मलयालम अभिनेता जॉनसन जॉर्ज ने फिल्म 'आरणु ज्ञान' में 45 किरदार निभाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. 2018 में रिलीज हुई इस फिल्म में उन्होंने गांधी, जीसस और विवेकानंद जैसे विभिन्न किरदार निभाए थे.
News18IndiaLast Updated :March 9, 2025, 18:19 ISTMohani Giri
01

कमल हासन एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कई इनोवेशन्स का बीड़ा उठाया है. उनकी तरह विक्रम ने भी कई भूमिकाएं निभाकर ध्यान आकर्षित किया है. कमल ने फिल्म 'दशावतारम' में 10 बुरे काम करके दर्शकों को डरा दिया था. ऐसा कहा जाता है कि अभी तक इस रिकॉर्ड को कोई नहीं तोड़ सका. हालांकि, ये सच नहीं है.
02

क्योंकि कमल हासन के भी आगे एक व्यक्ति है जिसने एक ही फिल्म में 45 बुरी चीजें डालकर दर्शकों को चौंका दिया है. क्या आप यकीन कर सकते हैं कि यह एक दक्षिण भारतीय फिल्म है?
03

वो मलयालम अभिनेता जॉनसन जॉर्ज हैं. उन्होंने एक ही फिल्म में 45 किरदार निभाकर प्रशंसकों को आश्चर्यचकित कर दिया है.
04

और उस फिल्म का नाम 'Aaranu Njan' है और ये 9 मार्च 2018 को रिलीज हुई थी. फिल्म को पीआर उन्नीकृष्णन ने निर्देशित किया था.
05

बॉक्स ऑफिस पर तो ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी लेकिन बाद में इसे जबरदस्त लोकप्रियता मिली. क्योंकि फिल्म का नाम गिनीज वर्ल्ड में दर्ज है.
06

फिल्म जॉनसन जॉर्ज के रिकॉर्ड तोड़ अभिनय के लिए जानी जाती है, जिसमें उन्होंने 45 अलग-अलग किरदार निभाए थे और इसी वजह से इसका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में है.
07

इस फिल्म में जॉनसन ने गांधी, जीसस, विवेकानंद और दा विंची जैसे विभिन्न खलनायकों की भूमिका निभाई और अद्भुत अभिनय किया. जॉनसन ने इस 1 घंटे 47 मिनट की फिल्म में 45 किरदार निभाए थे.
08

फिल्म में जॉनसन के अलावा जयचंद्रन थगाझिकरन और मुहम्मद नीलांबूर ने भी अहम रोल प्ले किया है.