17 का फॉर्मूला 27 में फिट... बीजेपी ने बना लिया यूपी विजय का फुलप्रूफ प्लान

3 days ago

Last Updated:August 17, 2025, 11:18 IST

BJP UP Chunav Plan: उत्तर प्रदेश में दो साल बाद होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. बीजेपी यहां 2017 के फॉर्मूले से एक बार फिर यूपी विजय की सोच रही है. जानें क्या है यह फॉर्मू...और पढ़ें

17 का फॉर्मूला 27 में फिट...  बीजेपी ने बना लिया यूपी विजय का फुलप्रूफ प्लानBJP ने 2027 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है.

उत्तर प्रदेश में वैसे तो विधानसभा चुनाव को दो साल का लंबा वक्त बचा है, लेकिन सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 2027 में होने वाले चुनाव के लिए अभी से प्लान बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. अगर यह प्लान अमल में लाया जाता है तो उत्तर प्रदेश की राजनीति में बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है.

दरअसल यूपी बीजेपी ने अपने विधायकों के कामकाज का एक विस्तृत सर्वे शुरू किया है, जिसके नतीजे आने के बाद कई मौजूदा चेहरों की छुट्टी लगभग तय मानी जा रही है. शुरुआती संकेत बताते हैं कि करीब 100 मौजूदा विधायकों के टिकट कट सकते हैं और 70–80 सीटों पर नए चेहरे उतारे जाएंगे. इस कदम के पीछे पार्टी का मकसद जनता की नाराजगी की काट और सत्ता में वापसी सुनिश्चित करना है.

लोकसभा रिजल्ट से ली सीख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने मिलकर एक ही लक्ष्य तय किया है- वह है 2027 में हर हाल में यूपी फतह… सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी मान चुकी है कि लोकसभा चुनाव में सीटों में भारी गिरावट का एक बड़ा कारण जनता की नाराजगी और विधायकों का नकारात्मक रवैया रहा. कई विधायकों पर आरोप लगे कि वे अपने क्षेत्र में सक्रिय नहीं रहते, छोटे-मोटे काम तक नहीं कराते, लोगों से अभद्र व्यवहार करते हैं और खनन या ठेकेदारी जैसे मामलों में गड़बड़ी में लिप्त रहते हैं.

तीन कैटेगरी में बांटे विधायक

बीजेपी के आंतरिक सर्वे में सभी विधायकों को तीन कैटेगरी में बांटा जा रहा है. इसमें ‘ए’ श्रेणी में वे नेता हैं, जो लोकप्रिय और जनता से जुड़े हुए माने जाते हैं. ‘बी’ में औसत प्रदर्शन करने वाले नेता, जबकि ‘सी’ में वे हैं, जिनकी छवि बेहद कमजोर है.

पार्टी की योजना है कि ‘सी’ श्रेणी के विधायकों के टिकट लगभग तय तौर पर काट दिए जाएंगे. यही नहीं, पार्टी की रणनीति यह भी है कि 160–180 सीटों पर बदलाव कर जनता के गुस्से को ठंडा किया जाए. इससे न सिर्फ एंटी-इंकंबेंसी कम होगी, बल्कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस जैसे विपक्षी दलों के लिए भी मैदान कठिन हो जाएगा.

2017 और 2022 में हिट रहा फॉर्मूला

बीजेपी ने यह प्रयोग पहले भी किया है. 2017 और 2022 के चुनाव में भी पार्टी ने कई मौजूदा विधायकों को किनारे कर नए चेहरों पर दांव लगाया था. इस फॉर्मूले ने पार्टी को फायदा भी पहुंचाया और असंतोष पार्टी के खिलाफ नहीं, बल्कि विधायकों तक सीमित रहा. यही वजह है कि पार्टी इस बार और बड़े पैमाने पर यह प्रयोग करने जा रही है.

राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि कांग्रेस या समाजवादी पार्टी की तुलना में बीजेपी ने टिकट वितरण को एक संस्थागत प्रक्रिया बना दिया है. यहां किसी विधायक को टिकट मिलने की गारंटी नहीं होती. पार्टी का संदेश साफ है कि संगठन व्यक्ति से बड़ा है और जनता की आवाज ही असली टिकट है.

जीतने की क्षमता ही असल पैमाना

विधायकों के बीच इस सर्वे को लेकर बेचैनी साफ दिख रही है. कई दो-टर्म वाले विधायक भी मानते हैं कि बीजेपी में मेहनत करने के बावजूद टिकट कटने का डर हमेशा बना रहता है. लेकिन पार्टी के रणनीतिकारों का कहना है कि जीतने की क्षमता ही अंतिम पैमाना है, और अगर नए चेहरे जनता को ज्यादा पसंद आते हैं तो बदलाव करने में नेतृत्व हिचकेगा नहीं.

2027 की तैयारी में बीजेपी न सिर्फ संगठन को चुस्त-दुरुस्त कर रही है, बल्कि सामाजिक समीकरणों को भी साधने की कवायद में है. विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक अगर जातीय समीकरणों पर खेलना चाहता है, तो बीजेपी नए चेहरों और व्यापक सामाजिक संतुलन के जरिए उनकी काट तैयार कर रही है.

यही वजह है कि राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा जोर पकड़ रही है कि बीजेपी का यह कदम यूपी की सियासत में सबसे बड़ा ‘टिकट कटवा अभियान’ साबित होगा. और अगर यह रणनीति सफल रही तो अखिलेश यादव और विपक्षी दल सिर्फ देखते रह जाएंगे, जबकि बीजेपी तीसरी बार सत्ता में वापसी कर इतिहास रचेगी.

Saad Omar

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

August 17, 2025, 11:18 IST

homeuttar-pradesh

17 का फॉर्मूला 27 में फिट... बीजेपी ने बना लिया यूपी विजय का फुलप्रूफ प्लान

Read Full Article at Source