2018 की इस फिल्म में एक हीरो ने निभाए 45 अलग- अलग रोल, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

1 month ago

मलयालम अभिनेता जॉनसन जॉर्ज ने फिल्म 'आरणु ज्ञान' में 45 किरदार निभाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. 2018 में रिलीज हुई इस फिल्म में उन्होंने गांधी, जीसस और विवेकानंद जैसे विभिन्न किरदार निभाए थे.

News18IndiaLast Updated :March 9, 2025, 18:19 ISTEditor pictureWritten by
  Mohani Giri

01

कमल हासन एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कई इनोवेशन्स का बीड़ा उठाया है. उनकी तरह विक्रम ने भी कई भूमिकाएं निभाकर ध्यान आकर्षित किया है. कमल ने फिल्म 'दशावतारम' में 10 बुरे काम करके दर्शकों को डरा दिया था. ऐसा कहा जाता है कि अभी तक इस रिकॉर्ड को कोई नहीं तोड़ सका. हालांकि, ये सच नहीं है.

02

क्योंकि कमल हासन के भी आगे एक व्यक्ति है जिसने एक ही फिल्म में 45 बुरी चीजें डालकर दर्शकों को चौंका दिया है. क्या आप यकीन कर सकते हैं कि यह एक दक्षिण भारतीय फिल्म है?

03

वो मलयालम अभिनेता जॉनसन जॉर्ज हैं. उन्होंने एक ही फिल्म में 45 किरदार निभाकर प्रशंसकों को आश्चर्यचकित कर दिया है.

04

और उस फिल्म का नाम 'Aaranu Njan' है और ये 9 मार्च 2018 को रिलीज हुई थी. फिल्म को पीआर उन्नीकृष्णन ने निर्देशित किया था.

05

बॉक्स ऑफिस पर तो ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी लेकिन बाद में इसे जबरदस्त लोकप्रियता मिली. क्योंकि फिल्म का नाम गिनीज वर्ल्ड में दर्ज है.

06

Aaranu njan 2018-2025-03-b30da3ce85013028809ec416948f527d

फिल्म जॉनसन जॉर्ज के रिकॉर्ड तोड़ अभिनय के लिए जानी जाती है, जिसमें उन्होंने 45 अलग-अलग किरदार निभाए थे और इसी वजह से इसका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में है.

07

Aaranu njan 2018 (1)-2025-03-c6c074c401e10b17e0739a593951ba2b

इस फिल्म में जॉनसन ने गांधी, जीसस, विवेकानंद और दा विंची जैसे विभिन्न खलनायकों की भूमिका निभाई और अद्भुत अभिनय किया. जॉनसन ने इस 1 घंटे 47 मिनट की फिल्म में 45 किरदार निभाए थे.

08

Aaranu njan 2018 (2)-2025-03-c6548f73f74e3785a2047415dd62e472

फिल्म में जॉनसन के अलावा जयचंद्रन थगाझिकरन और मुहम्मद नीलांबूर ने भी अहम रोल प्ले किया है.

Read Full Article at Source