर जनता को एक करना और राजनीतिक समीकरण बदलना है. एक ओर जहां यात्रा के दौरान मतदाता सूची में गड़बड़ियों को उजागर करने से मतदाता सूची में सुधार का मामला मुद्दा बन सकता है, वहीं जानकार कहते हैं कि राहुल गांधी की बिहार यात्रा विपक्षी दलों को मजबूत बनाने में मदद कर सकती है. वोटर अधिकार यात्रा एक महत्वपूर्ण कदम है जो विपक्षी दलों की एकता और मतदाता जागरूकता को बढ़ावा देने में मदद कर सकती है. आगे यात्रा का विस्तृत शेड्यूल दिया गया है और मिनट टू मिनट कार्यक्रम की डिटेल है.

राहुल गांधी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का शेड्यूल

17 अगस्त 2025: 11:30 बजे सासाराम के रेलवे स्टेडियम में रैली के साथ यात्रा की शुरुआत.
दोपहर: राज विलास रिसॉर्ट में भोजन.
शाम 4:00 बजे डेहरी-ऑन-सोन बाजार, थाना चौक.
शाम 7:30 बजे औरंगाबाद के रमेश चौक में जनसभा.
रात्रि विश्राम बभंडीह खेल मैदान, कुटुम्बा (औरंगाबाद).

18 अगस्त 2025: औरंगाबाद, गया : सुबह 8:00 बजे देव रोड, अंबा, कुटुम्बा से यात्रा शुरू.
शाम 7:30 बजे खलीस पार्क, गया में जनसभा.
रात्रि विश्राम रसलपुर क्रिकेट मैदान, गया.

19 अगस्त 2025: नवादा, नालंदा, शेखपुरा : सुबह नवादा के वजीरगंज से यात्रा शुरू.
दोपहर में नालंदा. शाम में शेखपुरा में तीन मोहानी दुर्गा मंदिर.

20 अगस्त 2025: विश्राम इस दिन यात्रा में ब्रेक रहेगा (राजीव गांधी की जन्म तिथि के अवसर पर)

21 अगस्त 2025: लखीसराय, मुंगेर : सुबह शेखपुरा से यात्रा शुरू, लखीसराय होते हुए.
शाम: चंद्र बाग चौक, मुंगेर में जनसभा।

22 अगस्त 2025: सुबह मुंगेर से शुरू, सुल्तानगंज होते हुए.
शाम में भागलपुर में समापन.

23 अगस्त 2025: कटिहार: सुबह कुर्सेला चौक, बरारी, कटिहार से शुरू.
शाम में कटिहार में समापन.

24 अगस्त 2025: पूर्णिया, अररिया : सुबह में खुश्कीबाग, कटिहार से पूर्णिया.
शाम में नरपतगंज, अररिया में समापन.

25 अगस्त 2025: विश्राम इस दिन यात्रा में ब्रेक रहेगा.

26 अगस्त 2025: सुपौल, मधुबनी : सुबह हुसैन चौक, सुपौल से शुरू.
शाम में मधुबनी में समापन.

27 अगस्त 2025: दरभंगा, मुजफ्फरपुर: सुबह गंगवारा महावीर स्थान, दरभंगा से शुरू.
शाम में मुजफ्फरपुर.

28 अगस्त 2025: सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण : रीगा रोड, सीतामढ़ी से शुरू.
शाम में पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) में समापन।

29 अगस्त 2025: पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान: सुबह हरिवाटिका गांधी चौक, बेतिया (पश्चिमी चंपारण) से शुरू.
दोपहर: गोपालगंज.
शाम में सीवान में समापन.

30 अगस्त 2025: छपरा, आरा: सुबह में एकमा चौक, छपरा से शुरू.
शाम: वीर कुंवर सिंह पार्क, आरा में जनसभा.

31 अगस्त 2025: विश्राम-इस दिन यात्रा में ब्रेक रहेगा.

1 सितंबर 2025: पटना के गांधी मैदान में विशाल रैली के साथ यात्रा का समापन.

रैली में ‘इंडिया’ गठबंधन के राष्ट्रीय स्तर के नेता होंगे शामिल

वोटर अधिकार यात्रा में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव जैसे नेता साथ में नजर आएंगे. इसके बाद पटना में 1 सितंबर को समापन में इंडिया गठबंधन के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के शामिल होने का कार्यक्रम तय किया गया है ऐसे में इससे विपक्षी दलों के बीच एकजुटता का संदेश जाएगा. चूंकि यात्रा का उद्देश्य मतदाताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है, ताकि वे अपने मताधिकार का सही तरीके से उपयोग कर सकें. वहीं, यह यात्रा बीजेपी के खिलाफ एक मोर्चा बनाने के उद्देश्य से भी शुरू की गई है जिसमें कांग्रेस और राजद जैसे दल एकजुट होकर बीजेपी के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे.

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

August 17, 2025, 08:02 IST

homebihar

16 दिन, 23 जिला और 1300 KM का सफर, राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा की डिटेल

Read Full Article at Source