30 बार दुबई, बेल्ट, जैकेट और सोना ही सोना... रान्या राव तो गजब खिलाड़ी निकलीं

1 month ago

Last Updated:March 06, 2025, 11:19 IST

Ranya Rao News: कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को दुबई से सोना तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. अभी वह न्यायिक हिरासत में हैं. उन्होंने एक साल में 30 बार दुबई का दौरा किया और हर यात्रा में 12-13 लाख रुपये...और पढ़ें

30 बार दुबई, बेल्ट, जैकेट और सोना ही सोना... रान्या राव तो गजब खिलाड़ी निकलीं

कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव सोना तस्करी मामले में गिरफ्तार

Ranya Rao News: कन्नड़ फिल्मों की एक्ट्रेस रान्या राव के गोल्ड तस्करी मामले में बड़े खुलासे हो रहे हैं. रान्या राव को लेकर नया खुलासा यह है कि उन्होंने एक साल में 30 बार दुबई का दौरा किया. और वह भी सेम कपड़े में. मकसद सोने की तस्करी. जी हां, रान्या राव ने कथित तौर पर पिछले एक साल में 30 बार दुबई की यात्रा की. आरोप है कि वह हर ट्रिप में अपने साथ किलो के हिसाब से सोना लाती थीं.

रान्या राव को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दुबई से सोना तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इंडिया टुडे ने अपने सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि मामले की जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि रान्या राव को तस्करी किए गए सोने के प्रति किलोग्राम के लिए 1 लाख रुपये दिए गए थे.  रान्या राव ने कथित तौर पर हर ट्रिप पर में 12 से 13 किलो सोना लाते हुए लगभग 12-13 लाख रुपये कमाए.

रान्या राव कर्नाटक राज्य पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं. वह अपने शरीर पर सोना चिपकाकर लाती थी और बहुत आराम से सुरक्षा जांच से बच जाती थी. एक्ट्रेस रान्या राव ने गोल्ड की तस्करी के लिए बार-बार जैकेट और कमर बेल्ट का उपयोग किया. वह जैकेट और बेल्ट में ही सोना छिपाकर लाती थी.

रिपोर्टों के अनुसार, रान्या राव ने अपनी दुबई ट्रिप के दौरान सेम जैकेट और बेल्ट का इस्तेमाल किया. रान्या राव कथित तौर पर दुबई की अपनी बार-बार की ट्रिप के कारण अधिकारियों की नजर में थीं. उन्हें बुधवार को लौटते समय डीआरआई अधिकारियों ने तब रोका, जब वह एयरपोर्ट की सुरक्षा चेकिंग से एक कदम दूर थीं.

जांच के दौरान यह कन्फर्म हो गया कि रान्या राव दुबई से सोना लाती थीं. गिरफ्तारी के बाद डीआरआई अधिकारियों ने बेंगलुरु स्थित उनके घर पर छापेमारी की. इस दौरान 2.06 करोड़ रुपये की सोने की ज्वेलरी और 2.67 करोड़ रुपये नकद बरामद किए. अधिकारी मामले की आगे जांच कर रहे हैं और यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या वह किसी बड़े तस्करी गिरोह का हिस्सा थीं.

डीआरआई ने अपने बयान में कहा, ‘महिला यात्री को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के तहत संबंधित प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. हालांकि, जांच के दौरान रान्या राव ने दावा किया कि उन्हें सोना तस्करी करने के लिए ब्लैकमेल किया गया था.

वहीं, इस मामले से खुद को अलग करते हुए रान्या राव के आईपीएस पिता ने कहा कि उन्हें इन सब चीजों के बारे में कोई जानकारी नहीं है और उनके करियर में कोई काला धब्बा नहीं है. उन्होंने कहा, “जब मुझे मीडिया के माध्यम से इस तरह की घटना की जानकारी मिली, तो मैं भी हैरान और दुखी हो गया. मुझे इन सब चीजों के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. किसी भी अन्य पिता की तरह, मैं भी हैरान था. वह हमारे साथ नहीं रह रही है, वह अपने पति के साथ अलग रह रही है. उनके बीच कुछ पारिवारिक मुद्दों के कारण कुछ समस्या हो सकती है. खैर, कानून अपना काम करेगा, मेरे करियर में कोई काला धब्बा नहीं है. मैं और कुछ नहीं कहना चाहता.’

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

First Published :

March 06, 2025, 11:19 IST

homecrime

30 बार दुबई, बेल्ट, जैकेट और सोना ही सोना... रान्या राव तो गजब खिलाड़ी निकलीं

Read Full Article at Source