3 दिन की हिरासत में भेजी गई रान्या, हर रोज 30 मिनट के लिए वकील से मिल सकेगी

1 month ago

Last Updated:March 07, 2025, 19:41 IST

Ranya Rao Bail: कन्नड़ एक्ट्रेस और आईपीएस अधिकारी की बेटी रान्या राव की गिरफ्तारी की जांच में पता चला कि वह सोने की तस्करी नेटवर्क का हिस्सा थी और दुबई से बेंगलुरु तक सामान की तस्करी के लिए भारी कमीशन लेती थी.

3 दिन की हिरासत में भेजी गई रान्या, हर रोज 30 मिनट के लिए वकील से मिल सकेगी

रान्या राव को 10 मार्च तक डीआरआई की हिरासत में भेजा गया है.

कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को 10 मार्च तक डीआरआई की हिरासत में भेजा गया है. अदालत ने उन्हें हर दिन आधे घंटे के लिए अपने वकील से मिलने की अनुमति दी है. अदालत ने यह भी कहा कि रान्या को जरूरी चीजें जैसे खाना और बिस्तर उपलब्ध कराया जाए और पूछताछ के दौरान डीआरआई उनके साथ सख्ती न बरते.

Location :

Bangalore,Karnataka

First Published :

March 07, 2025, 19:41 IST

homenation

3 दिन की हिरासत में भेजी गई रान्या, हर रोज 30 मिनट के लिए वकील से मिल सकेगी

Read Full Article at Source