40000 टूरिस्ट, 25000 गाड़ियां...न्यू ईयर से पहले शिमला में जनसैलाब!

17 hours ago

Shimla Tourist: हिमाचल प्रदेश में लगातार सैलानियों की संख्या बढ़ने लगी है. शिमला और मनाली में टूरिस्ट पहुंच रहे हैं. नए साल से पहले ही शिमला और मनाली पैक होने लगे हैं.

News18 Himachal PradeshLast Updated :December 26, 2024, 11:47 ISTEditor pictureWritten by
  Vinod Kumar Katwal

01

news18

शिमला. हिमाचल प्रदेश में क्रिसमस मनाने के लिए बड़ी संख्या में सैलानी पहाड़ों की रानी शिमला पहुंचे थे. बुधवार को शिमला में रिज मैदान पर जनसैलाब देखने को मिला. इस दौरान जहां रिज मैदान पर तिल धरने की जगह नहीं थी. वहीं सड़कों पर भी गाड़ियां रेंगती नजर आई.

02

news18

दरअसल, हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और नया साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं. शिमला में होटल ऑक्युपैंसी अब 100 फीसदी के करीब पहुंच गई है.

03

news18

बुधवार को रिज मैदान पर पांव रखने की जगह नहीं थी. क्रिसमस सेलिब्रेट करने के लिए काफी टूरिस्ट पहुंचे थे.

04

newws18

जानकारी के अनुसार, बुधवार को शिमला की सड़कों पर गाड़ियों की लाइनें देखी गई और जगह जगह जाम लगा. शहर के तारादेवी से बाईपास तक गाड़ियों की कतारें नजर आईं और शहर में रेंगते हुए वाहन नजर आए.

05

news18

शिमला शहर के ढली, संजौली, 103 टनल, लक्कड़ बाजार, लिफ्ट, कार्ट रोड, ओल्ड बस स्टैंड जैसे इलाकों में जाम लग रहा है. शिमला पुलिस के जवान भी डटे हुए हैं. लेकिन वाहनों की संख्या अधिक होने से वह भी बेबस नजर आ रहे हैं. हालांकि, पुलिस के जवान पुरी मुस्तैदी के साथ डटे हुए हैं.

06

news18

शिमला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 24 दिसम्बर को शहर में 12556 वाहनों की आवाजाही हुई. इससमें 5863 वाहन बाहरी राज्यों से आए हैं.

07

news18

वहीं, 25 दिसंबर दो बजे तक शिमला में 6588 वाहनों की एंट्री दर्ज की गई थी, जिसमें 3218 वाहन बाहरी राज्यों से थे. ऐसे में माना जा सकता है कि प्रदेश में दो दिन में 40 हजार के करीब सैलानियों ने दस्तक दी है.

08

news18

शिमला शहर में विंटर कार्निवल भी चल रहा है और इसे देखने भी स्थानीय लोगों के अलावा, सैलानी पहुंच रहे हैं.

09

news18

सबसे अहम बात है कि हिमाचल प्रदेश के शिमला में सोमवार और मंगलवार को बर्फबारी हुई थी. इस वजह से भी टूरिस्ट ने पहाड़ों का रुख किया है. बर्फबारी की चाह में सैलानी पहाड़ों की रानी में दौड़े चले आ रहे हैं.

10

news18

डीसी शिमला अनुपम कश्यप ने बताया कि टूरिस्ट और आम जनता के लिए पुलिस को तैनात किया गया है. वह सभी लोगों से अनुरोध करते हैं कि अवैध पार्किंग से लोग बचें, क्योंकि इससे ट्रैफिक बाधित हो सकता है और फिर इसका असर पूरे शहर पर पड़ता है. डीसी ने लोगों से अपील की कि वह पुलिस की सलाह का पालन करें.

Read Full Article at Source