20 की उम्र में मुखिया बनी और गढ़ दी नेतृत्व की नई परिभाषा, पीएम ने भेजा बुलावा

2 days ago

Last Updated:August 06, 2025, 16:59 IST

Gaya News: गया की 24 वर्षीय महिला मुखिया पूजा कुमारी, बिहार की सबसे युवा और दो बार निर्वाचित मुखिया हैं. उन्हें 15 अगस्त को लाल किले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का अवसर मिला है.

20 की उम्र में मुखिया बनी और गढ़ दी नेतृत्व की नई परिभाषा, पीएम ने भेजा बुलावागयाजी के गगरी पंचायत की महिला मुखिया पूजा कुमारी को पीएमओ से आया बुलावा

हाइलाइट्स

पूजा कुमारी 15 अगस्त को पीएम मोदी से मिलेंगी.गया की पूजा कुमारी बिहार की सबसे युवा मुखिया..पूजा कुमारी ने महिलाओं के उत्थान के लिए काम किया.

गया. बिहार के गया जी के कोच प्रखंड के गगरी पंचायत की 24 वर्षीय महिला मुखिया पूजा कुमारी बिहार की सबसे युवा और दो बार निर्वाचित मुखिया रही है. अब मुखिया पूजा कुमारी 15 अगस्त को लाल किले पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगी. यह अवसर न केवल उनके लिए बल्कि पूरे बिहार के लिए गौरवान्वित होने का होगा. पूजा कुमारी को पीएमओ का चिट्ठी आने के बाद वे और उनके पूरा परिवार के साथ साथ पूरा गांव में काफी खुशी का माहौल है.वहीं, पूजा कुमारी को गांव वाले बधाई और शुभकामनाएं भी दे रहे हैं.

मुखिया पूजा कुमारी ने अपने क्षेत्र में कई काम किए हैं, जिनकी काफी चर्चा होती रही है. खासकर महिलाओं के लिए काफी काम कर रही हैं. उनकी पंचायत को ‘मॉडल वूमेन फ्रेंडली’ पंचायत के रूप में भी सम्मानित किया गया है. इतनी कम उम्र में उन्होंने एक अलग पहचान बनाई और उन्हें कई पुरस्कार भी मिले हैं. लेकिन, अब दिल्ली से बुलावा मिलने के बाद पूजा कुमारी काफी खुश और गौरवंवित महसूस कर रही हैं. वह बताती हैं कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होना अत्यंत सुखद और सम्मान की बात है. यह अवसर मुझे अपने गांव पंचायत में किए गए अच्छे कार्यों, खासकर महिलाओं के उत्थान और आत्मनिर्माण के प्रदान किया गया है, इसके लिए मैं बहुत खुश और आभारी महसूस कर रही हूं.

बिहार का सबसे कम उम्र की महिला मुखिया है पूजा कुमारी, अपनी पंचायत में किया चौमुखी विकास, महिलाओं को किया सशक्त.

पूजा की लीडरशिप की तारीफ

बता दें कि पूजा कुमारी अपने 7500 मतदाताओं वाले पंचायत में अपने से दोगुनी और तिगुनी उम्र के प्रत्याशियों को हराकर राजनीति में मिसाल कायम की है. हालांकि, पहली बार 20 वर्ष की आयु में चुनाव जीतने के बाद उनकी सदस्यता उम्र विवाद में कोर्ट के तरफ से रद्द कर दी गई थी. लेकिन, फिर 2023 के उप चुनाव में वापसी कर दोबारा जीत हासिल की और नेतृत्व की नई परिभाषा गढ़ी.

15 अगस्त को पीएम मोदी से मिलेंगी

पूजा कुमारी जहानाबाद जिले के ओयना गांव के रहने वाली हैं. उनकी शादी 2019 में कोच प्रखंड के देवरा गांव के निवासी तपेश्वर यादव के पुत्र सुनील कुमार से हुई थी. उनके पति सुनील कुमार रेलवे में कार्यरत हैं. बता दें कि15 अगस्त को स्वतंत्रतता दिवस समारोह के लिए बिहार से 10 मुखिया को यह आमंत्रण मिला है जिनमें गया जी के दो पंचायत गरारी के मुखिया पूजा कुमारी और टेकारी प्रखंड के संडा पंचायत के मुखिया रामजी शर्मा को आमंत्रित दिया गया है.

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...

और पढ़ें

Location :

Gaya,Gaya,Bihar

First Published :

August 06, 2025, 16:55 IST

homebihar

20 की उम्र में मुखिया बनी और गढ़ दी नेतृत्व की नई परिभाषा, पीएम ने भेजा बुलावा

Read Full Article at Source